TRP Kya Hai | TRP Ka Full Form Kya Hai

आज में आपको TRP Kya Hai और TRP Ka Full Form Kya Hai इसके बारे में विस्तार से बताने वाला हूं

आप TV देखते हैं तो आपने जरूर सुना होगा TRP के बारे में. भारत में बहुत सारे चैनल है अलग-अलग केटेगरी की जैसे Sports, Comady, News, Shows .etc और सबकी अपनी अपनी पसंद होती है सब अपने हिसाब से अपनी मनपसंद चैनल देखते हैं और उसमे

सब अपनी पसंद की सिरीयल देखते हैं कोई Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah तो कोई The Kapil Sharma Show तो कोई Bigg Boss तो कोई Sports या News देखते हैं

ऐसे में कोन सी सिरीयल, Sports, Comady, और News Channel पोपुलर है यह पता लगाने के लिए TRP बनाया गया है जिससे जान सकते है कोन सी सिरीयल और चैनल पोपुलर है लेकिन

बहुत से लोग कहते है Bigg Boss की TRP ज्यादा है तो कोई लोग कहते Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की TRP ज्यादा है लेकिन कुछ ही लोगों को यह पता होता है कि TRP Kya Hota Hai और कैसे तय होती है और कोन तय करता है और कैसे चेक करे अगर

आप भी यह सब जानना चाहते है TRP के बारे में तो आप बिल्कुल सही जगह आये है क्योंकि आज में आपको इस पोस्ट में TRP के बारे में पुरी जानकारी देने वाला हूं तो चलिए जानते है बिना देरी किए TRP के बारे में सभी जानकारी

TRP Ka Full Form

TRP Full Form होता है Television Rating Point

TRP Full Form In Hindi

TRP का हिन्दी फुल फॉर्म होता है टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट

TRP Kya Hai

TRP Ka Full Form

मेने आपको ऊपर ही कहा कि TRP Ka Full Form होता है Television Rating Point. जिसके द्वारा ये पता लगाया जाता है कि कोन सा Sports, Comady, और News Channel सबसे ज्यादा देखा जाता है कोनसा सिरीयल सबसे ज्यादा देखा जाता है यह सब हम TRP की मदद से पता लगा सकते है

किस दिन, Week, महिने और साल में कोनसा TV सिरीयल और कोनसा चैनल पोपुलर है यह सब हम TRP की मदद से जान सकते है आप TRP कि मदद से किसी भी तय समय पर कोनसा सिरीयल सबसे ज्यादा लोग देख रहे थे यह सब आप पता लगा सकते है

किसी को पता नहीं की कोन सा सिरीयल और चैनल सबसे ज्यादा पोपुलर है तो यह जानने के लिए वो लोग TRP की मदद ले सकता है और जान सकता है

TRP कैसे चेक करे

सिरीयल और चैनल की TRP Check करने के लिए People’s Meter का इस्तेमाल किया जाता है और People’s Meter को शहेरो में कुछ-कुछ जगह पर लगाया जाता है जो Setup Box से कनेक्ट होता है और People’s Meter में एक Specific Frequency है जिसके माध्यम से कोन से एरिया में किसी टाइम कौन सा TV सिरीयल या चैनल देखा जा रहा है और सिरीयल के बीच में कितनी एडवर्टाइज दिखाई गई है

वो सब Information People’s Meter Monitoring Team (Indian Television Audience Measurement) तक पहुंचाता है और

Monitoring Team (INTAM) People’s Meter से मिली हुई Information को Analysis करने के बाद किसी चैनल और सिरीयल का TRP कितना है वो तय किया जाता है

People’s Meter के माध्यम से किसी एरिया में कोनसा सिरीयल और चैनल कितने लोग देखते हैं इसकी जानकारी मिलती है

किसी भी चैनल और सिरीयल कि TRP चेक करने के लिए आप BARC India कि वेबसाइट पर जा कर चेक कर सकते है BARC India कि वेबसाइट के माध्यम से आप यह पता लगा सकते है कि कोनसा TV चैनल और सिरीयल सबसे ज्यादा पोपुलर है BARC India कि वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें :- BARCIndia

