हर किस का सपना होता है की वो बड़े होकर IAS Officer बने और देश कि सेवा करे लेकिन ज्यादातर Student को यह पता नहीं होता है की IAS Kaise Bane क्या आप को भी नहीं पता है की IAS Officer Kaise Bane तो ये पोस्ट पढ़े मेने इस पोस्ट में IAS कैसे बनते है इसके बारे में बताया है
IAS Officer सरकारी नोकरी है और यह सरकार की A Class की post है और IAS को भारत की सबसे अच्छी पदवी मानी जाती है इसलिए एक IAS Officer को सभी जगह ज्यादा सम्मान दिया जाता है लेकिन एक IAS Officer बनना इतना आसान नहीं है इसके लिए आपको काफी महेनत करनी पड़ती है बहुत हार्ड वर्क करना पड़ता है
IAS बनने के लिए सबसे पहले आपको IAS Exam के बारे में पुरी जानकारी होनी चाहिए कि कितनी शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए, कितनी उम्र होनी चाहिए IAS कि Exam देने के लिए और आपको यह भी जानना चाहीए कि IAS का कार्य क्या है क्योंकि मे आपको बता दूं कि
IAS कि Exam हर साल लाखो Student देते है लेकिन उनमें से कुछ ही स्मार्ट और होशियार Student ही इस को किल्यर कर पाते है क्योंकि कुछ Student ऐसे होते है जिनको IAS Exam के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होती है जैसे कि IAS बनने के लिए योग्यता, कितनी उम्र होनी चाहिए, IAS का कार्य क्या है, IAS Officer का Power क्या है, IAS बनने के लिए क्या पढ़ना पड़ता है आदि चीजों के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है और IAS कि Exam देने बैठ जाते हैं और जानकारी के अभाव के कारण वो IAS Exam को किल्यर नहीं कर पाते और निराशा हो कर बैठ जाते है
इसलिए हमने यह पोस्ट उन Student के लिए लिखा है जिनको IAS Kaise Bane और IAS कि तैयारी कैसे करे इसके बारे में कुछ पता नहीं है तो चलिए जानते सबसे पहले
अनुक्रम
IAS Ka Full Form
IAS Ka Full Form होता है “Indian Administrative Service”
IAS Full Form In Hindi
हिन्दी में IAS Ki Full Form होती है “भारतीय प्रशासनिक सेवा”
अब आपको पता चल गया होगा कि IAS Ka Full Form Kya Hai चलिए अब जानते है…
IAS Kya Hai
IAS एक सरकारी नोकरी और यह भारत के सबसे महत्वपूर्ण पदों में से एक है और IAS की शरुआत 1850 में हुई थी. IAS Officer को सभी जगह काफी सन्मान दिया जाता लेकिन IAS Officer बनान बहुत ही कठिन है क्योंकि IAS की Exam UPSC के द्वारा आयोजित किया जाता है UPSC भारत की केंद्रीय संस्था है जो हर साल IPS, IAS, IFS, IRS, CDS, NDA जैसे 24 से भी ज्यादा पदो के लिए परीक्षा आयोजित करती है
जिसमे आप UPSC में IAS कि Exam को किल्यर करने के बाद आपको अलग अलग जोन में भेजा जाता है जिसमें DM और SDM जैसे बहुत से पद होते है जो Rank के हिसाब से सुनिश्चित किए जाते है अब आपको पता चल गया होगा कि IAS Kya Hota Hai चलिए अब जानते है
IAS Officer Kaise Bane
IAS Officer बनने के लिए आपको तन, मन, और लगन से पढ़ाई करनी होगी क्योंकि IAS बनने के लिए आपको बहुत ही महेनत और संघर्ष की जरूरत पड़ती है लेकिन यह सब आपकी सोच पर निर्भर करता है क्योंकि यदि आपके पास तेज दिमाग, धिरज महेनत करने की क्षमता और IAS बनने का जज्बा है तो आप जरूर IAS Exam को किल्यर कर सकते है चलिए अब जानते है कोन कोन IAS Officer बन सकता है
IAS Exam Eligibility In Hindi
IAS Exam देने की कुछ Eligibility होती है जो नीचे दिए है
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार किसी भी सब्जेक्ट या स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए
राष्ट्रीयता
IAS की Exam देने के लिए आपका भारतीय होना आवश्यक है, लेकिन अगर आप भूटान या नेपाल के नागरिक है तब भी आप IAS Exam दे सकते है
IAS Ke Liye Age (आयु सीमा)
IAS बनने के लिए हर एक केटेगरी के उम्मीदवार के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है
जनरल कैटेगरी :- के उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 32 साल होनी चाहिए
OBC केटेगरी :- के उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 35 साल होनी चाहिए
SC-ST केटेगरी :- के उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 37 साल होनी चाहिए
शारीरिक रूप से अक्षम सभी केटेगरी के उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 42 साल होनी चाहिए
खास बात :- पहले जम्मू और कश्मीर के उम्मीदवार के लिए आयु सीमा केटेगरी के हिसाब से अलग-अलग थी लेकिन 5 अगस्त 2019 को 35अ और 370 के हटाने के बाद जम्मू और कश्मीर के लोगों के लिए कोई अलग आयु सीमा नहीं है और जो ऊपर केटेगरी के हिसाब से बताया है वो ही है
