आज में आपको इस पोस्ट में IPS Kaise Bane In Hindi इसके बारे में बताने वाला हूं यदि आपको जानना है की IPS Officer Kaise Bane तो यह पोस्ट पूरा पढ़े
दोस्तों आज के समय में सरकारी नौकरी तो हर कोई लेना चाहता है और सरकारी नौकरी लेने के बहुत सारे फायदे भी हैं जैसे कि Job Security मिलती है, अच्छी Salary मिलती है, Power मिलता ऐसे बहुत सारे फायदे हैं सरकारी नौकरी के और यदि सरकारी नौकरी मिलती है तो समाज में हमारी इज्जत भी बढ़ती है लोग हमे अच्छी नजर से देखते हैं
ऐसी ही एक बहुत ही अच्छी सरकारी नौकरी IPS के बारे में आज में आपको बताने वाला हूं दोस्तों IPS Officer बनना हर किसी का सपना होता है लेकिन कुछ ही लोग IPS Officer बन पाते है क्युकी IPS Officer बनना इतना आसान नहीं इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन इसके साथ आपको यह भी पता होना चाहिए की IPS Kaise Bane, आईपीएस बनने के लिए क्या क्या पढ़ना पड़ता है और उसके लिए क्या क्या Eligibility होनी चाहिए इसके बारे में पूरी जानकरी आपको यहाँ नीचे पोस्ट में बताया है तो चलिए जानते है IPS कैसे बने इसके बारे में
सबसे पहले जानते है IPS Ki Full Form Kya Hai
अनुक्रम
- 1 IPS Ka Full Form Kya Hai
- 2 IPS Full Form In Hindi
- 3 आईपीएस क्या होता हैं
- 4 IPS Kaise Bane In Hindi
- 5 IPS Officer Kaise Bane
- 6 IPS Ki Tayari Kaise Kare
- 7 IPS Officer Ke Rank
- 8 FAQs On IPS Officer
IPS Ka Full Form Kya Hai
आईपीएस का फुल फॉर्म होता है Indian Police Service
IPS Full Form In Hindi
आईपीएस का हिन्दी में फुल फॉर्म होता है भारतीय पुलिस सेवा
आईपीएस क्या होता हैं
आईपीएस का फुल फॉर्म Indian Police Service होता है यानि भारतीय पुलिस सेवा. आईपीएस सिविल सेवाओ के सबसे प्रतिष्ठित पदों में से एक पद है जो IAS के बाद आता है और आईपीएस की स्थापना 1948 में की गई थी आईपीएस भारत की मुख्य तीन नागरिक सेवाओ मेसे एक है
IPS Kaise Bane In Hindi
IPS बनने के लिए आपको बहुत महेनत करनी पड़ेगी IPS बनने की परीक्षा को Crack करना आसान नहीं है लाखों Student इस परीक्षा को देते है लेकिन कुछ ही Student इस परीक्षा को Crack कर पाते है
चलिए अब जानते है IPS Officer बनने के लिए क्या क्या Qualifications होनी चाहिए और कितनी उम्र होनी चाहिए यह सब
1. 12वीं कक्षा किसी भी विषय में पास करें
IPS ऑफिसर बनने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करनी होगी किसी भी स्ट्रीम से चाहे आप साइंस, कॉमर्स या फिर आर्ट्स सब्जेक्ट से करे
2. Graduation करे किसी भी कोर्स में
12वीं कक्षा पास करने के बाद आपको ग्रेजुएशन पूरी करनी होगी किसी भी कोर्स से
यहाँ पर बहुत से स्टूडेंट को यह Confusion होता की IPS बनने के लिए कौन सा कोर्स करे अगर आपको भी यह Confusion है तो में आपको बता दू की आईपीएस बने के लिए आपको सिर्फ ग्रेजुएट होना जरुरी है आपके पास किसी भी कोर्स की ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए
जब आप ग्रेजुएट हो जाये उसके बाद आपको आईपीएस बनने की तैयारी करनी है चाहे तो आप ग्रेजुएशन करने के साथ साथ भी आईपीएस बनने की तैयारी कर सकते है