TRP रेटिंग कैसे तय होती है

TRP रेटिंग INTAM (Indian Television Audience Measurement) और BARC (Broadcast Audience Research Council) एजेंसी तय करती है

INTAM (Indian Television Audience Measurement) People’s Meter से मिली हुई Information के द्वारा किसी भी चैनल और सिरीयल कि रेटिंग तय करती है और सबसे पोपुलर TV सिरीयल और चैनल की लिस्ट बनाती है और फिर किसी Week, महिने में कोनसा सिरीयल और चैनल कि TRP सबसे ज्यादा थी वो कहती है

BARC (Broadcast Audience Research Council) भी TRP तय करती है जो एक भारतीय Broadcast एजेंसी है BARC BAR-O मीटर और Audio Watermark का इस्तेमाल करके किसी भी चैनल और सिरीयल कि TRP रेटिंग तय करती है और कोन से Week और महिने में कोनसा चैनल और सिरीयल पोपुलर था उसकी लिस्ट बहार पाडती है

DART यानी Doordarshan Audience Research Team जो दूरदर्शन के Shows की TRP रेटिंग तय करती है

Channels की TRP कम या ज्यादा होने से Channels पर कोई Effect पड़ता है

हां! किसी भी चैनल और सिरीयल कि Popularity TRP(Television Rating Point) के द्वारा ही पता लगा सकते है तो जाहिर सी बात है Channels की TRP कम या ज्यादा होने से Channels पर Effect पड़ता है

किसी भी Channel की TRP कम या ज्यादा होने से सीधा Effect Channel की Income पर पड़ता है वो कैसे तो चलिए जानते है

Stat, Sony, Zee, Colors, LifeOK, Discovery और जितने भी Channels है वो सब Advertising के द्वारा ही पैसे कमाते हैं ऐसे में किसी Channel की TRP कम हो जाती है Advertising करने वाले Advertiser उनको बहुत कम मिलेंगे या फिर Advertiser Advertising के लिए बहुत कम पैसे देंगे और इससे उनकी Income बहुत कम हो जाएगी और ठीक इससे उल्टा

अगर किसी Channel की TRP बढ़ जाती है उनको बहुत सारे Advertiser मिलेगे और Advertiser अपनी Ads दिखाने के लिए ज्यादा पैसा देंगे जिससे उनकी Income बढ़ेगी

TRP सिर्फ चैनल पर ही नहीं सिरीयल पर भी Effect करती है यदि किसी सिरीयल कि TRP ज्यादा है तो Advertiser अपनी Ads किसी High TRP वाले ही सिरीयल पर ही दिखायेगा जिससे उनकी Ads ज्यादा लोग देखे और Advertiser इसके लिए ज्यादा पैसे भी देंगे और ठीक इससे उल्टा कम TRP वाले सिरीयल के साथ.

TRP कम या ज्यादा होने से सबसे ज्यादा Effect Channel पर पड़ता है और उसके बाद सिरीयल पर

Online Shows की TRP कैसे तय की जाती है?

Online Shows की TRP Shows Online जिस Platform पर दिखाया जाता है वो तय करता है

TRP का दर्शकों के लिए क्या महत्व है?

दशकों के लिए TRP का कोई महत्व नहीं है क्योंकि किसी सिरीयल को देखना या नहीं देखना यह सभी दशकों की अपनी मर्जी होती है लेकिन किसी सिरीयल कि TRP ज्यादा है तो इसका मतलब लोग उसका ज्यादा देखते हैं और पसंद करते है तो वाकई वो सिरीयल देखने लायक होगी यह पता लगा सकते है दशकों और ठीक इससे उल्टा कम TRP वाले सिरीयल के लिए

TRP Kya HAi FAQ

  1. TRP कैसे देखे?

    Ans: TRP देखने के लिए आप barcindia.co.in वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है

  2. टीआरपी का हिंदी में क्या अर्थ है?

    Ans: टीआरपी का हिंदी में अर्थ टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट है

यह जरुर पढ़े :-

मुझे आशा है कि आपको TRP Kya Hai और TRP Ka Full Form Kya Hai इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि TRP Kya Hai और TRP Ka Full Form क्या है

Leave a Comment