IAS Exam के लिए उम्मीदवार कितनी बार प्रयास कर सकता है
जनरल कैटेगरी :- का उम्मीदवार सिर्फ 4 बार प्रयास कर सकता है
OBC केटेगरी :- का उम्मीदवार सिर्फ 9 बार प्रयास कर सकता है।
SC-ST केटेगरी :- का उम्मीदवार जितनी बार चाहें उतनी बार प्रयास कर सकता है उनके लिए कोई प्रयास की कोई सीमा नहीं है
शारीरिक रूप से अक्षम उम्मीदवार जो जनरल और OBC केटेगरी का है तो वो सिर्फ 9 बार प्रयास कर सकता है और यदि उम्मीदवार SC-ST केटेगरी का है तो वो जितनी बार चाहें उतनी बार प्रयास कर सकता है उनके लिए कोई प्रयास की कोई सीमा नहीं है
चलिए अब जानते है…
IAS Kaise Bane
12th पास
IAS Officer बनने के लिए सबसे पहले आप 12th पास होने चाहिए किसी भी सब्जेक्ट में चाहे Science, Commerce, Arts में से
ग्रेजुएट होना चाहिए
आपने किसी भी सब्जेक्ट में अपनी ग्रेजुएशन पुरी की होनी चाहिए है यानी आपके पास किसी भी सब्जेक्ट की डिग्री होनी चाहिए क्योंकि IAS Officer बनने के लिए ग्रेजुएट होना ज़रूरी है
UPSC Exam के लिए Apply करें
ग्रेजुएट होने के बाद आपको UPSC Exam के लिए Apply कर देना है आप चाहें तो अपने ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में भी UPSC Exam के लिए Apply कर सकते है IAS, IPS, IFS, IRS, CDS और NDA की परीक्षा देने के लिए सबसे पहले आपको UPSC कि Exam को पास करनी पड़ेगी
UPSC की Exam तीन चरणों में होती है
- Preliminary Exam
- Main Exam
- Interview
Preliminary Exam
UPSC Exam के लिए Apply करने के बाद सबसे पहले Preliminary Exam आती है इसमें दो पेपर आते है 200 – 200 अंक के जिसमे ऑब्जेक्टिव वाले सवाल पूछे जाते है यानि MCQ Type के सवाल आते है Preliminary Exam को किल्यर करने के बाद ही आप Main Exam दे सकते है
Main Exam
Main Exam किल्यर करना बहुत ही मुश्किल है क्योकि इसमें आपको 9 पेपर देने होंगे वो भी लिखकर(Written Exam) और साथ में Interview(इंटरव्यू) भी देना होगा इसलिए यह Exam बहुत ही मुश्किल है और इसलिए इस Exam को बहुत से Student किल्यर नहीं कर पाते
इसलिए यदि आपको IAS Officer बना है तो आपको कड़ी महेनत करके Main Exam को किल्यर करना ही पड़ेगा
Main Exam किल्यर करने के बाद आपको Interview के लिए बुलाया जायेगा
Interview
जैसे ही आप Preliminary Exam और Main Exam किल्यर कर लेते है उसके बाद आपको Personal interview के लिए बुलाया जाता है जो 45 मिनट का होता है यहाँ पर कई पेनल होते जो आपसे बहुत ही कठीन सवाल पुछते है आपको इंटरव्यू किल्यर कर ना पड़ेगा पड़े गा ही क्योकि इंटरव्यू के हिसाब से ही आपको रैंक दी जाती है
इंटरव्यू किल्यर करने के बाद आप एक IAS Officer बन जाते है अब आपको पता चल गया होगा कि IAS Kaise Bane चलिए अब जानते है…
IAS Officer Ka Kaam Kya Hota Hai
IAS का काम संसद में बनने वाले कानुनों और नीतयो को अपने क्षेत्र में लागू करवाना है और जरूर मुजबे नए कानुन और नीतियां बनाने के लिए अपना योगदान देना
IAS Ki Taiyari Kaise Kare
आपको IAS का सिलेबस पता होना चाहिए क्योंकि आपके पास IAS का सिलेबस होगा तभी आप एक सही प्लानिंग बनाकर सफलता पा सकते है UPSC प्रत्येक वर्ष IAS कि Exam आयोजित करती है और आप
UPSC की वेबसाइट पर जाकर IAS कि एग्जाम डेट, एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, रिजल्ट आदि चीजों के बारे में आप जान सकते है
अब आपको पता चल गया होगा की IAS Officer Kaise Bane
यह जरुर पढ़े :-
- दुनिया में कितने देश है
- एशिया में कितने देश है
- दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है
- IPS Officer कैसे बने?
- CID Officer कैसे बने?
- NDA क्या है कैसे Join करे
- भारत में कुल कितने राज्य है
- भारत में कितनी भाषाएं बोली जाती हैं
- अमेरिका में कितने राज्य है
- चीन में कितने राज्य है
- भारत में कुल कितने जिले हैं
- उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं
- झारखंड में कितने जिले हैं
- महाराष्ट्र में कितने जिले हैं
- भारत में कुल कितने केन्द्र शासित प्रदेश है
- दुनिया के सात अजुबे के नाम और फोटो देखिये
- हैकर कैसे बने
- भारत की जनसंख्या कितनी है
- AM और PM का Full Form
- OK Ka Full Form
- B.Ed क्या है और कैसे करे?
- 100 Fruits Name In Hindi And English
- Week Days Name In Hindi And English
मुझे आशा है कि आपको IAS Kaise Bane इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी
यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि
यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि एक IAS Officer Kaise Bane
Bahut achha laga sir
Thank U Sir