12th Commerce Ke Baad Kya Kare | 12th Commerce Ke Baad Best Course

अगर आप 12th Commerce में पढ रहे या Commerce में पढ़ने वाले हो या 12th Commerce कि पढ़ाई खत्म करी है तो आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि हम 12th Commerce Ke Baad Kya Karen. यह सवाल बहुत ही common है क्युकी यह सवाल हर एक Commerce Student के मन में आता है लेकिन इसका जवाब सभी के लिए अलग-अलग है क्युकी ऐसे भी Student होते है जो पहले से ही निर्धारित करके रखते हैं कि उन्हें 12th Commerce के बाद क्या करना है लेकिन ऐसे बहुत कम Student होते है

वहीं ऐसे बहुत से ज्यादा Student होते है कि जो 12th Commerce Ke Baad Kya Kare In Hindi यह निर्णय नहीं ले पा रहे हैं क्युकी वो Confuse हो जाते है अपने केरियर को लेके कि वो कोन सा Course करे और कोन सा Course न करें क्युकी आज के समय में बहुत से नए नए Course और Career Paths आ रहे और इसमें से कोनसा Course उनके Career के लिए अच्छा यह निर्णय लेने में वो बहुत Confuse हो जाते है

मैं खुद भी ऐसी परेशानी से गुजरा हूं कि 12th Ke Baad Kya Kare और ऐसे समय में Student के मन में कई सवाल आते है कि वो क्या करे और क्या न करें और ऐसे बहुत से कम लोग मिलते है कि जो आपको गाइड करे कि आप 12th Commerce Ke Baad Konsa Course Kare इसलिए मेने सोचा क्युना आप लोगो को के पोस्ट लिखके बताया जाए कि 12th Commerce में कोन कोन से Course आते है और उन र्कोस करने के बाद आप क्या बन सकते है तो चलिए जानते है 12th Commerce Ke Baad Best Course के बारे में

यह जरूर पढ़ें :-

12th Commerce Ke Baad Kya Kare In Hindi

12th Commerce Ke Baad Kya Kare In Hindi

Commerce कि field में केरियर option बहुत ते आप 12th Commerce के बाद CA, CS, B.com, BBA, BMS, जैसे बहुत से Course के लिए Apply कर सकते है आप 12th Commerce कि Exam पास करने के बाद नीचे दिए गए Course के लिए Apply कर सकते है चलिए अब जानते है कुछ Most Popular Commerce Course के बारे में

1. B.Com (Bachelor Of Commerce)

B.Com एक बहुत ही Popular Course है और इस Course के लिए कई Student apply करते हैं हर साल यह Course Business क्षेत्र से जुडा हुआ है और इस Course करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाएगे

B.Com से जुड़ी खास बातें

  • यह 3 Years का Course है इसे करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाएंगे
  • यह Course Business क्षेत्र के Related है
  • इस Course को करने के बाद आप M.Com के लिए Apply कर सकते हैं यानी कि Master Of Commerce के लिए
  • इस के अलावा आप BBA भी कर सकते है

B.Com में आपको कई Course मिलते है जैसे कि

  1. B.Com Account And Finance (BAF)
  2. B.Com Banking And Insurance (BBI)
  3. B.Com Financial Markets (BFM)
  4. Cost And Work Accountant

इन सबके बारे में आपको नीचे बताया है

B.Com Account And Finance (BAF)

इस Course को short में BAF Course कहते है इस Course में आपको Accounting और Finance के बारे में सिखाया जाता है यह Course 3 Years का है यह Course करने के बाद आप Account And Finance के क्षेत्र में अपना केरियर बना सकते है

B.Com Banking And Insurance (BBI)

यह Course 3 Years का है यह Course में आपको Banking और Insurance के बारे में सिखाया जाता है इस Course में आपको Bank से जुड़े जैसे कि Banking, Loan, Accounting और Insurance से जुड़े जैसे कि Insurance लो, Insurance Risk कवर के बारे में सिखाया जाता है इस Course में आपको कई Project भी दीए जाते हैं यह Course करने के बाद आप Banking And Insurance के क्षेत्र में अपना केरियर बना सकते है

B.Com Financial Markets (BFM)

