CID Kaise Bane | CID Ka Full Form

हेलो दोस्तो आज में आपको CID Officer Kaise Bane इसके बारे में आपको पुरी जानकारी देने वाला हु अगर आप CID Kaise Bane यह जानना चाहते है तो आप यह आर्टिकल पुरा पढ़े। आज-कल Student जब 12th STD Pass कर लेते तब उसके मन में यही सवाल आते है कि मे क्या बनु डॉक्टर, इंजीनियर, एडवोकेट, पायलट… या फिर कुछ और बनु लेकिन कुछ ऐसे student होते है जो सबसे अलग सोचते है कि मे एक CID Office Banu और देश की सेवा करु ।

अगर आप CID Officer बनना चाहते है तो आपको 8th या 10th STD सेही इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए अगर आपने 8th या 10th STD से CID Officer बनने की तैयारी शुरू नहीं की है तो आप अभी से तैयारी शुरू करदो। एक CID Officer बनने के लिए आपके पास तेज दिमाग, किसी भी काम को सुलझाने की काबिलियत, काम के प्रति अपनी निष्ठा और मजबूत शरीर होना चाहिए।

आपने CID Serial तो देखी ही होगी उसमें आपने तरह तरह के एपिसोड देखे होंगे की किसी का अपहरण, हत्या या फिर चोरी के केसो को सुलझाते वैसे ही  कुछ उसी तरीके के केस आपको एक CID Officer बनने के बाद सुलझाना होगा. CID Serial में आपको CID Officer बनने के लिए एक अच्छा ओडिसन देके आसानी से एक CID Officer बन सकते है लेकिन real में इतना सरल नहीं है CID Officer बनना. आपको CID Banne Ke Liye आपको कड़ी मेहनत करनी होगी

CID Ka Full Form

CID का Full Form Criminal Investigation Department होता है

CID Kaise Bane

CID Kaise Bane

यह एक भारतीय एजेंसी है जो गुप्त तरीके से क्रिमिनल को पकडती है यह एक पुलिस ही है लेकिन यह पुलिस की गुप्त एजेंसी है जो केस ज्यादा गंभीर, अटपटा और संवेदनशील होते है वो CID officer सुलझाते है

तो चलिए जानते है की CID Officer Banne Ke Liye Konsi Qualification Honi Chahiye होनी चाहिए

CID Officer बनने के लिए एजुकेशनल योग्यता

  • उम्मीदवार 12th STD पास होना चाहिए
  • अगर कोई उम्मीदवार CID की ऊंची पोस्ट पर जाना चाहता है तो उम्मीदवार कोई मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से कोई भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना चाहिए
  • CID Officer की एक्जाम के लिए पुरुष और महिला दोनों लोग अप्लाई कर सकते है।

आपने CID Ke Liye Qualification Kya Chahiye यह तो जान लिया चलिए अब जानते है

CID Officer बनने के लिए कितनी आयु सीमा होनी चाहिए

CID Officer बनने के लिए हर एक केटेगरी के उम्मीदवार के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है

  • जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु 20 से 27 साल के बीच में होनी चाहिए
  • OBC केटेगरी के उम्मीदवार की आयु 20 से 30 साल के बीच में होनी चाहिए
  • SC-ST केटेगरी के उम्मीदवार की आयु 20 से 32 साल के बीच में होनी चाहिए

CID Officer बनने के लिए उम्मीदवार कितने बार प्रयास कर सकता है

CID Officer बनने के लिए हर एक केटेगरी के उम्मीदवार के लिए अलग-अलग प्रयास निर्धारित की गई है

  • जनरल कैटेगरी का उम्मीदवार सिर्फ 4 बार प्रयास कर सकता है। उसके बाद आप CID Officer बनने के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है
  • OBC कैटेगरी का उम्मीदवार सिर्फ 7 बार प्रयास कर सकता है। उसके बाद आप CID Officer बनने के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है
  • SC-ST कैटेगरी का उम्मीदवार जितनी बार चाहें उतनी बार प्रयास कर सकता हू

