आपने Instagram का नाम तो सुना ही होगा और शायद आप Instagram App को Use भी करते ही होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि आप Instagram से पैसे भी कमा सकते है यदि नहीं तो कोई बात नहीं आज हम आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2024 इसके बारे में बताने वाले है
आपने इंस्टाग्राम का नाम तो सुना ही होगा जो एक बहुत ही बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जिसके App को Play Store में 1 बिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है जिस पर रोजाना कई मिलियन यूजर एक्टिव होते है
जो अपने फोटोज और वीडियोस इंस्टाग्राम पर अपलोड करते है और लोगो के साथ शेयर करते है लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है की इंस्टाग्राम से पैसे भी कमाए जाते है अगर आपको भी नहीं पता है तो कोई बात नहीं आप यह पोस्ट लास्ट तक पढ़े आपको पता चल जायेगा की Instagram Se Paise Kaise Kamaye In Hindi के बारे में
अनुक्रम
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024
दोस्तों इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे से ग्रो करना होगा और जब तक आपका इंस्टाग्राम अकाउंट अच्छे से ग्रो नहीं होगा तब तक आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में Followers नहीं बढ़ेंगे और आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की अच्छी Engagement भी नहीं होगी जिससे आप इंस्टाग्राम से अच्छे पैसे नहीं कमा पाएंगे
आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करने के लिए नीचे दिए गई चीजे करे
Choose A Niche
आपको सबसे पहले अपने इंटरेस्ट के अनुसार अपनी Niche को Select करके उस पर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना है आपको ऐसे ही किसी भी Niche में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं बना है और
आपको अपने इंटरेस्ट के अनुसार किसी भी एक Niche में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना है और Niche यानि आपको किसी भी एक विषय पर अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना है जैसे की Facts, Stock Market .etc लेकिन आप Niche Select करते समय एक बात का ध्यान जरू रखे की आपने जो Niche Select की है उसमे हमने नीचे जो इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए के तरीके बताये है वो काम कर रहे है या नहीं
Niche Select करने के बाद आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का अच्छा सा नाम रखना है और उसका Bio भी अच्छे से लिखना है इसके बाद आपको
Post Frequency
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का अच्छा नाम और Bio लिखने के बाद आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करने के लिए रोजाना मिनिमम 2 से 3 पोस्ट करनी है और जब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट अच्छे से ग्रो हो जाये तब आप रोज की 1 या 2 पोस्ट करेंगे तो भी चलेगा लेकिन शुरुआत आत में आपको दिन की 2 से 3 पोस्ट रोज की करनी है और
कोई भी दिन ऐसा नहीं होना चाहिए की जिस दिन आपने कोई पोस्ट ना की हो क्योकि ऐसा करने से आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की Reach कम हो जाएगी
Reels
Instagram का यह नया Facture बहुत ही कमाल का है और इसके बारे में आपको भी जरुर पता होगा
आप Instagram में Reels दाल कर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत ही अच्छी Reach ला सकते है और Instagram Reels Video बहुत जल्द Viral होते है जिससे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर Followers भी बहुत जल्द बढ़ेगे
आपको अपने Niche के अकोडिंग दिन की एक Reels Video अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में जरुर डालनी चाहिए जिससे आपको इंस्टाग्राम अकाउंट बहुत जल्द ग्रो होगा
Stories
आपको Post और Reels के साथ साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में रोज की 2 से 3 Stories भी डालनी है क्योकि Followers Stories से ज्यादा इनक्रीस होते है और
आप Stories की Reach बढ़ाने के लिए Hashtags का इस्तेमाल कर सकते है
Engagement