आईपीएस की तैयारी चाहे तो आप घर पर भी कर सकते या फिर नजदीक के कोचिंग सेंटर में जाकर कर सकते है
2. UPSC Exam के लिए Apply करे
आप Graduation पुरी करने के बाद या Graduation के फायनल वर्ष में भी UPSC Exam के लिए Apply कर सकते है UPSC की Exam बहुत ही कठीन होती है लेकिन अगर उम्मीदवार जी जान से महेनत करता तो वो यह एग्जाम कभी ना कभी जरुर Crack कर पायेगा
आप UPSC Exam के लिए upsc.gov.in वेबसाइट में जाकर IPS का Form भर सकते है
UPSC Exam के लिए Apply करने के बाद आपको 3 Main Exam को Crack करना होगा उसके बाद आप आईपीएस अधिकारी बन जायेंगे
- Preliminary Exam
- Main Exam
- Interview
3. Preliminary Exam
Preliminary Exam में ऑब्जेक्टिव वाले सवाल पुछे जाते है इस Exam में दो पेपर होते है और दोनों ही पेपर 200-200 अंकों के होते है और यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों में सेट किया जाता है लेकिन जो अंग्रेजी भाषा की Comprehension Skills से संबंधित प्रश्न केवल अंग्रेजी में ही प्रदान किया जाएंगे
आप Preliminary Exam को क्लियर करने के बाद ही आप Main Exam दे सकते है
4. Main Exam
Main Exam में डिस्क्रिप्टिव/निबंध और ऑप्शनल टाइप के Question आते है
जैसे ही आप Main Exam क्लियर कर लेते इसके बाद आपको Interview देना होता है
5. Interview
जैसे ही आप प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा क्लियर कर लेते इसके बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाता है Interview लेने के लिए पेनल होते है जो आपसे बहुत ही कठीन सवाल पुछते है और Interview 40 से 45 मिनिट का होता है
जब आप Interview को क्लियर कर लेते इसके बाद आप वेरिफिकेशन करके आपको पोस्ट पर नियुक्त किया जाता है और इसके बाद Training के लिए भेजा जाता है
6. IPS Training
जैसे ही आप Preliminary Exam, Main Exam और Interview क्लियर कर लेते इसके बाद आपको IPS Officer की Training के लिए भेजा जाता है जैसे ही आपकी IPS Officer की Training पुरी हो जाती है इसके बाद आपको पोस्टिंग दी जाती है
यह जरूर पढ़े :-
- 10th Std के बाद क्या करे और कोनसा सब्जेक्ट ले
- 12th साइंस पास करने के बाद क्या करे(PCM/PCB) वाले
- 12th Commerce के बाद क्या करें
अब आपको IPS Kaise Bane In Hindi इसके बारे तो पता चल गया होगा चलिए अब जानते है
IPS Officer Kaise Bane
अब जानते है IPS ऑफिसर बने के लिए क्या क्या Eligibility होनी चाहिए
IPS Officer Exam Eligibility In Hindi
राष्ट्रीयता
IPS की Exam देने के लिए आपका भारतीय होना आवश्यक है
IPS Ke Liye Age (आयु सीमा)
IPS बनने के लिए आपकी उम्र 21 से 35 के बीच में होनी चाहिए लेकिन
हर एक केटेगरी के उम्मीदवार के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है
उम्मीदवार की कैटेगरी | आयु सीमा |
जनरल कैटेगरी | आयु 21 से 30 साल के बीच |
OBC केटेगरी | आयु 21 से 33 साल के बीच |
SC-ST केटेगरी | आयु 21 से 35 साल के बीच |
IPS Officer बनने के लिए उम्मीदवार कितने बार प्रयास कर सकता है?
