दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको 10 Bharat Ke Sabse Amir Aadmi के बारे में बताने वाले है दोस्तों बहुत से ऐसे लोगों है जिनको भारत के 10 सबसे अमीर आदमी कोन है इसके बारे में पता नहीं होता है लेकिन बहुत सारे लोगो यह तो पता होता है कि
Bharat Ka Sabse Amir Aadmi का नाम मुकेश अंबानी है जो भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं लेकिन उसके बाद भारत के 2,3…10 अमीरी व्यक्ति कोन है उसके बारे में पता नहीं होता है
आप यदि News Channel देखते हैं या Newspaper पढ़ते हैं तो आपको पता होगा कि Top 10 India Ka Sabse Amir Aadmi कोन है यदि नहीं पता है तो कोई बात नहीं आज में आपको भारत के 10 सबसे अमीर आदमी के बारे में बताने वाला हूं लेकिन क्या
आपको पता है कि अमीर आदमी की List कोन तैयार करता है यदि नहीं तो मे आपको बता दूं कि अमीर आदमी की List विश्व प्रसिद्ध फोर्ब्स पत्रिका द्वारा तैयार की जाती है दोस्तों आपको
फोर्ब्स की Website में भारत के सबसे अमीर आदमी के List के अलावा दुनिया के सबसे अमीर आदमी की List, सबसे अमीर खिलाड़ी List, सबसे अमीर आदमी, अलग-अलग देशों के सबसे अमीर आदमी की List भी मिल जाएंगे और इसमें आपको हर साल के नए अमीर आदमी की List मिल जाएगी और दोस्तों यहा मेने जो भारत के 10 अमीर आदमी की List दी है वोभी फोर्ब्स के आधार पर ही दी है
तो दोस्तो चलिए जानते है 10 Bharat Ka Sabse Amir Aadmi Kaun Hai
अनुक्रम
Top 10 Bharat Ke Sabse Amir Aadmi 2024
- मुकेश अंबानी
- राधाकिशन दमानी
- शिव नाडार
- उदय कोटक
- गौतम अडानी
- सुनील मित्तल
- साइरस पूनावाला
- कुमार बिरला
- लक्ष्मी मित्तल
- अजीम प्रेमजी
चलिए अब जानते है इनकी कुल संपत्ति के बारे में
1. मुकेश अंबानी
दोस्तों आपको तो पता ही होगा सबसे पहला Bharat Ka Sabse Amir Aadmi मुकेश अंबानी है इन्हें भारत में सभी लोग जानते है दोस्तों मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक हैं
दोस्तों आपको पता ही होगा कि Jio मुकेश अंबानी की कंपनी है दोस्तों Jio के आने के बाद तो भारतीय इन्टरनेट की तस्वीर ही बदल गई पहले भारत में ज्यादा लोगों इन्टरनेट का इस्तेमाल नहीं करते है क्युकी पहले Internet Data बहुत महेंगा होता लेकिन जबसे Jio आया है Internet Data का दाम ही घट गया है जिसकी वजह से भारत में Internet User की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही गई है जिसकी वजह से मुकेश अंबानी की संपत्ति भी बढ गई है दोस्तों मुकेश अंबानी की
कुल संपत्ति :- $52.4 बिलियन
2. राधाकिशन दमानी
दोस्तों आपने D-Mart का नाम तो सुना ही होगा दोस्तों राधाकिशन दमानी D-Mart के मालिक हैं लेकिन राधाकिशन दमानी ने अपनी शुरुआत शेयर बाजार में निवेशक के तौर पर की थी
उन्होंने एक छोटी कंपनी में निवेश किया और उन्होंने उसे बहुत सारे रुपए कमाएं लेकिन उन्होंने रिटेल कारोबार में उतरने की सोची और धीरे-धीरे उनका कारोबार बढ़ता गया और आज उन्हें रिटेल बिजनेस का किंग माना जाता है दोस्तों राधाकिशन दमानी की
कुल संपत्ति :- $15.8 बिलियन
3. शिव नाडार
दोस्तों शिव नाडार HCL Technology के मालिक हैं वर्तमान में ये HCL और इनके नाम पर बने फाउंडेशन के चेयरमैन है दोस्तों
शिव नाडार को उनके अथक प्रयास और सफलता के लिए साल 2008 में पद्म भूषण का सम्मान भी मिल चुका है
दोस्तों शिव नाडार को उनके निकनेम मैगस से भी जाना जाता है दोस्तों शिव नाडार 2019 में India Ke Sabse Amir Aadmi के List में छठे स्थान पर थे लेकिन आज ये तीसरे स्थान पर है दोस्तों शिव नाडार की
कुल संपत्ति :- $12.9 बिलियन
4. उदय कोटक
दोस्तों उदय कोटक कोटक महिंद्रा बैंक के कार्यकारी उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं कोटक महिंद्रा बैंक भारत की अरबपति बैंक है और
कोटक महिंद्रा बैंक एशिया की सबसे अमीर बैंकरो में भी शामिल है दोस्तों उदय कोटक की संपत्ति पिछले 10 वर्षों में लगभग 4 गुना बढ गई है और इनकी
कुल संपत्ति :- $11.5 बिलियन
5. गौतम अडानी
दोस्तों गौतम अडानी पांच वा Bharat Ka Sabse Amir Aadmi है दोस्तों अडानी समूह भारत का जाना माना बिजनेस समूह है गौतम अडानी इसके अध्यक्ष है
दोस्तों अडानी समूह कोयला व्यापार एवं खनन, तेज और गैस की खोज, बिजली उत्पादन, बंदरगाहों, मल्टी मॉडल लोजिस्टिक और गैस वितरण जैसे इत्यादि का कार्य करता है
दोस्तों इनका कारोबार देश विदेश में फैला हुआ है दोस्तों इनकी
कुल संपत्ति :- $9.8 बिलियन
