PAN Card Kya Hai | PAN Card Kaise Banaye

आज के इस आर्टिकल में हम Pan Card Kya Hai और Pan Card Kaise Banaye इसके बारे में बात करेंगे इसके अलावा भी हम PAN Card के बारे बहुत कुछ छोटी छोटी जानकारी देने वाले इसलिए आप इस आर्टिकल को पुरा पढे

आपने Aadhaar Card, Voter Card, Driving License और Passport के बारे में तो जानते ही होंगे ये सब वो Card है जिसके जरिए यहाँ के लोगों की पहचान होती है इन सब के अलावा भारत में एक और Card जिनकी जरुर हमें बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल के लिए  और अन्य और भी काम के लिए जरूरत पड़ती है और वो Card है Pan Card. Pan Kya Hai, क्यो जरूरी है और Pan Card Kaise Banaye Online इन सब के बारे में पुरी जानकारी आपको इस पोस्ट के जरिए मिल जाएगी लेकिन आपको PAN Card कीस काम के लिए आता है यह जानना है तो आप हमारा यह पोस्ट पढे ➡ आप PAN Card के बिना नहीं कर सकते है ये काम

PAN Card Kaise Banaye Online

PAN Card Ka Full Form Kya Hai

PAN Card Ki Full Form Permanent Account Number(परमानेंट अकाउंट नंबर) कहते हैं

PAN Card Full Form In Hindi 

PAN Card Full Form Hindi स्थाई खाता संख्या होता हैं.

PAN Card Kya Hai

PAN Card का पूरा नाम Permanent Account Number होता है जिसमें 10 Digit का Alphanumeric Number मौजूद रहता है जो आयकर विभाग(income tax department) के द्वारा जारी किया जाता है. PAN Card income tax को भुगतना (pay) करने के लिए बहुत जरूरी है

PAN Card की जरूरत आपको बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल के लिए, और भी अन्य कामों के लिए जरूरत पड़ती है PAN Card में आपका Permanent Account Number, आपका फोटो, आपका नाम, पिता का नाम, जन्म की तारीख और हस्ताक्षर छपे हुए होते है PAN Card Aadhaar Card और ATM Card की Size का होता है PAN Card का ज्यादा Use नोटबंदी के बाद होने लगा

Pan Number Kya Hota Hai

PAN Card में 10 Digit का Alphanumeric Number होता है चलिए अब जानते है की 10 Digit Alphanumeric Number का मतलब क्या होता है

PAN Card में 10 Digit का Alphanumeric Number होता है जिसमें आपकी सारी जानकारी होती हैं जैसे मान लिजिए कि ये एक PAN Card का नंबर EEXPP1234R है PAN Card के पहले 5 अक्षर English के होते है और बिच में 4 Digit का नंबर होता है और अन्त में एक अक्षर English का होता है. इन सभी अक्षरो का अलग-अलग महत्व है तो चलिए जानते है इन सभी अक्षरो के मतलब

1. जो पहले तीन अक्षर English के होते है वो सामान्य अक्षर होते है जो A से लेअर Z तक के कोई भी हो सकता है

2. चौथा अक्षर बहुत महत्व का होता है ये व्यक्ति के स्थिति की पहचान बताता है अगर चौथा अक्षर PAN Card धारक के नंबर में “P” होता है तो इसका मतलब होता है “Person”. इसके अलावा और भी दुसरे 9 अक्षर चौथे अक्षर “P” की जगह पर हो सकते है जो नीचे दिए गए है

A – Association of Persons

B – Body of Inpiduals

C – Company

F – Firm

G – Government

H – Hindu Unpided Family

L – Local Authority

J – Artificial Juridical Person

T – Trust

3. पांचवां अक्षर अगर PAN Card Personal है तो पांचवा अक्षर PAN Card धारका का Surname का पहला अक्षर होगा जैसे कि मेरा नाम “Tushar Patel” है तो मेरे PAN Card मे पांचवा अक्षर”P” होगा. और अगर PAN Card किसी Company, Organization, Trust, Government इत्यादि का है तो PAN Card में पांचवा अक्षर उसके नाम का पहला letter होगा जैसे कि कोई Company है जिसका नाम है S1N तो उस Company के PAN Card में पांचवा अक्षर होगा “S”.

