Blogger Me Facebook Page Kaise Lagaye

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको Blog Me Facebook Page Kaise Lagaye इसके बारे में बताने वाला हु की कैसे आप अपने Blogger में अपना Facebook Page आसानी से Add कर सकते है तो यह जानने के लिए पुरा पोस्ट पढ़े और बताएं हुए Step को Follow करे अगर आप अपने Blog में Facebook Page लगाते है User आसानी से आपके Facebook Page को Follow कर सकता है तो चलिए जानते है Facebook Page Ko Blog Me Kaise Lagaye

लेकिन अगर आपने अभी तक अपना Facebook Page नहीं बनाया है तो आप हमारा यह पोस्ट पढ़कर FB Page बना सकते है :- Facebook Page कैसे बनाएं

Blog Me Facebook Page Kaise Lagaye

Blog Me Facebook Page Kyu Add Kare

आप जब भी कोई New Post Publiah करके Facebook Page पर Share करोगे तो आप के Follow को पता चल जाएगा कि आपने अभी अभी New Post लिखी है और Publish की है तो वो तुरंत Share किई हुई link पर Click करके आपके Post को पढ़ेगा

Blogger Me Facebook Page Kaise Lagaye

Blogger में Facebook Page Add करने के लिए नीचे दिए गए Step Follow करे

Step 1 :-

सबसे पहले आपको नीचे दिए गए Code को Copy करना है लेकिन जहां https://www.facebook.com/hindiuser/ लिखा है उसकी जगह आपको अपने Facebook Page का URL देना है

<center><p class="fb-page" data-href="https://www.facebook.com/hindiuser/" data-width="360" data-small-header="false" data-adapt-container-width="true" data-hide-cover="false" data-show-facepile="true"></p></center>


Step 2 :-

सबसे पहले आप blogger.com पर जाए और Login करले

Blog Me Facebook Page Kaise Lagaye

(1). अब आपको Layout पर Click करना है

(2). Layout पर Click करने के बाद Add a Gadget पर Click करे

Step 3 :-

Blog Me Facebook Page Kyu Add Kare

(1). सामने एक Window Open होगा उसमें HTML/JavaScript करके लिखा होगा और उसके बाजु में का एक Option दिखाई देगा उस पर Click करे

Step 4 :-

अब आपके सामने एक Box Open होगा

Facebook Page Ko Blog Me Kaise Lagaye

(1). आप Title देना चाहते है तो दे सकते है अगर ना देना हो तो कोई बात नहीं

(2). आपको एक Box दिखाई देगा उसमें आपने Copy किया हुआ Code Paste करना है

अब आपका Facebook Page आपकी website पर लग गया है आप जाके चेक कर सकते है

Blogger में Facebook Page लगाने का फायदा

  • जो भी visit आपके Blog पर आके आपके आर्टिकल पढ़ते है वो अगर आपको Facebook Follow करके Facebook पर ही आर्टिकल पढ़ना चाहते है तो वो आपके Facebook Page को आसानी से Follow कर सकता है।
  • आज-कल Socia Media का जमाना लोग Socia Media पर ज्यादा Active रहते है अगर Facebook पर आपक website का एक Page होगा तो लोग उसे Follow करके आसानी से आपके आर्टिकल पढ सकते है और आपकी Website पर ट्राफिक भी आएगा
  • आपने अभी तक अपने Website के लिए Page नहीं बनाया है तो आप हमारा यह आर्टिकल पढके आसानी से अपना Facebook Page बना सकते है 👉 Facebook Page कैसे बनाये

यह जरूर पढ़े :-

Blog Me Facebook Page Kaise Lagaye

मुझे आशा है कि आपको Blogger Me FB Page Kaise Lagaye इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि Blog Me Facebook Page Kaise Lagaye

2 thoughts on “Blogger Me Facebook Page Kaise Lagaye”

  1. Thanks for sharing such an amazing information on this website. I appreciate your work and requesting you to please keep posting other articles

    Reply

Leave a Comment