6. सुनील मित्तल
दोस्तों सुनील मित्तल भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल(Airtel) के चेयरमैन हैं दोस्तों इनकी कंपनी 19 से ज्यादा देशों में फैली हुई है
दोस्तों सुनील मित्तल को साल 2007 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था और दोस्तों सुनील मित्तल की
कुल संपत्ति :- $8.8 बिलियन
7. साइरस पूनावाला
दोस्तों साइरस पूनावाला पूनावाला ग्रुप के चेयरमैन है और इनकी
कुल संपत्ति :- $8.1 बिलियन
8. कुमार बिरला
दोस्तों आपने आदित्य बिरला का नाम तो सुना ही होगा दोस्तों कुमार बिरला आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन हैं दोस्तों कुमार बिरला एक बिजनेसमैन के रूप में भी जाने जाते हैं और इनका पुरा नाम कुमार मंगलम बिरला है
दोस्तों कुमार बिरला कुमार मंगलम बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के वाइस चांसलर भी है. आदित्य बिरला ग्रुप भारत का तीसरा सबसे बड़ा बिजनेस ग्रुप है और कुमार बिरला 8मा Bharat Ka Sabse Amir Aadmi है दोस्तों कुमार बिरला की
कुल संपत्ति :- $7.7 बिलियन
9. लक्ष्मी मित्तल
दोस्तों लक्ष्मी मित्तल साल 2019 में 5 में स्थान पर थे लेकिन अब 9 में स्थान पर आ गए हैं दोस्तों लक्ष्मी मित्तल दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता कंपनी आर्सेलर मित्तल के अध्यक्ष और CEO है
दोस्तों एक रिपोर्ट के मुताबिक आर्सेलर मित्तल कंपनी के 38% मालिक भी है लक्ष्मी मित्तल और इसके अलावा ये क्वींस पार्क रेंजर के शेयर होल्डर भी हैं दोस्तों लक्ष्मी मित्तल की
कुल संपत्ति :- $7.3 बिलियन
10. अजीम प्रेमजी
दोस्तों अजीम प्रेमजी विप्रो लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन है और यह 10मा Bharat Ka Sabse Amir Aadmi है दोस्तों विप्रो लिमिटेड देश का तीसरा सबसे बड़ा आउटसौर्स है और दोस्तों अजीम प्रेमजी को भारतीय आईटी उद्योग का बादशाह भी कहा जाता है
दोस्तों अजीम प्रेमजी को साल 2011 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था दोस्तों अजीम प्रेमजी की
कुल संपत्ति :- $6.5 बिलियन
दोस्तों मेने आपको ऊपर ही कहा है कि भारत के 10 सबसे अमीर आदमी की List हमने फोर्ब्स के आधार पर ही दी है दोस्तों आपको पता चल गया होगा कि Bharat Ka Sabse Amir Aadmi मुकेश अंबानी है और मुकेश अंबानी के अलावा बाकी के भारत के दुसरे 9 आदमी कोन कोन है इसके बारे में
दोस्तों भारत के सबसे अमीर आदमी की List उनके कारोबार में हो रहे फायदे और घाटे को जानने के बाद ही बनाईं जाती है इसलिए इस List में परिवर्तन होता रहेता है दोस्तों यह List 2019 के List से बिल्कुल अलग है आप इन्टरनेट से पता लगा सकते है लेकिन
दोस्तों आपने देखा होगा कि मुकेश अंबानी को कोई टक्कर नहीं दे सकता है क्योंकि आपने देखा होगा कि उनकी संपत्ति दूसरे स्थान पर काबिज राधाकिशन दमानी से लगभग दोगुनी है इसलिए आने वाले कई सालों तक भारत के सबसे अमीर आदमी की List में सबसे पहले स्थान पर मुकेश अंबानी ही रहेंगे
दोस्तों में कोशिश करुंगा कि आपको मे Bharat Ke Sabse Amir Aadmi 2024 की List में दस के बाद के आगे के अमीर आदमी के बारे में बता सकु
यह जरूर पढ़े :-
- घर बैठे इन्टरनेट से ओनलाइन पैसे कमाने का तरीका
- Share Market क्या है? | Share Market से पैसे केसे कमाए?
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाएं?
- Instagram से पैसे कैसे कमाए
- दुनिया में कितने देश है
- मोबाइल से पैसे कमाने वाले App
- पैसे कमाने वाले Game
- Google से पैसे कैसे कमाएं?
- Paytm से पैसे कैसे कमाएं?
- TikTok से पैसे कैसे कमाएं
- भारत में कुल कितने क्रिकेट स्टेडियम है
- भारत में कुल कितने राज्य है
- भारत में कुल कितने जिले हैं
- दुनिया के सात अजुबे के नाम और फोटो देखिये
- भारत की जनसंख्या कितनी है
- Blog और Website से पैसे केसे कमाए?
- दुनिया की सबसे महंगी फिल्म
Bharat Ka Sabse Amir Aadmi Kaun Hai
दोस्तों मुझे आशा है कि आपको Top 10 Bharat Ke Sabse Amir Aadmi 2024 के बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी
यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि
यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप अपने दोस्तों और Social Media पर आग की तरह Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को मिले और वो भी जान सके कि Bharat Ka Sabse Amir Aadmi Kaun Hai है और Top 10 India Ke Sabse Amir Aadmi 2024 कोन है