4. छः से लेकर नौ अक्षर तक Number होते है

5. दसवां अक्षर PAN Card का आखरी अक्षर होता है जो बाकी के 9 अक्षर को लेकर एक फार्मूला के द्वारा बनाया जाता है.

PAN Card Kyo Jaruri Hai

  1. PAN Card में आपका नाम, पिता का नाम, आपका Photo और signature होता है इसलिए यह आपका एक पहचान पत्र भी हो सकता है
  2. अगर आप NRI है तो आप PAN Card की मदद से Property खरीद सकते है और इस देश में अपना Business शुरू कर सकते हो
  3. आप अपने Business के लिए लोन भी ले सकते हो
  4. आप इसे किसी भी प्राइवेट या सरकारी संस्था में ID Proof के रूप में दे सकते है या दिखा सकते है
  5. आपको अगर Share Market में Invest करना है तो आपको PAN Card की जरूरत पड़ेगी

यह तो मैं छोटी ही जानकारी दि है PAN Card क्यों जरूरी है इसके ऊपर अगर आपको PAN Card कहा कहा जरुर पड़ता है यह जानना है तो आप हमारा यह पोस्ट पढ़े ➡ PAN Card कहा कहा जरुर पड़ता है जानिए

PAN Card Ke Liye Apply Kaise Kare

पहले जब PAN Card नीकाल था तब सिर्फ सरकारी कर्मचारि ही PAN Card के लिए Apply कर सकते है लेकिन अब ऐसा नहीं अब PAN Card के लिए कोई भी व्यक्ति, Company Trust, Organization और NRI जो इस देश का व्यक्ति नहीं वो भी PAN Card के लिए Apply कर सकता है PAN Card के लिए Apply करना बहुत ही आसान है जरिए जानते है

PAN Card Kaise Banaye

PAN Card Apply करने के लिए आप Income Tax Department की वैबसाइट जैसे कि incometaxindia.gov.in और tin-nsdl.com पर जाके Online PAN Card के लिए Apply कर सकते है और

अगर आप PAN Card के लिए Online Apply नहीं करना चाहते है तो आप अपने नजिक के जन सेवा केन्द्र या CSC केन्द्र पर जा सकते है जहां आपको PAN Card बनवा के देगे. PAN Card बनवाने के लिए आपको 150 रुपए या फिर इससे थोड़ा ज्यादा हो सकता है

PAN Card के लिए Apply करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक Massage आएगा जिसमें आपको एक नंबर दिया जाएगा जिससे आप Online PAN Card को Download भी कर सकते हो

PAN Card Banane Ke Liye Kya Kya Document Chahiye

1. आपके दो Passport Size Photo जो आपने अभी या कुछ दिन पहले बनवाएं हो

2. जन्म का प्रमाण के लिए आप नीचे दिए गए Document मे से कोई भी एक Document दे सकते है

  • Birthday Certificate
  • Passport
  • School living certificate
  • Driving License
  • अगर आप पढ रहे तो आप अपने स्कूल या कॉलेज का आइकार्ड दे सकते है

3. Identity Proof(पहचान पत्र) के लिए आप नीचे दिए गए Document मे से कोई भी एक Document दे सकते है

  • Aadhaar Card
  • Voter Card
  • Passport
  • Driving License
  • School living certificate
  • अगर आप पढ रहे तो आप अपने स्कूल या कॉलेज का आइकार्ड दे सकते है

4. Address proof(पते का सबूत) के लिए आप नीचे दिए गए Document मे से कोई भी एक Document दे सकते है

  • Aadhaar Card
  • Voter Card
  • Passport
  • Driving License
  • Electricity Bill
  • Telephone Bill
  • अगर आप पढ रहे तो आप अपने स्कूल या कॉलेज का आइकार्ड दे सकते है

ध्यान रखें जब आप PAN Card के लिए Online Apply कर रहे तो आप अपने सारे Document को पहले Scan करले और अपने Signature को पहले एक कागज मे लिखके उसे भी Scan करले ताकि आप जब PAN Card के Apply करे तब जो Document वो आसानी से Upload कर सके

और अगर आप नजिक के जन सेवा केन्द्र या CSC केन्द्र में जाते है तो आप अपने Original Document और Xerox जरुर साथ में ले जाए

यह जरुर पढें :-

मुझे आशा है कि आपको Pan Card Kya Hai और Pan Card Kaise Banaye Online इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को मिले और वो भी जान सके कि Online Pan Card Kaise Banaye के बारे में

Leave a Comment