TikTok का नाम तो आपने सुना ही होगा और शायद आप TikTok App को Use करते ही होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि आप TikTok से पैसे कमा सकते है यदि नहीं तो कोई बात नहीं आज हम TikTok Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में ही बात करने वाले है
मेने आपको इस पोस्ट में TikTok से पैसे कमाने के 5+ तरीके बताए है लेकिन
TikTok App Se Paise Kaise Kamaye यह जानने से पहले हम यह जानते है की TikTok क्या है और TikTok पर Video कैसे बनाएं
और यदि आपको TikTok क्या है और TikTok पर Video कैसे बनाएं यह नहीं जानना है और सिर्फ TikTok से पैसे कैसे कमाएं यही जानना है तो आप सिंधे नीचे जाकर पढ सकते है
अनुक्रम
TikTok Kya Hai
TikTok App एक Short Video Creation App है जो Entertainment Purpose से बनाया गया है जिसपर Lip Sink Music Videos, Dialogs, Comedy Videos, Dances Video बनाई जाती है 30 Second से लेकर 60 Second की
TikTok को ByteDance ने बनाया है जोकि एक Chinese Company है ByteDance ने TikTok को China के बहार Lunch करने के लिए Musical.ly App को खरीद लिया जो US में बहुत Popular था उसके बाद Musical.ly को TikTok से Connect कर दिया और TikTok को China के बहार Lunch कर दिया और इसलिए TikTok App का पहले नाम Musical.ly था लेकिन अब TikTok है लेकिन
TikTok को China में Douyin नाम से Lunch किया गया है जो China के लोगों के लिए अलग रखा
TikTok App दुनिया में 75 से ज्यादा भाषा में Available है और TikTok को 1 बिलियन से ज्यादा बार Download किया गया है और इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि TikTok App कितना Popular है और
TikTok पर छोटे छोटे Video Upload किए जाते है जिसको देखने में User को ज्यादा Time नहीं लगता है इसलिए TikTok बहुत ही कम समय में दुनिया भर में Popular बन गया
TikTok Android के Play Store और Apple के App Store दोनों पर Publish है
TikTok App में बहुत सारे Song और Dialogs को पहले से ही Add किया गया है जिसको आप Use करके Mobile से Video बना सकते है और TikTok पर डाल सकते है
चलिए अब जानते है TikTok पर Account बना कर Video कैसे डाले
TikTok Par Account Kaise Banaye
Step 1 :- आपको सबसे पहले तो Play Store या App Store से TikTok App को Download कर लेना है
Step 2 :- Download करने के बाद TikTok App को Open कर लेना है और Me के Option पर Click करना है
- उसके बाद आपको Sign Up Button पर Click करना है
Step 3 :- अब आपके सामने Sign Up करने का Page Open होगा उसमें आप Phone, email, Google, Facebook, Twitter, Instagram जिस तरीके से Sign Up करना है कर सकते है
अब आपका Account बन चुका है चलिए अब जानते है TikTok Pe Video Kaise Banaye
TikTok Par Video Kaise Banaye
Step 1 :- आपको सबसे पहले तो TikTok App को Open कर लेना है और + Button पर Click करना है
Step 2 :- अब आपको नीचे Photo मे बताया है
- वैसे ही Sounds पर Click करना है
- उसके बाद आपके सामने Music की Playlist Open हो जाएंगी उसमें आपको जो Playlist पसंद है उसको Open कर लेना है और जो Song पसंद आता है उसको ☑️Select कर लेना है
Step 3 :- अब आप Red Color के गोल Button पर Click करके Video को Record कर सकते है आप Video में Effect लाने के लिए Speed, Beauty, Filters, Timer, Audio Trim का इस्तेमाल कर सकते है
Step 4 :- आप Video को Record करने के बाद भी Video में Effect डाल सकते है Effect डालने के बाद आप Video में Title और #Hastag डालकर Post कर दे Publish करने के बाद आप Video को Social Media पर Share करे जिससे ज्यादा लोग आपके Video को देख सके
अब चलिए जानते है Tik Tok Par Paise Kaise Kamaye 2024
TikTok Se Paise Kaise Kamaye
आज हम 5+ तरीके जानेंगे TikTok से पैसे कमाने के
1. Live Streaming
यह Basic तरीका TikTok से पैसे कमाने का इसमें आप जब Live Streaming करते है तब आपको आपके Fans जो Emojis Send करते है उन Emojis पर आपको कुछ Coins मिलते है जिसको आप Redeem कर सकते है और पैसे कमा सकते है
लेकिन आप Live Streaming तभी कर सकते है जब आपके TikTok Account में 1000+ Followers हो जाए यानी 1000+ Fans हो जाने के बाद आपको Live Streaming करने का Option मिलता है
जब आपको Live Streaming करने का Option मिल जाए तब आप Live Streaming कर सकते है और जब आपको आपके Fans Emojis Send करते है तब आपको कुछ Conis मिलते है जिसको आप Redeem कर सकते है और जो Fans आपको Emojis Send करते है उसे पहले Emojis खरीदना पड़ता है
2. Sponsorship
TikTok पर भी आपको YouTube के जैसे ही Sponsorship मिलती है लेकिन आपको Sponsorship तभी मिलेगी जब आपके TikTok Account पर अच्छी Fans Following होगी
