हेलो दोस्तो! Hindi User में आपका स्वागत है। आज मे आपको बताउंगा की On Page SEO क्या है और इससे वेबसाइट की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये? हमने हमारी पिछली पोस्ट में बताया था की Free Blog और Website कैसे बनाए उम्मीद है वो पोस्ट आपको पसंद आई होगी | तो चलिए जानते है On Page SEO क्या है और इससे वेबसाइट की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये
आपको SEO के बारे में तो जरुर पता होगा SEO का मतलब होता है Search engine optimization लेकिन SEO के दो type होते है On Page SEO और Off Page SEO. लेकिन On Page SEO बहुत ही जरूरी होता है अपनी पोस्ट को Google के First Page पर Rank कराने के लिए क्यु की हर रोज कई websites और blogs बनते है हर रोज कई आर्टिकल पब्लिश होते Google पर लेकिन सारे आर्टिकल Google के पहले page में rank नहीं होते कुछ आर्टिकल पहले page में rank होते क्यु की उसका आर्टिकल SEO Friendly होता है SEO Friendly आर्टिकल लिखने के लिए हमारा आर्टिकल पढ सकते है 👉 SEO Friendly Post कैसे लिखें
आपकी वेबसाइट पर अच्छा ट्राफिक लाने के लिए On Page SEO करना बहुत ही जरूरी है On Page SEO वो है जो आप अपने website के post में करते हैं जैसे कि Page Title, Internel Link, Meta Tags, Meta Description, Permalink, Image और Keywords इत्यादि on page क्या है और अपनी website के post में on page seo कैसे करे ये जानने के लिए पुरा आर्टिकल पढें तो चलिए जानते है on page seo क्या है
On Page SEO Kya Hai
On Page SEO ये एक SEO का ही एक पार्ट है on page seo यानि कि जो हम अपनी पोस्ट में करते हैं post को rank करने के लिए उसे On Page SEO कहते है अगर आपको On Page SEO अच्छा होगा तो आपकी पोस्ट आसानी से Google के first page में rank होगी
अगर आसान भाषा में कहें तो हम जो अपने website या blog को Google के first page में rank कराने के लिए जिसका उपयोग करते हैं उसको seo कहते हैं और अपनी पोस्ट को first page में Rank कराने के लिए जिस SEO trick का उपयोग करते हैं उसको On Page SEO कहते है
On Page SEO में Page Title, Internel Link, Meta Tags, Meta Description, permalink, Image और content के अलावा भी बहुत सारी चीज़ो का समावेश होता है
On page seo को on site seo भी कहा जाता है क्यु की on site seo में सारी की सारी website के pages की optimization की बात आती है और On page seo में single blog post के content को किसी particular target keyword के लिए rank करने के लिए optimize करते हैं
अगर आपको SEO मास्टर बनना है आपको On Page SEO और Off Page SEO आना चाहिए On Page SEO की मदद से आप आसानी से अपने पोस्ट को Google के Frist page में Rank करा सकते है और अपनी वेबसाइट की ट्राफिक बढा सकते है
On Page SEO करना क्यु जरुरी है
On Page SEO करना क्यु जरुरी है? चलिए ये एक उदाहरण के रूप में समझते है हम पढाइ क्यु करते है Life में अच्छी जिंदगी जिने के लिए अच्छी नोकरी पाने के लिए वैसे ही On Page SEO हमे इसलिए करना चाहिए क्यु अपनी पोस्ट को हम Google के Search में First Page पर ला सके और अपनी वेबसाइट का ट्राफिक बढा सके
Search Engine और कुछ नहीं बस एक एल्गोरिथम ही है वो आपके पोस्ट को अलग अलग Factors मे ढुढता है और आपके आर्टिकल को कुछ keyword पर rank करता है Google जब भी किसी पोस्ट को first page में rank करता है वो सिफ On Page SEO को देखकर ही नहीं करता बल्कि हमारी पोस्ट का पुरा analytics करता है जैसे कि हमारा आर्टिकल कितने लोग पढ़ते हैं, Bounce Rate कितनी है, backlink, domain authority, social media share/like, follows, और Off Page SEO को देखकर
ज्यादातर लोगों के पास SEO की basic ज्ञान ही होता है जिसमें उनको इतना पता होता है कि on page seo करना यानि कि केवल keywords को page में place करना यह बात भी गलत नहीं की On Page Optimization के लिए keywords बहुत ही महत्वपूर्ण होती है लेकिन इसके अलावा और भी चीजें महत्व की है जैसे कि Page Title, Internel Link, Meta Tags, Meta Description, Permalink, Image जल्द ही आपको इसके विषय में मालूम पड़ेगा
On Page SEO Tips In Hindi
1. Post Title
आपकी पोस्ट का Title बहुत ही जरूरी है On Page SEO के लिए आपके पोस्ट का Title उस पोस्ट के बारे में जानकारी दे कि वो पोस्ट किस विषय पर है और इससे आपकी पोस्ट पर ज्यादा Click होगे और आपकी पोस्ट जल्दी ही ranking में आएगी. Title एक तरह से Keyword ही है.