CID की परीक्षा के लिए अप्लाई कैसे करें

आप CID की परीक्षा के लिए UPSC OR SSC की Website पर जाके Apply कर सकते है

CID Officer बनने के लिए चयन प्रकिया

CID Officer बनने के लिए उम्मीदवार को बहुत ही टफ एग्जाम से गुजरना पड़ता है क्युकी CID Officer का काम बहुत महत्व का होता है उसको बहुत ही गंभीर मामलो को सुलझाना होता है इसलिए इसकी एग्जाम भी बहुत टफ होती है

CID Officer बनने के लिए आपको सबसे पहले लीखीत परीक्षा देनी होगी उसके बाद आपको शारीरिक टेस्ट(physically test) देना होगा और लास्ट में आपको इंटरव्यू(personal interview) देना होगा

मुझे लगता है अब आपको थोड बहुत तो पता चल गया होगा कि CID Officer Kaise Bane लेकिन अभी बहुत कुछ जानना बाकी तो आप इस पोस्ट को पुरा पढे जिससे आप जान सके CID Kaise Bane

CID Officer Ki Exam Pattern

CID की एग्जाम हर साल UPSC OR SSC द्वारा कराई जाती है. CID का Exam Pepar दो भागों( 2 parts) में विभाजित(pide) किया जाता है

Parts 1 : parts 1 में 200 Marks का Questions Pepar होता है और इसको Solve करने के लिए 2 Hours का समय दिया जाता है

Parts 2 : parts 2 में 400 Marks का Questions Pepar होता है और इसको Solve करने के लिए 4 Hours का समय दिया जाता है

और लास्ट में आपको 100 Marks का Personal Interview(इंटरव्यू) होता है

Ranks for CID’s (CID के लिए रैंक)

  • Additional Director General of Police(अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस)👉 (ADGP)
  • Inspector General of Police(पुलिस महानिरीक्षक)👉 (IGP)
  • Deputy Inspector General(महा उपनिरक्षिक)👉 (DIG)
  • Superintendent of Police(पुलिस अधिक्षक)👉 (SP)
  • Deputy Superintendent of Police(पुलिस उप अधिक्षक)👉 (DSP)
  • Inspector(इंस्पेक्टर)
  • Superintendent(अधीक्षक)
  • Sub Inspector(अवर निरीक्षक)
  • Sub Inspector(सहायक अवर निरीक्षक)
  • Constable(सिपाही)

CID Officer Salary

CID officer की Salary उसके Rank के मुताबिक़ होती है लेकिन में आपको अंडाजित बताता हु की एक CID Officer की Salary 20000-50000 हजार के बीच में होती है लेकिन यह Salary बढभी सकती है

CID Officer का काम क्या होता है

आपने CID Serial तो देखी ही होगी उसमें आपने तरह तरह के एपिसोड देखे होंगे की किसी का अपहरण, हत्या या फिर चोरी के केसो को सुलझाते वैसे ही  कुछ उसी तरीके के केस आपको एक CID Officer बनने के बाद सुलझाना होगा. CID officer का काम बहुत महत्वपूर्ण होता है

CID officer बनने के लिए कैसी तैयारी करनी चाहिए

  • CID officer बनना बहुत कठिन काम है इसके लिए आपको CID officer बनने की तैयारी बचपन से ही करनी चाहिए
  • CID officer की तैयारी के लिए TV पर आतीं CID Sirial देखनी चाहिए
  • CID officer बनने के लिए आपको अपना दिमाग 24 Hours चालु रखना होगा आपको हमेशा आपके काम के बारे में सोचना चाहिए
  • आपको आपके आवाज़ में थोडा कडकपन लाना होगा
  • परीक्षा की तैयारी के लिए आपको अपने सीनियर्स की हेल्प लेनी चाहिए जिन्होंने CID की परीक्षा दिई हो
  • आपको CID की परीक्षा के पुराने Exam Pepar की मदद लेनी चाहिए जिससे आपको पता चले की CID के Exam में कैसे  question पुछे जाते है
  • आपको हमेशा Newspaper को पढ़ना चाहिए

यह जरूर पढ़े :-

CID Kaise Bane

मुझे आशा है कि आपको CID Kaise Bane इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि CID Officer Kaise Bane

Leave a Comment