IPS Officer बनने के लिए हर एक केटेगरी के उम्मीदवार के लिए अलग-अलग प्रयास निर्धारित किया गया है
जनरल कैटेगरी : का उम्मीदवार सिर्फ 4 बार प्रयास कर सकता है। उसके बाद आप IPS Officer बनने के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है
OBC केटेगरी : का उम्मीदवार सिर्फ 7 बार प्रयास कर सकता है। उसके बाद आप IPS Officer बनने के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है
SC-ST केटेगरी : का उम्मीदवार जितनी बार चाहें उतनी बार प्रयास कर सकता हू
IPS Physical Requirements (शारीरिक योग्यताएं)
IPS Officer बनने की शारीरिक योग्यताएं पुरुष(Male) और महिला(Female) के लिए अलग-अलग रखी गई है
IPS Physical Requirements Male/Female (शारीरिक योग्यताएं पुरुष/महिला के लिए)
लम्बाई (Height)
पुरुष :- IPS Officer बनने के लिए पुरुष की लम्बाई 165cm होनी चाहिए लेकिन OBC और SC-ST पुरुष उम्मीदवार की लम्बाई 160cm होनी चाहिए
महिला :- IPS Officer बनने के लिए महिला की लम्बाई 150cm होनी चाहिए लेकिन SC-ST महिला उम्मीदवार की लम्बाई 145cm होनी चाहिए
छाती (Chest)
पुरुष :- IPS Officer बनने के लिए पुरुष की छाती कम से कम 84cm होनी चाहिए
महिला :- IPS Officer बनने के लिए महिला की छाती कम से कम 79cm होनी चाहिए
नेत्र दृष्टि (Eye Sight)
पुरुष :- स्वस्थ आंखों के लिए आंखों का विजन 6/6 या 6/9 होना चाहिए और कमजोर आंखों के लिए आंखों का विजन 6/12 या 6/9 होना चाहिए
महिला :- स्वस्थ आंखों के लिए आंखों का विजन 6/6 या 6/9 होना चाहिए और कमजोर आंखों के लिए आंखों का विजन 6/12 या 6/9 होना चाहिए
IPS Ki Tayari Kaise Kare
IPS Officer की तैयारी के लिए आपको पढ़ाई को ज्यादा समय देना होगा रोजाना आपको 8 घंटे या इससे ज्यादा समय देना होगा पढ़ाई को
IPS Officer बनने के लिए केवल पढ़ाई जरूरी नहीं आपको अपना सामान्य ज्ञान यानी GK भी बढ़ाना होगा और सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए आप रोजाना Newspaper पढे और News Channel देखे
इसके साथ आपको देश विदेश में चल रहे सभी गतिविधियों के बारे में भी पता होना चाहिए
IPS Ki Taiyari Ke Liye Subject
- राजनीति
- खेल
- विज्ञान
- भारतीय संस्कृति
- संविधान
- विश्व इतिहास
- भारतीय इतिहास
- भारतीय अर्थ व्यवस्था
- सुरक्षा
- भूगोल
- आर्थिक और सामाजिक विकास
- पर्यावरण
- देश विदेश की खबरें
अब आपको पता चल गया होगा कि IPS Office की तैयारी कैसे करें और IPS Officer Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai चलिए अब जानते है
- भारत में कुल कितने जिले हैं
- महाराष्ट्र में कितने जिले हैं
- उत्तर प्रदेश में कितने जिले हैं
- बिहार में कितने जिले हैं
- झारखंड में कितने जिले हैं
IPS Officer Ke Rank
- Director of Intelligence Bureau[GOI] (DIB)
- Director General Of Police (DGP)
- Additional Director General Of Police (ADGP)
- Inspector General of Police (IGP)
- Deputy Inspector General Of Police (DIG)
- Senior Superintendent Of Police (SSP)
- Superintendent Of Police (SP)
- Additional Superintendent Of Police (Addl. SP)
- Deputy Superintendent of Police (DSP)
- Assistant Superintendent of Police (ASP)
- Assistant Superintendent of Police
IPS Ki Salary | आईपीएस का वेतन कितना है?
