मोबाइल लोकेशन कैसे पता करें | Mobile Ki Location Kaise Pata Kare

क्या आप मोबाइल लोकेशन कैसे पता करें यह जानना चाहते है तो यह पोस्ट पूरा पढ़े मेने इस पोस्ट में Mobile Ki Location Kaise Pata Kare इसके बारे में पूरी जानकारी दी है

मोबाइल लोकेशन कैसे पता करें यह जानना आपके लिए बहुत ही जरुरी है क्योकि अगर कभी आपका मोबाइल चोरी या गुम हो जाता है तो आप हमारे द्रारा बताये गए तरीके से अपने मोबाइल की लोकेशन पता करके उसे ढूढ सकते है तो चलिए जाने है अब

Mobile Ki Location Kaise Pata Kare इसके बारे में जिससे आप अपने चोरी या गुम हुए मोबाइल की लोकेशन पता करके उसे ढूढ सके

मोबाइल लोकेशन कैसे पता करें

Mobile Ki Location Kaise Pata Kare
Mobile Ki Location Kaise Pata Kare

यहाँ पर हमने मोबाइल की लोकेशन पता करने के दो तरीके बताये है और दोनों ही तरीके गूगल के ही है और एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम भी गूगल का ही है इसलिए गूगल ने सेफ्टी को लेकर कई ऑप्शन जिसमें अगर आपका मोबाइल कभी चोरी या गुम हो जाता है तो आप निचे बताये गए गूगल के दो तरीके से अपने मोबाइल को ढूढ सकते है

लेकिन में आपको एक बात कहना चाहता हु की आप इसकी मदद से कीपैड मोबाइल की लोकेशन को नहीं पता कर सकते हो आप इसकी मदद से सिर्फ स्मार्टफोन मोबाइल की ही लोकेशन पता कर सकते है

Mobile Ki Location Kaise Pata Kare

मोबाइल की लोकेशन पता करने का सबसे पहला तरीका है Find My Device App

1. Find My Device

Find My Device गूगल काही एक प्रोडक्ट है और आप इसकी मदद से अपने मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते है

Step 1: सबसे पहले आपको Play Store में जाकर Find My Device App को Download कर लेना है

Step 2: अब आपको इस App को Open कर लेना है उसके बाद

Mobile Ka Location Kaise Pata Kare

Step 3: आपसे Gmail Id मांगी जाएगी यहां पर आपको अपने मोबाइल में जो Gmail Id चल रही है वहीं Gmail Id देनी है और उसका Password डालकर Login कर लेना है उसके बाद

यह App आपसे मोबाइल की लोकेशन एक्सेस करने की परमिशन मांगेगा तो इसे आप Allow कर दे जिससे अगर आपका Mobile गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है तो यह आपकों Location बता सके लेकिन

अगर आपके मोबाइल में Find My Device App Install नहीं था तो आप चोरी या गुम हुए मोबाइल का Location नहीं पता कर सकते है और यदि आपके मोबाइल में Find My Device App Install था लेकिन Location on नहीं था तो भी आप अपने मोबाइल की लोकेशन नहीं पता कर सकते है इसलिए

आप अपने मोबाइल में Find My Device App को Play Store से Download करके Install करले और ऊपर बताये गए तरीके से Find My Device App में Log in कर ले और अपने मोबाइल की Location को on करदे जिसे अगर आपका मोबाइल चोरी या गुम हो जाता है तो आप उसे ढूढ सके

चलिए अब जानते है अगर आपको Mobile चोरी या गुम हो जाता है तो उसे कैसे ढूढ सकते है

मोबाइल की लोकेशन पता करने का दूसरा तरीका

Step 1: सबसे पहले आपको अपने Computer या Mobile के Chrome Browser में जाना है और Find My Device लिखकर Search करना है

Step 2: उसके बाद जो पहली वेबसाइट आएगी उस पर किल्क करके उसे Open करना है और यह Google की ही वेबसाइट है

