[10+ तरीके] Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2024

दोस्तों आजके इस आर्टिकल में हम बात करने वाले है कि Blogging Se Paise Kaise Kamaye अगर आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye यह जानना है तो यह आर्टिकल पुरा पढे क्युकी इस आर्टिकल में आपको इसके बारे में बताने वाला हूं

Blogging आजके समय का सबसे बड़ा जरिया बन गया है Online Paise Kamane Ka दुनिया में लाखों लोग आजके समय में Blogging कर रहे हैं और Blogging करके कई तरीकों से पैसे कमा रहे लेकिन जो

नए Blogger है उन्हें यह लगता है कि Blogging से पैसे कमाने का एक ही तरीका है Google AdSense और जब उनको Google AdSense का Approval नहीं मिलता है तो वो Blogging छोड़ देते है लेकिन उन्हें यह नहीं पता है कि Blogging से पैसे कमाने के कई तरीके हैं Google AdSense के अलावा भी तो चलिए जानते है Blog Se Paise Kaise Kamaye

लेकिन अगर आप Paise Kaise Kamaye यह Search करके इस पोस्ट पर आए हैं और आपको Blogging के बारे में कुछ नहीं पता है तो आप Blogging Kya Hai नीचे लिखा हुआ पढे और अगर पता है तो आप सिंधे नीचे जाके Blogging Se Paise Kaise Kamaye इनके तरीके जान सकते है

Blogging Kya Hai

Blogging का मतलब है कि Blog के ऊपर आर्टिकल लिखकर जानकारी देना अगर आपको अभी समझ नहीं आया है तो मे आपको आसान शब्दों में समझाता हूं

आप यह आर्टिकल जिस Website पर पढ रहे वो एक Blog है और आप जो Blogging Kya Hai या Blog Se Paise Kaise Kamaye वो पढ रहे हैं वो जानकारी मेने लिखी है में Blogging करता हूं

अब आप भी सोच रहे होंगे कि हम Blogging कैसे करें तो मैं आपको बतादु की Blogging करने के लिए आपको Blog बनाना होगा आप Blog Blogger और WordPress दोनों पर बना सकते है

आप को Blog कैसे बनाएं और Blogger और WordPress दोनों में से कोन से Platform पर बनाएं यह जानने के लिए

यह पोस्ट जरूर पढ़े :-

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

Blogging Se Paise Kaise Kamaye

मेने यहां Blogging से पैसे कमाने के 10+ तरीके बताए हैं

1. Google AdSense

Google AdSense Blogging से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है ज्यादा तर Blogger Google AdSense को ही Use करते है Blogging से पैसे कमाने के लिए

Google Adsense दुनिया का सबसे बड़ा Online Advertising Network है जो Blogger को अपने Blog पर Ads लगाने के पैसे देता है

Google AdSense जितने पैसे Advertisement कराने वाली कंपनी से लेता है उनमें से सिर्फ 60% पैसे वो Publishers को देता है यानी जो Adsense की Ads लगाता है उन्हें और बाकी के 40% पैसे वो अपने पास रखता है

लेकिन आपको अपने Blog पर Ads लगाने के लिए सबसे पहले आपको AdSense का Approval लेना होगा अपने Blog के लिए यदि आपको जल्द ही अपने Blog के लिए AdSense का Approval चाहिए तो आप हमारा

यह पोस्ट जरूर पढ़े :-

2. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing यानि कि किसी कंपनी के Product को sell कराना और उस कंपनी के Product को sell कराने के बदले आपको वो कंपनी commission देंगी

Example :-

Amazon का कोई Product है जो आप बिकवा ते है तो आपको Amazon Commission देगा

आप Blogging से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप Google AdSense के साथ Affiliate Marketing का भी इस्तेमाल करे

आपको Affiliate Marketing के द्वारा अपने Blog से ज्यादा पैसे कमाने है तो आप यह Example पढे