2. Heading And Sub-heading
Heading वो जो आप अपने आर्टिकल को देते हो हाइलाइट करने के लिए Main Heading एक ही होता है जो H1 Format में होता है और बाकी के H2, H3,…H6 वो Sub-heading होते हैं आप H2 से लेकर H6 तक ही Sub-heading का Use करे ज्यादा Sub-heading नेगेटिव SEO माना जाएगा और आपकी पोस्ट बेन हो जाएगी
3. Permalink(URL)
Permalink (URL) SEO के लिए बहुत ही जरूरी है जो आर्टिकल को Search Engine Optimize करने के लिए बहुत जरूरी है यहां पर आप अपने पोस्ट के कुछ word को Add कर सकते ओर कुछ Keyword को भी Add कर सकते है आपने देखा होगा कि Blog के Post को open करते है तो आप Blogger Address के साथ कुछ word show होते है जो Title से मिलते है उदाहरण के लिए सबसे बेहतरीन URL ये होगी https://www.hindiuser.com/on-page-seo और इसकी तुलना अब आप इस URL से करे
https://www.hindiuser.com/on-page-seo-123456. अब आपको समझ में आ गया होगा कि कोन सी URL आपके पोस्ट के लिए बहेतरीन होगी
4. Images Alt Tag
search engine image को read करने के लिए Alt Tag का उपयोग करता है search engine को बताना होगा की आप Image का उपयोग किया है वो Image किसके Related है इसके लिए आपको Alt tag में आपको Image का नाम डालना होगा एक blog post जिसका आप किसी भी keyword के लिए targeted करना चाहते हैं उसमें image का Use करे
SEO Friendly Blog Post के लिए आपको image का उपयोग करना बहुत जरूरी है और उस image में Alt Tag का उपयोग करना होगा
5. Meta Description
Meta Description वह छोटी सी Description होती है जो आपके पोस्ट के बारे में जानकारी देती है और ये search result में आपके post के title और link के नीचे show होती है ये user को कहते हैं की क्यूँ उन्हें आपके content को पढना चाहिए और ये 160 शब्दों में ही लिखना अच्छा होगा
6. Internal Links
अपने Post में दुसरी Post की link को Add करना Internal Link कहते है Internal Links को हम एक उदाहरण के रूप में समझते हैं जैसे कि आप On Page SEO क्या है उसके बारे में लिखते है उसी बीच SEO क्या है, SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे उस post का link दे सकते हो जिससे आपकी post की Quality बढ जाएगी और आप की दुसरी पोस्ट पर ट्राफिक भी आएगा
7. External Linking
External Linking यानि कि किसी दुसरी site की link को अपने पोस्ट में add करना External Linking को हम एक उदाहरण के रूप में समझते हैं जैसे कि आप Google के बारे में पोस्ट लिख रहे है तो आप उस पोस्ट में Google का Link Add करना चाहिए इससे आपकी site की search ranking बढ़ेगी और कभी आपकी site पर copyright भी नहीं आएगा उस site से
8. Post Content
Content भी बहुत महत्वपूर्ण है On Page SEO के लिए आपका Content जितना लम्बा और अच्छा होगा उतनी ही उसको ranking ज्यादा मिलेगी अगर आपका Content अच्छा नहीं होगा तो User उसे पुरा नही पढेगा और चला जाएगा जिससे आपकी bounce rate भी बढ़ेगी
आपकी पोस्ट 1000-2000 words का होना चाहिए और Usefull भी होना चाहिए आपने देखा होगा की Google searching में जो first page पर show होता है उसकी पोस्ट बहुत लम्बी होगी और usefull भी होगी उदाहरण के रूप में Wikipedia आपने देखा होगा की Wikipedia का Content बहुत ही लम्बा होगा और usefull भी होगा
9. Keywords
On Page SEO के लिए Keyword सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भाग है आप Keyword के बिना किसी पोस्ट को rank नहीं करा सकते हैं सबसे अच्छा research करना होगा और उसमें से select भी करना होगा अपनी पोस्ट में 10-15 Keyword को Use करना SEO के लिए बहुत ही अच्छा है
Keyword के लिए आप Keyword Tools का भी Use कर सकते हो मेने कुछ Usefull Keyword के Name और link दिए हैं
Google Keyword Planner 👉https://adwords.google.com/intl/en_in/home/tools/keyword-planner/
Neil Patel – Ubersuggest 👉https://neilpatel.com/ubersuggest/
Everywhere Tool 👉https://keywordseverywhere.com/
Keyword Shitter 👉https://keywordshitter.com/
10. Page Load Speed
Page Load Speed बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्युकी आपकी Site ज्यादा loading लेगी तो user उसको बीच में ही छोड़ कर चला जाएगा और आपकी bounce rate भी बढ़ेगी जिससे Google आपकी site को जल्दी searching में नहीं लाएगा आपकी site 2 से 4 second ही loading लेनी चाहिए उसे ज्यादा होगी तो user उसको छोड कर चला जाएगा इसलिए अपने blog speed को fast करे
मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को On Page SEO क्या है (What is On Page SEO in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को On Page SEO के बारे में समझ आ गया होगा.
यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. आपके इन्ही विचारों से हमें कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिलेगा.
यदि आपको मेरी यह लेख On Page SEO कैसे करे हिंदी में अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.
Keywords को लेकर Top 5 महत्वपूर्ण बात
- आप अपने Post के Title में Keywords का Use करे
- आप अपने Post के First OR Last Paragraph में Keyword को Use करे
- आप अपने Post के Image के Alt Tag में Keyword को Use करे
- आप अपने Post के Permalink में Keyword को Use करे
- आप अपने Post के Heading में Keyword को Use करे
जरुर पढें :
- SEO Friendly Blog Post कैसे लिखे जो आसानी से Rank करे
- Blogger Vs WordPress : Which is Better Platform In Hindi – हिन्दी में जानकारी
मुझे आशा है कि आपको On Page SEO Kya Hai इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी
यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि
यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि On Page SEO Tips In Hindi
nice information sir g
thank you Manish Kumar