जब आपके बहुत सारे Fans Followers बन जाए उसके बाद बड़ी-बड़ी Brands और Companies आपको Sponsorship के लिए Approach करेंगी
आप उनकी Product को कितने पैसे लेकर Sponsor कर सकते है उसके बारे में बातचीत कर सकते है और Product को Sponsor करके पैसे कमा सकते है
3. Contest
क्या आपको पता है कि TikTok पर बहुत सारे Contest होते है जिसमें आप भाग ले सके और पैसे कमा सकते है
Contest में आपको एक थीम दि जाती है जिस पर आपको Video बनानी होती है और यदि आपकी Video Select हो जाती है तो आपको $100 – $1000 की Coupons या कोई और Prize दि जाती है
क्या आपको हमारा यह पोस्ट TikTok Se Paise Kaise Kamaye यह अच्छा लग रहा है तो Comment करके जरूर बताएं
4. Gifts
अगर आपकी TikTok में अच्छी Fans Following है तो Company आपको Gift भेजती है और यह भी एक Earning है
5. Cross Promote Other Social Network
Cross Promote Other Social Network इसका मतलब यह है कि जब आपके TikTok पर बहुत ज्यादा Followers हो जाए और आप Popular बन जाए उसके बाद आफ TikTok का इस्तेमाल करके अपने Facebook Page, Twitter, Instagram के Followers भी बढा सकते है और YouTube Channel के Subscribe भी बढा सकते है
जिससे आपके Social Media Followers भी बढ़ेंगे और इससे आपको कई Companies, Brands और Person आपको Request करेंगे कि आप उनके Companies, Brands, Product या उनके नाम को Promote करे अपने Social Media Account पर और आपको Promote करने के पैसे भी देंगे
6. Merchandise Selling
TikTok पर आपके Fans Followers अच्छे हैं तो आप अपना खुद का एक Shopify Ecommerce Store बना सकते है और वहां पर Merchandise Sell कर सकते है
आप कुछ दिन के लिए इस Field में काम करते है तो आप एक अच्छे Marketers बन सकते है और आप चाहें तो अपना खुद का Brand भी बनाकर Sell कर सकते है
आपको कुछ ऐसी चीजों को अपनाना है जो लोग बहुत ज्यादा पसंद करते हो और इस्तेमाल करते हो जैसे Watch, T-shirts, Shoes, Mobile, Bracelet…etc
उसके बाद आपको ऐसा Attractive तरीके से Video बना कर Upload करना है जिससे आप अपने Merchandise को Promote कर सके
आप अपने Product कि Selling बढ़ाने के लिए जो Seller आपके Product को बिकवाता है उन्हें आप Commission दे जिससे ज्यादा Sellers आपसे जुड़ेंगे और आपके Product की Selling ज्यादा होगी
इसके अलावा आप Discount और Deals का भी Use करे अपनी Sales को बढ़ाने के लिए जिससे ज्यादा लोग आपकी Product को खरीदे
TikTok App पर कितने पैसे मिलते है
TikTok App पर आप Live Streaming और Contest से ही पैसे कमा सकते है लेकिन ज्यादातर Tik Tokers अपनी कमाई Sponsorship से करते है लेकिन Sponsorship लेने के लिए आपके TikTok Account पर बहुत सारे Followers होने चाहिए तभी आपको Sponsorship मिल सकती है आपके जितने ज्यादा Followers होंगे उतनी ज्यादा आपको Sponsorship मिलेंगी आप Followers बढ़ाने के लिए रोजाना Video डाला करे
TikTok पर Followers कैसे बढ़ाते है
- रोजाना 3 – 4 Video डाले
- Video Quality अच्छी रखे
- Video का Unique Title और #Hashtag डाले
TikTok में सबसे ज्यादा Followers किसके हैं?
- Charli Damelio :- 64M Followers
- Zach King :- 45M Followers
- Adisson Rae :- 46.1M Followers
भारत में TikTok पर सबसे ज्यादा Followers किसके है?
- Riyaz Aly :- 42M Followers
- Mr.Faisu :- 30M Followers
- Arishfa Khan :- 27.8M Followers
आप TikTok पर सबसे ज्यादा Followers किसके है यह जानने के लिए हमारा यह पोस्ट पढ़े :- TikTok पर सबसे ज्यादा Followers किसके है जानें
पैसे कमाने के लिए यह जरूर पढ़े :-
- टिक टॉक का मालिक कौन है और Tik Tok किस देश का है
- पैसे कमाने वाले Game
- पैसे कमाने वाले App
- Instagram से पैसे कैसे कमाए
- घर बैठे इन्टरनेट से ओनलाइन पैसे कमाने का तरीका
- Share Market क्या है? | Share Market से पैसे केसे कमाए?
- Google से पैसे कैसे कमाएं?
- Mobile Recharge करने वाला App
- Mobile Number की Location कैसे पता करें?
- Blog और Website से पैसे केसे कमाए?
- गाना Download करने वाला App
- Ringtone बनाने वाले App
- Mobile Recharge करने वाला App
- भारत के 10 सबसे अमीर आदमी
मुझे आशा है कि आपको TikTok Se Paise Kaise Kamaye 2023 इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी
यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि
यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर आग की तरह Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और जो TikTok पर Video बना रहे उसे भी पता चले कि TikTok Se Paise Kaise Kamaye