Step 3: अब आपसे यह वेबसाइट Gmail Id मांगेगी तो इसमें आपको वही Gmail Id देनी है जो आपके चोरी या गुम हुए मोबाइल में चल रही थी उसके बाद आपको उस Gmail Id का Password डालकर Login कर लेना है उसके बाद

Step 4: अगर आपके चोरी या गुम हुए मोबाइल में Location On होगा तो नीचे फोटो में बताया है वैसे ही आपके चोरी या गुम हुए मोबाइल की Location दिखने लगेगी लेकिन अगर आपके मोबाइल में Location On नहीं होगा तो आपको Location नहीं दिखेंगी

Mobile Number Se Location Kaise Pata Kare

इस वेबसाइट पर आपको बहुत सारे Option मिलते हैं जैसे कि

  1. PLAY SOUND: यहां पर किल्क करके आप अपने चोरी या गुम हुए मोबाइल पर रिंग बजा सकते हैं 5 मिनट तक
  2. LOCK: यहां पर किल्क करके आप अपने चोरी या गुम हुए मोबाइल को लोक कर सकते है
  3. ERASE: यहां पर किल्क करके आप अपने चोरी या गुम हुए मोबाइल के सारे डेटा को Delete कर सकते हैं

अब आपको पता चल गया होगा की Kisi Ki Location Kaise Track Kare इसके बारे में

FAQs

गूगल से लोकेशन कैसे पता करें?

गूगल से लोकेशन पता करने के लिए आप “Find My Device” का इस्तेमाल कर सकते है यह गूगल का प्रोडक्ट है

एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करें?

एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल की लोकेशन पता करना है तो आपको दोनों मोबाइल में सेम जीमेल आईडी लॉग इन करनी है और उसके बाद आप “Find My Device” का इस्तेमाल करके एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल की लोकेशन पता कर सकते है

क्या पुलिस मोबाइल की लोकेशन पता करने में हमारी मदद करेगी?

जी हाँ, पुलिस मोबाइल की लोकेशन पता करने में आपकी मदद आकर सकती है अगर आपके पास चोरी या खोये हुए मोबाइल का IMEI Number है तो

जीमेल आईडी से लोकेशन कैसे पता करें?

जीमेल आईडी से लोकेशन लोकेशन पता करने के लिए आप “Find My Device” का इस्तेमाल कर सकते है और इस पोस्ट में हमने Find My Device से मोबाइल की लोकेशन कैसे पता करे इसके बारे में बताया है

क्या सच में अपने फोन से लोकेशन पता किया जा सकता है?

जी हा बिल्कुल, आप अपने मोबाइल की मदद से लोकेशन आसानी से पता कर सकते हैं।

क्या मोबाइल स्विच ऑफ होने पर भी लोकेशन पता किया जा सकता है?

नहीं बिलकुल नहीं, आप मोबाइल स्विच ऑफ होने पर लोकेशन नहीं पता कर सकते है

किसी नंबर की लोकेशन कैसे देखे?

किसी नंबर की लोकेशन पता करने के लिए आप Truecaller का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन आपको एक्जेट लोकेशन चाहिए तो आप पुलिश की मदद ले सकते है

किसी दूसरे फोन की लोकेशन कैसे देखें?

किसी दूसरे फोन की लोकेशन पता करने के लिए आप “Find My Device” का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको जिसकी लोकेशन पता करनी है उसकी Email Id आपके मोबाइल में लॉग इन होनी चाहिए या फिर आप पुलिश की मदद ले सकते है

फोन नंबर से नाम कैसे पता करें?

फोन नंबर से नाम पता करने के लिए आप Truecaller का इस्तेमाल कर सकते है

Kisi Ki Location Kaise Track Kare

यह जरुर पढ़े :-

मुझे आशा है कि अब आपको Mobile Ka Location Kaise Pata Kare इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके जरुर बताना मेरा आप लोगों से एक Request है कि

आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि Kisi Ki Location Kaise Track Kare

Leave a Comment