IPS की Salary IPS Officer Ke Rank के हिसाब से अलग-अलग होती है
यहां मेने जो IPS की Salary बताई है वो इन्टरनेट से पता करके बताई है
IPS Officer के Rank | उनकी Salary |
Director of Intelligence Bureau (GOI) (DIB) | 100,000 – 110,000 |
Director General Of Police (DGP) | 80,000 – 90,000 |
Additional Director General Of Police (ADGP) | 37,400 – 67,000 + Grade Pay 12,000 |
Inspector General of Police (IGP) | 37,400 – 67,000 + Grade Pay 10,000 |
Deputy Inspector General Of Police (DIG) | 37,400 – 67,0000 + Grade Pay 8,900 |
Senior Superintendent Of Police (SSP) | 15,600 – 39,100 + Grade Pay 8,700 |
Superintendent Of Police (SP) | 15,600 – 39,000 + Grade Pay 7,600 |
Additional Superintendent Of Police (Addl. SP) | 15,600 – 39,000 + Grade Pay 6,600 |
Deputy Superintendent of Police (DSP) | 15,600 – 39,100 + Grade Pay Of 5,400 |
Assistant Superintendent of Police (ASP) | 15,600 – 39,100 |
Assistant Superintendent of Police | 15,600 – 39,100 |
IPS Ki Salary Kitni Hoti Hai यह आप Wikipedia पर जाकर देख सकते है IPS Ki Salary
UPSC क्या है
UPSC का फुल फॉर्म होता है यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन जो IPS, IAS, IFC आदि जैसे Civil Services Exam को कराती है
FAQs On IPS Officer
-
12वीं के बाद आईपीएस ऑफिसर कैसे बने?
12वीं के बाद आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए
12वीं कक्षा पास करें
किसी भी Subject से अपनी Graduation पुरी करे
UPSC Exam के लिए Apply करे
UPSC Exam के लिए Apply करने के बाद आपको 3 Main Exam को Crack करना होगा
1. Preliminary Exam
2. Main Exam
3. Interview
उसके बाद अब आपको IPS Officer की Training के लिए भेजा जाता है और जैसे ही आपकी Training पुरी हो जाती है इसके बाद आपको पोस्टिंग दी जाती है -
आई पी एस अधिकारी कैसे बने?
आईपीएस अधिकारी बने के लिए
12वीं कक्षा पास करें
किसी भी Subject से अपनी Graduation पुरी करे
UPSC Exam के लिए Apply करे
UPSC Exam के लिए Apply करने के बाद आपको 3 Main Exam को Crack करना होगा
1. Preliminary Exam
2. Main Exam
3. Interview
उसके बाद अब आपको IPS Officer की Training के लिए भेजा जाता है -
आईपीएस बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?
आईपीएस बनने के लिए आप किसी भी Subject से अपनी Graduation पुरी करे
-
एक जिले में कितने आईएएस ऑफिसर होते हैं?
एक जिले में एक से ज्यादा आईपीएस ऑफिसर होते है
-
IPS में कौन कौन सी पोस्ट होती है?
IPS में निचे दिये गए पद होते है
• Director of Intelligence Bureau (GOI) (DIB)
• Director General Of Police (DGP)
• Additional Director General Of Police (ADGP)
• Inspector General of Police (IGP)
• Deputy Inspector General Of Police (DIG)
• Senior Superintendent Of Police (SSP)
• Superintendent Of Police (SP)
• Additional Superintendent Of Police (Addl. SP)
• Deputy Superintendent of Police (DSP)
• Assistant Superintendent of Police (ASP)
• Assistant Superintendent of Police -
आईपीएस की ट्रेनिंग कितने दिन की होती है?
आईपीएस की ट्रेनिंग 11 महीने की होती है
यह जरूर पढ़े :-
- IAS कैसे बने
- CID Officer कैसे बने?
- दुनिया में कितने देश है
- एशिया में कितने देश है
- दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है
- NDA क्या है कैसे Join करे
- भारत में कुल कितने राज्य है
- दुनिया के सात अजुबे के नाम और फोटो देखिये
- AM और PM का Full Form
- OK Ka Full Form
- B.Ed क्या है और कैसे करे?
- 100 Fruits Name In Hindi And English
- What Happened Meaning in Hindi
दोस्तों मुझे आशा है कि आपको IPS Kaise Bane In Hindi इसके बारे में पुरी जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी।
यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा मेरा आप लोगों से Request है कि
यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ सिखने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप अपने दोस्तों और Social Media पर आग की तरह Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को मिले और वो भी जान सके कि IPS Officer Kaise Bane