Example :-

अगर आपको Blog Health Topic के ऊपर है और आप Health के ऊपर आर्टिकल लिखते हैं और Health कि Trips बताते है तो आपको Amazon, Flipkart से Health के Related जो Product है उसकी Affiliate Link आपको अपने आर्टिकल में देनी है जिससे अगर कोई User उस Link से वो Product खरीदता है तो आपको Commission मिलेगा

आपको Affiliate Marketing के लिए Amazon, Flipkart etc. कंपनी के Affiliate Program Join करने है

आपको अपने Blog के Nich से मिलता जुलता Affiliate Program Join करना है

अगर आपका Blog Amazon, Flipkart, Sanpdeal पर जो Product बिकते हैं उनके ऊपर Blog है तो आपको Amazon, Flipkart, Sanpdeal के Affiliate Program Join करने हैं

और अगर आपको Blog Blogging Nich के ऊपर है तो आप Hosting, SEO Tool बेच सकते है

Hosting Affiliate Network

SEO Tool Affiliate

Domain Provider Affiliate Network

3. Other Ads Network Use करके

अगर आपको Adsense का Approval नहीं मिलता है तो आप इन Ads Network का इस्तेमाल कर सकते हैं

यह भी Google AdSense की तरह ही Advertising Network है

Other Ads Network

Media.net :- Media.net Adsense के जैसे ही Ads आपके Blog पर दिखाएगा लेकिन इसका Approval लेने के लिए आपके Blog पर ज्यादा English Content और ज्यादा Traffic UK और US से होना चाहिए

Infolinks :- यह Link Ads Provide करती है Link Ads यानी जो आपको इस पोस्ट के शुरुआत में Orange Color के text दिखाई दे रहे वो Link Ads है

लेकिन मेने जो Link Ads लगाया है वो Google AdSense से लगाया है

4. Sponsor Post/Review & Ads

अगर आपको Blog अच्छा है और आपके Blog की Ranking भी अच्छी है तो आपको Sponsor Post/Review या Ads मिल सकती है

आपके Sponsor Post/Review & Ads से पैसे कमाने है तो नीचे दिए गए 5 खासियत होनी चाहिए आपके Blog में

  • आपको Blog 6 Month पुराना होना चाहिए
  • Blog पर रोज के 5000+ Traffic आता होना चाहिए
  • Blog का DA PA कम-से-कम 20 के ऊपर होना चाहिए
  • Blog का Sepm Score(SS) 5% से कम होना चाहिए
  • Blog कि Alexa Rank 100000 से कम ही होनी चाहिए

आपके Blog में ऊपर बताई सभी खासियत है तो कोई कंपनी आपके Blog पर Sponsor Post या Sponsor Review लिखकर आपको देगी और उसको आपको अपने Blog पर Publish करना है या Sponsor Ads यानी Banner लगाने को कहेंगी

5. Start Service

आपके पास किसी Topic के ऊपर अच्छा Knowledge है तो आप उसकी Service Start कर सकते है

आप जो चाहें वो Service Start कर सकते हैं जैसे कि

  • Website का SEO करना
  • Website Rank करना
  • High Quality Keyword ढुंढ कर देना
  • किसी Particular Keyword पर पोस्ट Rank कराके देना
  • Website Develop करके देना
  • Backlink बनाकर देना
  • Domain ढुंढ कर देना

etc. आप जो चाहें वो Service Start कर सकते हैं

अपनी Service बिकवाने के लिए आपको अपने Blog के द्वारा promote करना है आप जो service बेचना चाहते हैं उसके ऊपर आप पोस्ट लिखकर या page बना कर या फिर Banner बना कर उसे अपने Blog पर promote कर सकते हैं

