Internet Pe 1 Minute Me Kya Hota Hai जानिए हिन्दी में

दोस्तो आपको इन्टरनेट के बारे में तो जरुर पता ही होगा और इन्टरनेट को इस युग की सबसे बड़ी खोज मानी जाती है दुनिया में इन्टरनेट User की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। दोस्तों हम इन्टरनेट को दिन भर use करते ही रहते है और दोस्तों आप जो यह आर्टिकल पढ रहे है वो भी इन्टरनेट पर ही है। हम Google, YouTube और कइ Search Engine पर हम कुछ ना कुछ तो search करते ही रहते है और वो search हम इन्टरनेट की मदद से ही कर पाते है

आज के समय में इन्टरनेट हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है हम बिनाना इन्टरनेट के एक दिन भी नहीं रह सकते। ऐसे में आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि इन्टरनेट की दुनिया में 1 Minute में क्या क्या होता है। कितने Click होते है, कितने Apps OR File Download कि जाते है तो चलिए जानते है इन्टरनेट की दुनिया में 1 Minute पर क्या क्या होता है लेकिन आपको नहीं पता है कि इन्टरनेट कैसे बना है तो आप मेरा यह पोस्ट पढे ➡ Internat कैसे बना

what happens in internet in 1 minute

Internet Pe 1 Minute Me Kya Hota Hai

1. YouTube

दोस्तों YouTube पर 1 Minute के अंदर 45,00,000(4.5M) विडियो देखें जाते है

अगर आपको YouTube चेनल बनानी है तो आप मेरा यह पोस्ट पढे

2. Google Search

दोस्तों Google पर 1 Minute के अंदर 38,00,000(3.8M) Searches किऐ जाते है

3. SMS (Text Messages)

दोस्तों आपको लगता होगा कि text messages आज के समय में कोन भेजता होगा लेकिन आपको पता नहीं की दुनिया में 1 Minute के अंदर 18,100,000(18.1M) SMS भेजे जाते है

4. WhatsApp Or Facebook Massager

दोस्तों WhatsApp Or Facebook Massage दोनों को मिला के 1 Minute में 41,100,000(41.6M) Massage भेजे जाते है

यह जरूर पढ़े :-

5. Instagram

दोस्तों हम लोगों को Instagram पर Swipe करते ही रहते और देखते है की क्या आता है नए कंटेनर। ऐसे में Number निकल के आता है कि Instagram पर 1 minute के अंदर 347,322 बार Swipe किए जाते है

Hindi User Website Instagram Account Follow Now ➡ Hindi User Instagram

6. Facebook

दोस्तों Facebook पर 1 Minute के अंदर 1,000,000(1M) Login किए जाते है

अगर आप हमारे Facebook Page को Follow करना चाहते है तो आप यहां Click करके हमें Follow कर सकते है ➡ Hindi User Website FB Page

7. NETFLIX

दोस्तों NETFLIX पर 1 Minute के अंदर 694,444 Hours का विडियो एक Minute में देखा जाता है

8. Shopping

दोस्तों बात करे Online Shopping की तो दुनिया में 1 Minute के अंदर Amazon, Flipkart और Other Website 996,956 US Dollar की Shopping की जाती है 1 Minute के अंदर।

9. App Download

दोस्तों दुनिया में 1 Minute में Google Play Store or Apple App Store दोनों को मिला के 390,030 Apps Download किए जाते है

10. Twitter

दोस्तों Twitter पर 1 Minute में 87,500 Tweeting किए जाते है

हमारा Twitter Account Follow Now ➡ Hindi User Twitter

11. Snapchat

दोस्तों Snapchat पर 1 minute में 2,100, Snap भेजे जाते है

12. Gmail

दोस्तों Gmail पर 1 Minute में 188,000,000(188M) Gmail भेजे जाते है। Internat पर Gmail सबसे ज्यादा Use किया जाता है

यह जरुर पढें :-

Internet 1 Minute Kitna Use Hota Hai

मुझे आशा है कि आपको What Happens In Internet In 1 Minute In Hindi  इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि Internet Pe 1 Minute Me Kya Hota Hai

4 thoughts on “Internet Pe 1 Minute Me Kya Hota Hai जानिए हिन्दी में”

Leave a Comment