यह Course 3 Years का होता है इसमें आपको Business से जुड़ी चीजों के बारे में सिखाया जाता है इसमेंआपको Risk Management, Investment, Security Markets, Mutual Fund, Micro Economics, Equity Market और Debt Market ऐसे सब के बारे में सिखाया जाता है

Cost And Work Accountant

  • यह Course CA से मिलता जुलता Course है
  • यह Course The Institute Of Cost And Work Accountant Of India Cost Accountancy के द्वार कराया जाता है
  • सबसे पहले आपको foundation Course करना है
  • इसके बाद आपका The Institute Of Cost And Work Accountants Of India के लिए Apply करना है और इसके लिए आपको एक Exam देनी होगी
  • उसके बाद ही आपको Cost And Work Accountant पर काम कर सकते है

2. C.A (Chartered Accountant)

CA का मतलब है Chartered Accountant. यह Course करने के बाद आपको नोकरी के लिए इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह बहुत ही Popular Course है और इसकी डिमांड भी बहुत है बहुत से Student यह Course graduation complete करने के बाद ही करते है लेकिन इस Course कि अवधि बहुत लंबी होने के कारण आपको 12th Commerce पास करने के बाद से ही कर देनी चाहिए भारत और अन्य देशों में ज्यादा तर Student यही Course करते हैं और इसकी डिमांड भी बहुत है

C.A (Chartered Accountant) से जुड़ी खास बातें

  • यह बहुत ही कठिन Course है
  • यह Course ICAI (The Institute Of Chartered Accountant Of India) के
  • द्वारा कराया जाता है
  • इस Course को पुरा करने में 5 Years लग सकते हैं
  • सबसे पहले आपको CPT ( Common Profiency Test) देना होता है
  • इस Course में आपको बहुत सी Exam और Training से गुजर ना पड़ेगा

3. C.S (Company Secretary)

CS Course 3 Years का होता है यह Course India में ICSI (Institute of Company Secretaries of India) के द्वारा कराया जाता है यह Course में 3 चरण होते हैं

  1. Foundation ( 8 Month का)
  2. Executive
  3. Professional Program

इस Course के लिए 12th Science, Commerce, Arts( जिसमें Final Arts सामिल न हो) वो इसके लिए Apply कर सकते है यह Course बहुत ही अच्छा है

इस Course में Graduate Candidate Apply करता है तो उस Foundation ( 8 Month का) से छुटकारा मिलता है और वो सिधे 2 चरण में प्रवेश मिलता है Executive में इसके बाद आपका किसी Company में 2 Years कि Training लेनी है और उसके बाद आप ICSI (Institute of Company Secretaries of India) के सदस्य बन जाएंगे

4. BBA (Bachelor Of Business Administration)

आपको अगर Business करना है या किसी बड़ी कंपनी में काम करना है तो यह Course आपके लिए बहुत अच्छा है इस Course में आपको Business के Related चीजों के बारे में सिखाया जाता है

यह Course 3 Years का होता है इस Course को करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाएंगे इसमें आपको Sales And Marketing, जैसे चीजों के बारे में सिखाया जाता है और BBA करने के बाद आप MBA भी कर सकते है जिससे आप और अच्छी तरह से Business के Related चीजों के बारे में जान सके

यह Course करने के बाद आप अपना खुद का Business भी कर सकते है और बड़ी बड़ी Company में काम भी कर सकते है यह बहुत ही अच्छा Course है

5. CWA ( Cost And Work Accountant)

यह Course CA से मिलता जुलता है यह Course The Institute Of Cost And Work Accountant Of India Cost Accountancy द्वारा कराया जाता है 12th Commerce के बाद ICWA का Course कर सकते है लेकिन इससे पहले आपको Foundation Course करना होता है. इसके बाद आपको The Institute Of Cost And Work Accountant Of India में Apply करना है Cost Account और इससे जुड़े पदों पर काम करने के लिए। The Institute Of Cost And Work Accountant Of India कि Exam June Or December में होती है और Foundation करने के बाद आपको Intermediate course करना है और उसके बाद आपका Final Exam देकर Course को पुरा करना है