जिससे अगर किसी को आपसे वो काम कराना होगा तो वो आपको पैसे देकर वो आपसे काम करेगा

बहुत से Blogger अपने Blog पर Service Provide करते है और वो पैसे कमाते है

6. Guest Post से

सबसे पहले तो आपको अपने Blog पर Guest Post करने की सुविधा उपलब्ध करनी है उसके बाद आपको Page बनाकर लिखना है कि आप कोन कोन से Topic पर Guest Post लेते हो, Maximum कितने Words का आर्टिकल होना चाहिए, वो सब और

उसके बाद आपको लिखना है कि आप Guest Post Publish करने के कितने पैसे लेंगे और आप Guest Post करने वाले की Website कि एक Do-follow Backlink देगे यह सब लिखना है

Guest Post से पैसे कमाना थोडा मुश्किल है क्युकी ऐसी बहुत सी Website है जो Free Guest Post करने की सुविधा देती है

लेकिन अगर आपके Blog में नीचे दिए गए खासियत है तो आप Guest Post कराकर पैसे कमा सकते है

  • Blog पर रोज के 20000+ Traffic आता होना चाहिए
  • Blog का DA PA कम-से-कम 35 या 35+ के ऊपर होना चाहिए
  • Blog का Sepm Score(SS) 1% होना चाहिए
  • Blog कि Alexa Rank 70000 से कम ही होनी चाहिए

अगर आप Free Guest Post भी लेते हैं तो भी आपका ही फायदा है क्युकी इससे आपको आर्टिकल लिखना नहीं पड़ेगा बल्कि जिसको आपके Blog पर Guest Post करनी है वो आपको आर्टिकल लिखकर देगा और इसके बदले बस आपको उसको एक Do-follow Backlink देनी है

7. Course बेच कर

आप अपना Course भी बेच सकते है अपने Blog के माध्यम से

अगर आपको किसी चीज का Knowledge है तो उसपर आप Videos बनाकर Course बना सकते है और उसे आपको Udemy या Skillshare पर डालकर बेच सकते है

अब बात करते हैं कि कैसे आप Blog के द्वारा अपना Course बेच सकते है

आपको अपने Blog पर Course के बारे में लिखना है ओर बताना है कि आपने इस Course में किन किन Topic के बारे में बताया है, कितने Videos का Course है और कितने पैसे का उसके बाद आपको अपने Course को खरीदने की Link देनी है

या फिर आप अपने Course का Banner भी लगा सकते है

8. E-book बेचकर

आपके Blog पर दिनका 5000+ Traffic आता है तो आपको E-book लिखकर जरुर बेचनी चाहिए

आपको E-book आपके Blog के Nich के according हि लिखनी चाहिए

Example :-

अगर आपका Blog Health Nich के ऊपर है तो आपको अगर Health कि कुछ special trips आती है जिसके बारे में किसी Blogger ने नहीं लिखा है तो आप उस पर E-book लिख सकते है और बेच सकते हैं

आपको अपने Blog पर आपकी E-book के बारे में लिखना है और Banner लगाना है जिससे ज्यादा लोगों उसके बारे में जान सके और किसी को ख़रीदनी है तो वो खरीद सके

आप अपने E-book कि Price कम रखे क्युकी कम Price होगी तो ज्यादा लोगों उसे खरीदेंगे

Example :-

आपने अगर अपने E-book कि Price ₹50 रूपए रखी और अगर आपकी E-book Monthly में 100 भी बिकती है तो आपको ₹5000 रुपए Monthly कमा सकते है वोभी सिर्फ एक बार काम करके

और 1 Years में आप 5000*12 = 60000 कमा सकते है सिर्फ एक E-book लिखकर

9. Paid Promotion

आप अपने Blog पर किसी Website, YouTube Channel या App का Paid Promotion करके भी पैसे कमा सकते है

अगर आपके Blog में नीचे दि गई खासियत है तो कोई आपको पैसे देकर आपसे आपके Blog पर अपनी Website या Blog का Promotion कराएगा

