Facebook Page Kaise Banaye

दोस्तो आज हम आपको Facebook Page Kaise Banaye इसके बारे में बताने वाला हु अगर आपको अपने Website के लिए, Business के लिए या फिर कोई और काम के लिए आप Facebook Pe Page Kaise Banaye यह जानना चाहते है तो यह आर्टिकल पुरा पढ़े

दोस्तो आप लोग को पता ही है हम अपने Facebook Account में सिर्फ 5000 Friends बना सकते है उससे ज्यादा नहीं लेकिन आप Facebook पर 5000 से अधिक Friends बनाना चाहते है तो Facebook पर एक और तरीका है जिसके जरिए आप 5000 से अधिक जितने चाहे उतने Friends बना सकते है तो चलिए जानते है How To Make Facebook Page In Hindi

Facebook Page Kaise Banaye

Facebook Page Kaise Banaye

आप Facebook Page Mobile OR Computer दोनों में बना सकते है Facebook Page बनाने के लिए नीचे के Step Follow कर सकते है।

Step 1 :-

  1. सबसे पहले आपको facebook.com पर जाना है
  2. उसके बाद आपको Facebook Account को Login कर लेना ह
Facebook Pe Page Kaise Banaye

  1. Login करने के बाद आपको Pages करके एक Option दिखाई देगा उस पर Click करना है
  2. Click करने के बाद आपको Create Page करके एक Option दिखाई देगा उस पर Click करना है

Mobile में आपको Pages करके Option दिखाई देगा उस पर click करे

Step 2 :-

  • अब आपको नीचे दिखाएं गए photo की तरह दिखाई देगा
Facebook Pe Like Page Kaise Banaye

Business or Brand : अपने बिजनेस के लिए और किसी product को sell करने के लिए आप Business Or Brand के नीचे दिए गए Get Started Button पर  Click करे

Community or Public Figure : आप अपने पर्सनल use के लिए, संगठक टीम, ग्रुप के लिएFacebook Page बनाना चाहते है तो आप Community or Public Figure के नीचे दिए गए Get Started Button पर  Click करे

  • Blogging के लिए आप Community or Public Figure पर fb page बनाए
  • अभी मे आपको Community or Public Figure पर fb page बना के दिखाता हूं आप अगर Business or Brand का page तो भी आपको यही step follow करना है
  • आपको जो भी page बनाना है उसके नीचे दिए गए Get Started Button पर  Click करे

Step 3 :-

FB  Page Kaise Banaye
  1. अब आपको Page Name में अपने Page का नाम देना है EX : जैसे मेंने अपने page का नाम Tushar Patel दिया है
  2. Category में आप अपने हिसाब से जिसके लिए page बनाना चाहते है उसके हिसाब से category लिखे EX : जैसे मेंने page Blogger के लिए इसलिए मेने मेरे Page कि Category Blogger लिखी है
  3. अब आप Continue Button पर Click करे

Step 4 :-

Facebook Par Page Kaise Banaye
  1. अगर आप अभी अपने Page के लिए Profile Photo लगाना चाहते है तो आप Upload a Profile Picture पर Click करके लगा सकते है और अगर आप बाद में लगाना चाहते है तो आप skip पर click करे
  2. skip पर click करने के बाद अब आपको ऐसा ही cover photo के लिए भी आएगा अगर आप Upload a Picture पर Click करके लगा सकते है और अगर आप बाद में लगाना चाहते है तो आप skip पर click करे

Step 5 :-

facebook page kaise banate hai
  1. अब आपको page बन चुका है
  2. लेकिन आप अपने Page के लिए कोई कस्टम URL सेट करना चाहते है तो आपको अपने page के नाम के नीचे @Username करके दिखाई देगा उस पर Click करना है और अगर आप Mobile में Page बना रहे हैं तो आप About करके लिखा होगा उस पर Click करना है और आपको Username मे अपने page का URL सेट करना है

Step 6 :-

fb Par Page Kaise Banaye
  1. अब @Username पर Click करने के बाद आपके सामने एक box open होगा
  2. Username में आपको अपने page का URL सेट करना है अगर आपने दिया हुआ URL पहले किसी ने न लिया होगा तो आपके url के बाजु में ✔️ दिखाई देगा और किसी ने पहले लिया होगा तो URL के बाजु में ✖️ दिखाई देगा। अगर आपको ✖️ दिखाई देतो कोई और नाम का URL सेट करें जब-तक ✔️ ना आएं तब तक
  3. URL सेट करने के बाद आप Create Username पर Click करे

Step 7 :-

fb Page Kaise Banate Hain
  1. अब आपको About पर click करना है
  2. अगर आप अपने Page अपने बारे में कुछ Information देना चाहते है तो दे सकते है और जो Edit करना चाहते है वो Edit कर सकते है
  3. जैसे Mobile Number, Email, Website, Category, Page Name, Username etc.
  • आपने अभी तक हमारे Fb Page को Follow नहीं किया है तो यहां Click करके Follow कर सकते है 👉 HindiUser Facebook Page

यह जरूर पढ़े :-

FB Page Kaise Banaye

मुझे आशा है कि आपको Facebook Parr Page Kaise Banaye इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि Facebook Me Page Kaise Banaye

Leave a Comment