Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye 2024

क्या आप Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye यह जानना चाहते है यदि हा तो आप बिलकुल सही जगह आये है क्योकि आज हम आपको इस पोस्ट में Email Id Kaise Banaye Jio Phone Mein इसके बारे बताने वाले है तो चलिए जानते है 

दोस्तों Email Id आज के समय में होना बहुत ही जरूरी है जैसे कि किसी को अपना Document और Photo Mail करने के लिए, Shopping App में Shopping करने के लिए, School, College जैसी बहुत सी जगह Email Id का Use होती है Email Id Mobile Number के जितनी ही महत्त्वपूर्ण है

ऐसे में आपको Jio Phone में Email Id बनानी नहीं आती है तो यह पोस्ट पुरा पढे आज में आपको Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye यह बताने वाला हूं 

अगर आप Android Smartphone और Computer में Email Id कैसे बनाते है वो जानना चाहते है तो आप हमारा यह पोस्ट पढ़कर जान सकते है : Email Id Kaise Banaye और

Email Id और Gmail Id में क्या अंतर है यह जानने के लिए आप हमारा यह पोस्ट पढ़े : Email और Gmail Id में क्या अंतर है

चलिए अब जानते है

Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye

Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye

Jio Phone में Email Id बनाना बहुत ही आसान है आप नीचे दिए गए Step Follow करके फ्री में Email Id बना सकते है

Step 1 : Open Jio Phone Browser

  • आप सबके पहले आपको Jio Phone के Browser को Open कर लेना है और gmail.com लिखकर Search करे

Step 2 : Click Create Account

  • अब आपको Create Account पर किल्क करना है उसके बाद आपको For myself पर किल्क करना है
email id kaise banaye jio phone mein

Step 3 : Enter Your Details

jio phone mein email id kaise banaye

First Name : अपना Name डालें

Last Name : अपना Surname डालें

Username : Username में आप अपनी जो Email Id बनाना चाहते हैं वो डाले याद रखें Username ही आपकी Email Id होगी यानी username@gmail.com

आपने जो Username डाला है वो किसी ने लिया होगा तो आपको❗ That username is taken. Try another लिखा हुआ दिखाई देगा और आपने जो Username लिखा है उसके Related जितने भी Username Available होंगे वो सब आपको दिखाई देंगे और 

आपने दिया हुआ Username किसी ने न लिया होगा तो कुछ लिखा हुआ नहीं आयेगा

Password : यहां पर आपको अपना Password देना है जो आप रखना चाहते है

आपको Strong Password देना चाहिए और आपको याद रहे ऐसा

Password को आपको याद रखना होगा होगा Email Id को Login In करने के लिए

Confirm : इसमें आप ने ऊपर जो Password दाला है उसको दोबारा यहां पर डालना है Confirm करने के लिए

Step 4 : Enter Your Personal Details

jio phone me google account kaise banaye

Phone Number : आपने ऊपर जो नंबर दिया है उसको यहां पर दोबारा डाले

Recovery Email Address : यहां पर आपके पास कोई पहले कोई Email Id पडि हुई है तो आप Recovery Email में वो डाल सकते है 

आप इस्को खाली भी छोड़ सकते हैं

Your Birthday : यहा पर आप अपनी Birthday Date डाले

Gender : इसमें आप Male या Female जो है वो Select करना है

Male : लड़का

Female : लड़की

अब आप Next पर Click करे

Step 5 : Enter OTP

  • उसके बाद एक 6 Digit का OTP आपके दिये हुए नंबर पर आयेगा उसको डालकर Verify पर Click करना है

Step 6 : Get More From Your Number

  • अब आपके सामने एक Page Open होगा उसमें आपको Yes, I’m in पर Click करना है

Step 7 : Privacy And Terms

  • आपके सामने Privacy And Terms का Page Open होगा उसमें आप I agree पर Click करे
  • अब आपकी Email Id बन गई है आपकी Email Id आपन Step 3 में जो Username दिया था वो है यानी username@gmail.com

यह जरुर पढ़े :-

मुझे आशा है कि आपको Jio Phone Me Email Id Kaise Banaye इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि Email Id Kaise Banaye Jio Phone Mein

Leave a Comment