Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare | मोबाइल में Hindi Typing कैसे करें जाने

आज के इस पोस्ट में हम Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare इसके बारे में बात करने वाले है यदि आप भी जानना चाहते है मोबाइल में Hindi Typing कैसे करे तो यह पोस्ट पढ़े मेने इस पोस्ट में इसके बारे में ही बात कि है

आप जब WhatsApp, Facebook और Instagram जैसे Social Media पर चैटिंग(Chatting) करते है तब आपने कभी ना कभी यह जरूर सोचा होगा कि कास हम हिन्दी में Typing कर सकते है

हालांकि आज के समय में Social Media पर ज्यादातर लोग चैटिंग करने के लिए इंग्लिश या हिंगलिश भाषा का इस्तेमाल करते है क्योंकि इसको टाइप करने में बहुत ही कम समय लगता है लेकिन

बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो हिन्दी में भी टाइप करना पसंद करते है लेकिन उन्हें लगता है हिन्दी में टाइप करना इंग्लिश भाषा जितना आसान नहीं लेकिन

में आपको बता दूं यदि आप Android Mobile Use करते है तो हिन्दी में टाइप करना इंग्लिश जितना ही आसान है आपके मोबाइल में कंपनी की तरह से जो Keyboard आता है उसमे ज्यादा फिंचर होते नहीं है

इसलिए आप यदि Google के द्वारा जो Keyboard बनाया गया उसको अपने मोबाइल में Install करते है तो उसमें आपको बहुत अच्छे फिंचर मिलते है और इसमें आपको हिन्दी Keyboard भी मिलता है जिसकी मदद से आप हिन्दी में टाइप कर सकते है

आप Google के Keyboard की मदद से WhatsApp, Facebook, Instagram जैसे कोई भी Social Media और कोई भी दुसरे App में बहुत ही आसानी से हिन्दी टाइप कर सकते है यदि आप जानना चाहते है Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare तो आप यह पोस्ट पूरा पढ़े के उसके बाद आप अपने  मोबाइल में हिन्दी टाइपिंग बहुत ही आसानी कर पाएंगे तो चलिए जानते है

Gboard – the Google Keyword क्या है

Hindi टाइप करने वाले Keyboard का नाम Gboard – the Google Keyword जिसको Google ने बनाया है इस App की मदद से आप हिन्दी के अलावा बहुत सारी भाषा में टाइप कर सकते है और किसीको भेज सकते है

इस App में आपको बहुत सारी भाषाएं मिल जाती है इस App को 1 बिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है इस App की मदद से आप बहुत ही आसानी अपने मोबाइल में हिन्दी टाइपिंग कर सकते है

इस App में आपको बहुत सारे Advance Feature मिल जाते है जो मेने इस पोस्ट के लास्ट में बताये है चलिए अब जानते है

Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare

Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare

Step 1 :- Gboard – Google Keyword Download

सबसे पहले आपको नीचे दिए गए Gboard – Google Keyword Download Button पर Click करके Keyboard को Download कर लेना है

Gboard – Google KeywordDownload

Step 2 :- Open Gboard Keyboard

उसके बाद आपको Gboard – Google Keyword को Open कर लेना है

Step 3 :- Select Input Method

उसके बाद आपको SELECT INPUT METHOD का एक Option दिखाई देगा उस पर Click करना है और

उसके बाद एक Page Open होगा उसमें आपको Gboard Keyboard को Select करना है

Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare trick

Step 4 :- Language

अब आपके सामने Setting का Page Open हो जाएगा उसमें आपको Language पर Click करना है

  • उसके बाद आपको ADD KEYBOARD पर Click करना है
Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare

  • उसके बाद आपको बहुत सारी Language दिखाई देगी उसमें आपको Hindi (India) पर Click करना है और
  • जैसे नीचे Photo में बताया है वैसे Hindi को Select करके Done कर देना है
Mobile Me Typing Kaise Kare

अब आपके Mobile में Hindi Language Keyboard Add हो गई है 

Step 5 :- Hindi Typing Kaise Kare

अब आपको जहां पर हिन्दी में लिखना है जैसे WhatsApp, Facebook और Instagram जैसे कोई भी  Social Media वहा पर जाना है और Keyboard को Open कर लेना है

उसके बाद आपके सामने English का Keyboard आएगा उसमें आपको इन्टरनेट🌐 का Icon दिखाई देगा उस पर Click करना है उसके बाद आपका हिन्दी Keyboard Open हो जाएगा

Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare

Step 6 :- Type Hindi

अब आप हिन्दी में कुछ भी लिख सकते है और किसी से भी आप हिन्दी में बात कर सकते चेटिंग करके

Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare

Step 7 :- Keyboard Language Change

  • English Keyboard में से Hindi Keyboard में जाने के लिए आपको इन्टरनेट 🌐 के Icon पर Click करना है और
  • Hindi Keyboard में से English Keyboard में जाने के लिए आपको फिर से इन्टरनेट 🌐 के Icon पर Click करना है

चलिए आब जानते है

Gboard – the Google Keyword App Feature

  • इसमें आप बहुत ही आसानी से हिन्दी टाइपिंग कर सकते है और इसके साथ आप बोलकर भी हिन्दी में लिख सकते हैं
  • इसमें आपको बहुत सारी भाषा में टाइपिंग कर सकते है और बोलकर लिख सकते है
  • इसमें आपको Spelling Correct Feature मिलता है
  • इसमें आपको Auto Suggestion Word भी मिलते है
  • इसमें आपको बहुत सारी Keyboard Design भी मिलते है और इसके साथ आप अपने Keyboard
    में अपना फोटो भी लगा सकते है
  • इसमें आप English Keyboard की मदद से हिन्दी में लिख सकते है
  • इसमें आपको Stickers का भी Option मिलता जिसको आप Chatting का Option मिलता है
  • इसमें आपको GIF का भी Option मिलता है जिससे आप किसीको भी GIF भेज सकते है
  • इसमें आपको Google Translate भी मिलता है
  • इसमें आपको Clipboard भी मिलता है जिसमें आप Copy किए हुए शब्द देख सकते है

यह जरुर पढ़े :-

मुझे आशा है कि आपको Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि 

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि Mobile Me Hindi Typing Kaise Kare

Leave a Comment