  • Blog पर रोज के 5000+ Traffic आता होना चाहिए
  • Blog का DA PA कम-से-कम 20 के ऊपर होना चाहिए
  • Blog का Sepm Score(SS) 5% से कम होना चाहिए
  • Blog कि Alexa Rank 100000 से कम ही होनी चाहिए

और अगर आपके Blog पर दिन का 5000+ Traffic है तो कोई आपको पैसे देकर अपने YouTube Channel या App का Promotion कराएगा

आप सामने से भी किसी Website, YouTube Channel या App के Owner से कह सकते है कि अगर आप मुझे इतने पैसे देंगे तो मे अपने Blog के द्वारा आपके Website या YouTube Channel या App का Promotion करुंगा

आपको हमेशा जिनकी New Website या New YouTube Channel या जिसने अभी अभी App Publish  किया हो उसके Owner से बात करके अपने Blog उनका Paid Promotion करना चाहिए

10. PPD Network का इस्तेमाल करके

PPD का मतलब है कि Pay Per Download यानी की प्रत्येक Download के पैसे आपको मिलते है

PPD Network से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना है

  • सबसे पहले तो आपको PPD Network कि Website पर अपना Account बनाना है मेने नीचे कुछ PPD Network Website के नाम बताएं जिसको आप इन्टरनेट पर Search करके उसकी Website पर जा सकते हैं

PPD Network Website Name

  • OpenLoad
  • Fileice
  • Indicash
  • Userscloud
  • Uploadocean
  • ShareCash
  • FileBucks
  • उसके बाद आपको जो File Upload करनी है आप इस पर Upload कर सकते है जैसे कि PDF, Document, Softaware, Photo, Video, App etc.
  • File Upload करते ही आपको उस File को Download करने की Link मिल जाएगी उसे आपको अपने पोस्ट में देनी है
  • जब कोई उस Link पर Click करके File Download करने की कोशिश करेगा तो उसको Advertisement दिखाई देंगी या Survey दिखाई देगा उसको पुरा करना होगा उसके बाद ही वो File Download कर सकेंगा

जब कोई Advertisement देखता है या Survey पुरा करता है तो आपको पैसे मिलते है

11. URL Shortener

अगर आप अपने Blog पर किसी File के Download करने की Link या कोई अन्य Link देते हैं तो आप उसको URL Shortener Website पर। Short करके अपने Blog पर दे

जिससे कोई अगर उस Link पर Click करेगा तो उसको Advertisement दिखाई देंगी या Survey दिखाई देगा उसको पुरा करना होगा उसके बाद ही वो आपने जिस Link को आपने Short किया था उस पर Redirect होगा

जब कोई Advertisement देखता है या Survey पुरा करता है तो आपको पैसे मिलते है

URL Shortener Website

  • Stdurl.com
  • shorte.st
  • clkim.com
  • za.gl
  • Adf.ly
  • Linkbucks.com

📢खास बात :- URL Shortener Website पर आप कभी भी PPD Network ने जो URL आपको File Download करने की दि है वो या Affiliate Link को कभी URL Shortener Website से Short न करें अगर आप वो Link Short करते हैं तो आपका जिस Website का PPD Network Use कर रहे थे उसपर आपका Account बंद हो जाएगा या आप जिस Website का Affiliate Program Use कर रहे थे उसपर आपका Account बंद हो जाएगा और आपके Account में जितने पैसे थे वो भी आपको नहीं मिलेगे

यह जरूर पढ़े :-

आप अगर अपने घर बैठे पैसे कमाना है तो यह पोस्ट पढे

Blog Se Paise Kaise Kamaye

मुझे आशा है कि आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि Blog Se Paise Kaise Kamaye

14 thoughts on “[10+ तरीके] Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2024”

  1. Sir , mera interest adult hindi story me hai like antarvasna website. Mera passion sirf adult story writing me hai kya me adult blogs se earning kar sakta hu. Please guide and help.

    Reply

Leave a Comment