अगर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की Engagement बढ़ानी है तो आप Post, Reels Video और Stories डालते समय Hashtags का जरुर इस्तेमाल करे जिससे आपकी Engagement बढे क्योकि
बहुत से लोग अपने Post, Reels Video और Stories में Hashtags का इस्तेमाल नहीं करते और यदि करते है तो सभी Post, Reels Video और Stories में एक जैसे ही Hashtags का इस्तेमाल करते है जिससे उनके इंस्टाग्राम अकाउंट की Engagement नहीं बढती है
आप हमेशा सभी Post, Reels Video और Stories में अलग अलग Hashtags का इस्तेमाल करे उसके मतलब के अनुसार जिससे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की Engagement बढ़ेगी और Followers भी
Cross Promotion
आप शुरुआत में Cross Promotion करके भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो कर सकते है Cross Promotion हम एक उदाहरण से समजते है
उदाहरण :-
आपका एक Facts के संबधित पेज है और किसी दुसरे का भी आपके जैसा ही Facts के संबधित पेज है और आप दोनों के Followers भी ऑलमोस्ट सेम जैसे है तो
आपको दुसरे पेज के Owner से Contact करना है और उसे कहना है की आप उसके पेज पर अपना पोस्ट डालना चाहते है और बदले में वो भी आपके पेज पर उसका पोस्ट दाल सकता है इससे दोनों के इंस्टाग्राम अकाउंट ग्रो होगे क्योकि दोनों ने एक दुसरे को tag किया है इसलिए और इसको Cross Promotion कहते है
आप इस तरह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Followers और Engagement बढ़ा सकते है क्योकि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जितने ज्यादा Followers होगे आप उतने ही क्यादा पैसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कमा सकेंगे
आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के Followers बढ़ाने के लिए हमारी यह पोस्ट जरुर पढ़े :-
Instagram Se Paise Kaise Kamaye In Hindi
यहाँ पर आज हम आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 में इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकरी देंगे जिससे आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सके.
यहाँ पर मेने इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के 5+ तरीके बताये है जिसका इस्तेमाल करके आप इंस्टाग्राम से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है तो चलिए जानते है इन तरीको के बारे में
1. किसी के Account को Promote करके
जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे फोल्लोवेर्स हो जाएंगे तब आपको दुसरे इंस्टाग्राम अकाउंट के Owner आपसे Contact करंगे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट करने के लिए तब आप उनसे Promotion के लिए पैसे चार्ज कर सकते है
आप के इंस्टाग्राम अकाउंट पर जितने ज्याद फोल्लोवेर्स होगे आप उतने ही ज्यादा पैसे Promotion के लिए चार्ज कर सकेगे
2. Brand को Promote करके
दुनिया में ऐसे बहुत से Brand है जो अपने Product का प्रचार करने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया App का इस्तेमाल करते है और इनमें से सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया App इंस्टाग्राम है जिस पर बहुत ही ज्यादा Brand Promotion होता है और
Brand अपने Product का Promotion करने के लिए इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसे अकाउंट को चुनते है जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत ही ज्यादा Followers होते है उन्हें और
आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में उस Brand के Product का फोटो या फिर विडियो शेयर करना है जिसके लिए आपको वो Brand पैसे देगी
यह पैसे आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के Followers के आधार पर मिलेंगे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जितने ज्यादा Followers होंगे उतने ज्याद पैसे आपको मिलंगे
3. Affiliate Marketing करके
Affiliate Marketing बहुत ही अच्छा तरीका है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का इसके लिए आपको अच्छे Affiliate Marketing Site को Join करना पड़ेगा और
अपनी Affiliate Link से Product को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की मदद से प्रमोट करना पड़ेगा जैसे ही कोई आपकी Affiliate Link पर क्लिक करके उस Product को खरीद ता है तो आपको Commission मिलेगा