6. B.Arch

B.Arch का मतलब कि Bachelor in Architecture. यह बहुत ही अच्छा कोस है और Professional Course भी है यह Course ज्यादातर Science के Student करते हैं. B.Arch Course करने के लिए Architecture के College में Exam देकर Select किया जाता है

7. BHM (Bachelor Of Hotel Management)

यह बहुत ही अच्छा Course है यह Course 4 Years का है यदि कोई Hotel Management या Hospitality क्षेत्र में अपना केरियर बनाना चाहता है तो वो यह Course कर सकता है hotel management कि डिमांड भी बहुत है India Or अन्य देशों में

8. BCA (Bachelor of Computer Applications)

BCA Course 3 Years का है और यह Course Commerce और Science (PCM) Student कर सकते है यह Course करने के बाद आप ग्रेजुएट हो जाएंगे और इस Course से आप किसी भी Company में software programmer, System Management, Development, कि Job पा सकते है और अगर आप BCA के बाद MCA करते हैं तो आपके लिए और भी अच्छा है और MCA 2 Years का होता है MCA करने से आपको बहुत अच्छी कंपनी में नोकरी मिल सकती है

9. BMS (Bachelor of Management Science)

यह Course भी बहुत अच्छा है यह Course करने के बाद आपको किसी भी बड़ी कंपनी में Job मिल जाएगी

10. Integrated Law

पहले सिर्फ Arts Student ही Law कि पढ़ाई कर सकते थे लेकिन अब Commerce के Student भी Law कि पढ़ाई कर सकते है 12th Commerce के बाद आपको Integrated Law Course करके Law कि पढ़ाई कि पढ़ाई कर सकते है

11. CFP (Certified Financial Planner)

आप अगर Money management, insurance plan, mutual fund investment, personal finance जैसे क्षेत्रों में रुचि रखते हैं तो आपको यह Course जरूर करना चाहिए. CFP Tax Planning, Insurance, Retirement Planning, Investment Plan में मदद करता है और CFP का License (FPSB)Financial Planning Standard Board India के दार प्रदान किया जाता है

12th Commerce Ke Baad Best Course

  • B.E.M (Bachelor of Event Management)
  • B.M.M (Bachelor of Journalism and Mass Media)
  • B.B.S (Bachelor of Business study)
  • B.F.A (Bachelor of Finance Accountancy)
  • B.Sc (In Statics)
  • B.Sc (In Animation & Multimedia)
  • B.E.Ed ( Bachelor of Elementary Education)
  • B.P.Ed (Bachelor of Physical Education)
  • B.F.D (Bachelor of Fashion Design)
  • C.P.A (Certificate Public Accounts)
  • C.F.A (Chartered Financial Analys)
  • C.M.A (Cost & Management Accountants)
  • Professional Computer Course
  • Indian Military Academy
  • Bachelor In Library Science

12th Commerce Ke Baad Best Diploma Course

  • Import Export Diploma
  • Hospitality Diploma
  • Diploma In Education
  • Gital Marketing
  • Financial Accounting
  • Hotel Management
  • Physical Education
  • Computer Application
  • Fashion Designing
  • Writing & Journalism
  • Banking
  • Air Hostas & Flight Steward
  • Retail Management
  • IT (Information Technology)
  • Infrastructure & Construction
  • Marketing
  • Yoga
  • Industrial Safety

12th Commerce Ke Baad ITI Course

  • Draftsman Engineering (Civil Engineering)
  • Draftsman Engineering (Mechanical Engineering)
  • Turner Engineering
  • Mechanist Engineering
  • Refrigeration Engineering
  • Fitter Engineering
  • Electrician Engineering
  • Tool & Die Maker

खास बात :-

आपको ऊपर बताएं गए Commerce Course के अलावा किसी और भी Course के बारे में पता है तो Comment करके बताएं जिससे इसकी जानकारी और Commerce Student भी लोगो को मिले

यह भी पढ़ें :-

12th Ke Baad Kya Kare Commerce Student

मुझे आशा है कि आपको 12th Commerce Ke Baad Kya Kare In Hindi इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके जरुर बताना मेरा आप लोगों से Request है कि

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य Student को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी Student को मिले और वो भी जान सके कि 12th Commerce Ke Baad Best Course के बारे में

Leave a Comment