हम सब ये तो जानते है की Aadhaar Card होना कितना जरूरी है क्युकी हम Aadhaar Card के बिना हम कई सारे काम नहीं कर सकते है लेकिन बहुत से कम लोग है ये जानने है कि PAN Card भी Aadhaar Card के जितना ही जरुरी है PAN Card एक दस्तावेज बन चुका है और बहुत से ऐसे काम है जो आप बिना PAN Card के नहीं कर सकते हैं PAN Card के बारे में और जानने के लिए यह पढे ➡PAN Card क्या है, क्यों जरुरी है और कैसे बनाएं
भारत में बिना PAN Card के बिना बहुत से काम नहीं कर सकते है और भारत के नागरिक के तौर पर आपको कई महत्वपूर्ण सुविधाएं भी नहीं मिल सकती है
आप बिना PAN Card के बैंक में खाता नहीं खुला सकते हैं, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल, 50,000 से ज्यादा डिपॉजिट नहीं कर सकते, बिना पैन कार्ड के आप फॉरेन करेंसी में रुपए का एक्सचेंज नहीं कर सकते हैं, प्रॉपर्टी व गाड़ी की खरीद या बिक्री जैसे कई कामों के लिए पैन जरूरी है, 2 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वैलरी को बिना पैन नहीं खरीदा जा सकता.
अनुक्रम
- 1 PAN Card Kya Kaam Aata Hai
- 1.1 1. बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए
- 1.2 2. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल के लिए
- 1.3 3. प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने के लिए
- 1.4 4. लाइफ इंश्योरेंस के लिए
- 1.5 5. रुपए को विदेशी करेंसी में कन्वर्ट करने के लिए
- 1.6 6. 50,000 रुपए से अधिक पैसे को लेन-देन करने के लिए
- 1.7 7. विदेश में बच्चो की पढ़ाई के लिए
- 1.8 8. नया गाड़ी खरीदने के लिए या पुरानी गाड़ी बेचने के लिए
- 1.9 9. हवाई टिकट बुक करवाने के लिए
- 1.10 10. Hospital और Hotel का बिल भरने के लिए
- 1.11 11. ज्वैलरी खरीदने के लिए
- 1.12 12. शेयर, बॉन्ड या डिबेंचर खरीदने के लिए
- 1.13 Share This :
- 1.14 Related Post :
PAN Card Kya Kaam Aata Hai
वैसे तो कई सारे काम है जो बिना PAN Card के नहीं कर सकते है लेकिन हम यहां पर जो सबसे जरूरी काम है इनके बारे में बात करेंगे और यह सब वही काम है जिनकी जरुर सबको पड़ती है और जो छोटे मोटे काम है इनके बारे में आपको पता ही होगा
1. बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए
आपको किसी भी बैंक में अकाउंट खोलने के लिए PAN Card की जरूरत पड़ती है और PAN Card के बिना आप अकाउंट नहीं खोल सकते है और 50,000 रुपए से ज्यादा की Transaction करने के लिए PAN Card की जरूरत पड़ती है
2. इनकम टैक्स रिटर्न फाइल के लिए
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आपके पास PAN Card होना बहुत जरूरी है
3. प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने के लिए
अगर आप कोई प्रॉपर्टी खरीदना या बेचना चाहते है तो इसके लिए भी आपको PAN Card की जरूरत पड़ेगी
4. लाइफ इंश्योरेंस के लिए
अगर आप 50,000 रुपए से ज्यादा का लाइफ इंश्योरेंस लेते है तो इसके लिए भी आपको PAN Card की जरूरत पड़ेगी
5. रुपए को विदेशी करेंसी में कन्वर्ट करने के लिए
रुपए को विदेशी करेंसी में कन्वर्ट करने के लिए आपके पास PAN Card होना बहुत जरूरी है क्युकी आप बिना PAN Card के यह काम नहीं कर सकते है
6. 50,000 रुपए से अधिक पैसे को लेन-देन करने के लिए
अगर आप 50,000 रुपए से अधिक पैसे की लेन-देन करने के लिए PAN Card की जरूरत पड़ती है
7. विदेश में बच्चो की पढ़ाई के लिए
अगर आप अपने बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए भेजना चाहते है तो इसके लिए आपके पास PAN Card होना बहुत जरूरी है क्युकी अपने बच्चे को विदेश में पैसे भेजने के लिए जरूरी पड़ेगा
8. नया गाड़ी खरीदने के लिए या पुरानी गाड़ी बेचने के लिए
अगर आप कोई बाईक या कार खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास PAN Card होना बहुत जरूरी है और अगर आप अपने पुराने बाईक या कार को बेचना चाहते है तो इसके लिए भी आपको PAN Card की जरूरत पड़ेगी
9. हवाई टिकट बुक करवाने के लिए
विदेश यात्रा के लिए हवाई टिकट बुक करवाने के लिए PAN Card की जरूरत पड़ेती है और अगर आपके पास PAN Card नहीं है आप विदेशों में नहीं जा सकते है।
10. Hospital और Hotel का बिल भरने के लिए
अगर आपको Hospital और Hotel में एक बार में 50,000 रुपए से ज्यादा का बिल भरने के लिए आपको PAN Card की जरूरत पड़ेगी
11. ज्वैलरी खरीदने के लिए
अगर आप 200000 रुपए से ज्यादा की ज्वेलरी खरीदने जा रहे तो आप अपना PAN Card जरुर साथ ले जाना क्युकी इसकी जरूरत पड़ेगी
12. शेयर, बॉन्ड या डिबेंचर खरीदने के लिए
शेयर, बॉन्ड या डिबेंचर खरीद और 50,000 से ज्यादा के म्यूच्यूअल फंड की खरीद के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है
इनके अलावा भी और बहुत से काम है जो आप बिना PAN Card के नहीं कर सकते।अब आप समझ गए होंगे कि पैन कार्ड कितना जरूरी है।
इसलिए मेरी आपको यही सलाह है कि आप जल्द से जल्द अपना पैन कार्ड बनवा लें। आपको इसकी जरूरत हर समय पड़ने वाली है।
आप घर बैठे हुए ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं इसके लिए पह पढे ➡ PAN Card कैसे बनाएं
जरुर पढें 👇👇👇
- PAN Card क्या है, क्यों जरुरी है और कैसे बनाएं जानिए हिन्दी में
- Internat कैसे बना?
- हैकर कैसे बने
- Share Market क्या है? | Share Market से पैसे केसे कमाए?
आखरी और Important बात इस आर्टिकल की
दोस्तों मुझे आशा है कि मेने आप लोगों को Blogger Blog Ki Template Ko Change OR Upload Kaise Kare इसके बारे में पुरी जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा है तो नीचे अपना Gmail ID डालकर हमारे Blog को अभी Subscribe करले जीसे मे कोई भी नई पोस्ट डालु इसकी Notification आपको सबसे पहले मिले
यदि आपको इस पोस्ट के सम्न्बंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो मुझे Comment Box में बताइए में उसका Solution देने की पुरी कोशिश करुंगा
यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ सिखने को मिला है तो आप इसे Social Media जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter, Massage, Telegram, Reddit, LinkedIn, और इत्यादि पर आग की तरह Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और लोगों को मिले. धन्यवाद!
“जय हिंद, वन्देमातरम“