आप अपनी Affiliate Link को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के Bio में लगा सकते या फिर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10,000 से ज्याद Followers हो गये है तो आप अपनी Affiliate Link को इंस्टाग्राम अकाउंट के Stories के Swipe Up Future में भी लगा कर Product को प्रमोट कर सकते है
आप Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के Niche के According Affiliate Program को Join करके Product को प्रमोट करते है तो आप Affiliate Marketing से बहुत अच्छे पैस कमा सकते है
आप नीचे दी गई Site के Affiliate program को भी Join कर सकते है
- Amazon
- Flipkart
- ClickBank
- Sharesale
- Product Sell करके
4. Product Sell करके
आप चाहें तो अपने Product को भी इंस्टाग्राम की मदद से बेच सकते है इसमें आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोडक्ट के Photos और प्रोडक्ट के बारे में सही Details और Price आपको Description में देनी है जिससे जब भी कोई विजिटर आपकी पोस्ट को देख रहा है तो उसको प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी मिले और खरीदें लेकिन
आप एक बात का ध्यान जरुर रखे की आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे Follows होने चाहिए और लोगो की Engagement भी ज्यादा होनी चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके प्रोडक्ट को देखे और उसके बारे में सही Details पढ़कर उसको ख़रीदे और इसके साथ
एक और बात का भी ध्यान रखना है की अगर कोई आपको Comment या Message में प्रोडक्ट के बारे में पूछे तो आपको उसका Reply जल्द से जल्द देना है
5. Refer & Earn
आप Refer & Earn की मदद से बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते है इंस्टाग्राम की मदद से और मेने खुद भी इंस्टाग्राम की मदद से Refer करके Earn किया है जिसका Proof मेने आपको नीचे दिया है
Refer & Earn से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छी Website या App के Referral Program को Join करना है और उसके बाद
आपने जोभी App या Website के Referral Program को Join किया है उसकी Refer Link को Instagram के Bio में जाकर जहा Website लिखा है वहा दाल देनी है और
अब आपको एक Instagram Reel बनानी है आपने जो भी App या Website के Referral Program को Join किया है उसके बारे में और साथ में आपकी Refer Link Instagram के Bio में दी है वो भी Reel में बताना है जिसे जब कोई आपकी Reels को देके और उसको पसंद आये तो वो आपके Bio में जाकर आपकी Refer लिंक की मदद से उस App या Website को Join कर सके और उसके बदले में आपको पैसे मिलेगे
दोस्तों मेने जो Upstox के Referral Program की मदद से इंस्टाग्राम से पैसे कमाए है उसका Proof मेने नीचे फोटो में दिया है जहा मुझे एक Refer के 1200 रुपए मिलते है
अगर आप भी Upstox के Referral Program की मदद से इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते है तो आप Upstox में अकाउंट खुलवा कर अपनी Refer Link से दूसरो को Refer कर सकते है और अगर आप मेरी Refer Link से Upstox में अपना Account खोल ते है तो में आपको Upstox Instagram Reels का Video फ्री में दूंगा जिसको इस्तेमाल करके आप Upstox से पैसे कमा सकते है
आप नीचे दी गए Open Upstox Account के बटन पर क्लिक करके अपना Upstox Account खोल कर आप अपना पूरा नाम मुझे hindiuser19gmail.com पर mail कर देना या फिर मुझे Instagram पर मेसेज करना मेरा Instagram Username tusharpatel.25 है में आपको verify करके Upstox का Refer & Earn वाला Reels का Video दे दूंगा जीकी मदद से आप भी Instagram की मदद से Upstox से पैसे कमा सकते है
चलिए अब जानते है जो मेने Instagram की मदद से Upstox App से पैसे कमाए है उसका Earning Proof
आप नीचे दिए गए किसी भी App में अपना Account बनाकर Refer & Earn से पैसे कमा सकते है
6. Instagram Account Manager बनकर
अगर आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे से Manage करना आता है तो आप Brand’s के इंस्टाग्राम अकाउंट को Manage करके पैसे कमा सकते है बस इसके लिए आपको Brand’s से Contact करना है Mail करके या इंस्टाग्राम की मदद से
7. अपने Instagram Account को Sell करके
आप अपने Instagram Account को Sell करके भी इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में अच्छे खासे Followers और अच्छी Engagement होनी चाहिए जिससे कोई आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को ख़रीदे और
यदि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी पॉपुलर Niche पर है तो आप अपने Instagram Account को अच्छी कीमत में Sell कर सकते है
8. Photos बेचकर
अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है और आप अच्छे Photos खीच ते है तो आप इंस्टाग्राम की मदद से अपने Photos को बेच सकते है और पैसे कमा सकते है
इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपने खीचे हुए Photo में अपना Watermark दालकर और Description में अपनी Contact information देकर उसे पोस्ट कर देना है जिससे अगर किसी को आपकी Photo पसंद आती है तो वो आपको Description में दीगई Contact Information की मदद से आपको Contact करके आपसे बिना Watermark वाली Photo ख़रीदेगा
आप इस तरह Photos बेचकर पैसे कमा सकते है
9. E-Book Sell करके
आप Photos की तरह अपनी E-Book भी इंस्टाग्राम की मदद से बेच सकते हो
आपको इसके लिए सबसे पहले आपको जिस चीज के बारे में अच्छी जानकारी है उसके ऊपर एक अच्छी E-Book लिखे और लिख कर उसको Instamojo पर List कर दे और Instamojo पर जो आपको अपनी E-Book बेचने की लिंक मिलती है उसको Instagram के Bio में जाकर जहा Website लिखा है वहा Paste करदे
अब आपको अपनी E-Book के बारे में अच्छा फोटो बनाना है जिसमे आपको E-Book किस बारे में वो बताना है, उसकी Price और E-Book खरीद ने के लिए जो लिंक आपने Instagramके Bio में दी है वो भी बताना है
अब आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में अपनी E-Book के बारे में बनाया हुआ फोटो डालकर Description में अपनी E-Book के बारे में अच्छे से बताकर उसको कैसे ख़रीदे वो बताकर Post कर देना है लेकिन
आप एक बात का ध्यान जरुर रखे की आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे Follows होने चाहिए और लोगो की Engagement भी ज्यादा होनी चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी E-Book ख़रीदे
आप इस तरह अपनी E-Book बेचकर पैसे कमा सकते है
Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों जो आपको ऊपर 9 तरीके Instagram Se Paise Kaise Kamaye इसके बताये गए है वही 9 तरीके Instagram Reels से पैसे कमाने के तरीके है
आपके सवाल (FAQs)
इंस्टाग्राम पर कितने पैसे मिलते हैं?
इंस्टाग्राम पर आपको काम करने के कोई पैसे नहीं मिलते है लेकिन अगर आपके पास अच्छे Follows है तो आप नीचे दिए गए तरीके से पैसे कमा सकते है
किसी के Account को Promote करके
1. Brand को Promote करके
2. Affiliate Marketing करके
3. Product Sell करके
4. Refer & Earn
5. Instagram Account Manager बनकर
6. अपने Instagram Account को Sell करके
7. Photos बेचकर
8. E-Book Sell करके
1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?
1000 लाइक पर आपको कोई पैसे नहीं मिलते है आप Instagram से नीचे दिए गए तरीके से पैसे कमा सकते है
1. Brand को Promote करके
2. Affiliate Marketing करके
3. Product Sell करके
4. Refer & Earn
5. Instagram Account Manager बनकर
6. अपने Instagram Account को Sell करके
7. Photos बेचकर
8. E-Book Sell करके
आप यह जरूर पढ़े :-
- पैसे कमाने वाले Game
- मोबाइल से पैसे कमाने वाले App
- Google से पैसे कैसे कमाएं
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाएं
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं
- घर बैठे इन्टरनेट से ओनलाइन पैसे कमाने का तरीका
- भारत के 10 सबसे अमीर आदमी
मुझे आशा है कि आपको Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2024 में इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी फिर भी
यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके जरुर बताना मेरा आप लोगों से एक Request है कि
आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को मिले और वो भी जान सके कि इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 में