PUBG किस देश का है | PUBG का मालिक कौन है

आज हम PUBG Kis Desh Ka Game Hai और PUBG Ka Malik Kaun Hai इसके बारे में बताने वाले हैं क्या आप यह जानना चाहते है यदि हां तो यह पोस्ट पुरा पढ़ें आज हम आपको यहां पर PUBG Game के बारे में बहुत कुछ जानकारी देने वाले हैं तो फिर चलिए जानते है

आप ने PUBG Game का नाम तो सुना ही होगा यह बहुत ही कम समय में काफी पोपुलर गेम बन चुका है इसके बारे में सभी गेमर्स जानते हैं और इसको बहुत ही पसंद करते है PUBG Game Mobile हो या PC सभी जगह बहुत ही ज्यादा खेला जाता है लेकिन

ज्यादातर लोग PUBG Game को चाइना की Game कहते है लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है इसके बारे में आज आपको इस आर्टिकल से पता लग जाएगा मेने इस पोस्ट में इसके अलावा PUBG Game Kis Desh Ka Hai और पब्जी गेम का मालिक कौन है इसके बारे में भी बताया है तो चलिए जानते है

PUBG Ka Full Form

PUBG का फुल फॉर्म “Player Unknown’s Battlegrounds” है

PUBG Kis Desh Ka Game Hai
PUBG Kis Desh Ka Game Hai

PUBG क्या है

PUBG दुनिया का नंबर 1 Action Based और Shooting Game है जो अपने User को बहुत ही अच्छा Gaming Experience देता है PUBG Game को Mobile और Computer में खेला जाता है लेकिन 2017 में जब PUBG को भारत में लोंच किया गया था तब PUBG को सिर्फ PC और XBOX के Device में खेला जाता था लेकिन

इसकी पॉपुलैरिटी को देखकर इसको Mobile Devices के लिए भी लोंच कर दिया गया इसके बाद PUBG Game Mobile का नंबर 1 Game बन गया

वैसे तो यह Game कई वज़ह से लोकप्रिय है लेकिन जो मुख्य वज़ह है वो यह कि इसमें किसी भी समय कुछ भी हो सकता है इसे खेलते समय पुरा सस्पेंस बना होता है जो इस गेम को एक better गेम बनाती है और दूसरी वजह यह है कि इसे खेलते समय आप अन्य लाईव खेल रहे दुसरे खिलाड़ी से बात भी कर सकते है ऐसे में आप इस गेम को खेलते समय बिल्कुल बोरिंग फिल नहीं करोगे

इसके अलावा इस गेम को जीतने के लिए आपके पास अच्छी गेमिंग स्किल होनी चाहिए और साथ में किस्मत भी होनी क्योंकि इस गेम में कभी भी कोई भी दुसरा प्लेयर आपको इस गेम से बहार कर सकता है यह गेम आपको बहुत ही अच्छा गेमिंग Experience देती है

चलिए अब जानते हैं इतनी अच्छी गेम को बनाने वाला कौन है

PUBG का मालिक कौन है

PUBG गेम को Brendan Greene ने बनाया था इनको Gaming में बहुत ही दिलचस्पी थी यह शुरू से ही Action Based और Shooting Game खेलते थे इसके चलते इन्होंने अपना करियर Gaming में बनाने का सोचा

Brendan Greene PUBG से पहले भी ARMA 2 mod DayZ: Battle Royale नाम की पोपुलर गेम बना चुके हैं

Brendan Greene ने बहुत सी Gaming Company में काम किया है इन्होंने Sony के किंग ऑफ द किल में भी काम किया है यह कई सालों तक Sony कंपनी में काम किया और उससे जुड़े रहे हैं और इनके काम को देखकर साउथ कोरिया कि पोपुलर Gaming Company Bluehole की तरह से इनको Bluehole में काम करने का मेल आया और यही से शुरू हुआ PUBG Corporation का सफर.

PUBG Game का Director और Designer Brendan Greene है और इस Game को Developer Lightspeed & Quantum, Krafton, PUBG Corporation कंपनी है

PUBG Corporation कंपनी Bluehole कंपनी का ही हिस्सा हैं जो साउथ कोरिया कि पोपुलर गेमिंग कंपनी है और इस तरह

PUBG Game का मालिक Bluehole कंपनी है और Bluehole कंपनी का मालिक Chang han Kim है और यह ही PUBG Game के CEO है इसलिए PUBG का मालिक Chang Han Kim है

PUBG Game को सबसे पहले PC और XBOX के लिए बनाया गया था और इसकी पॉपुलैरिटी को देखकर Bluehole कंपनी ने अपने Game को Android और ISO में लोंच करने का सोचा इसलिए

Bluehole कंपनी China कि पोपुलर गेमिंग कंपनी Tencent के साथ हाथ मिला लिया जहां पर Tencent ने Android और ISO User के डिमांड के अनुसार PUBG का Mobile App लोंच किया जो देखते ही देखते बहुत ही पोपुलर बन गया और आज PUBG Game Mobile का नंबर 1 Game बन गया है

Tencent कंपनी के Bluehole कंपनी में 10% Share है इससे Tencent Bluehole कंपनी के दुसरे सबसे बड़े Share Holder है तो मुझे आशा है अब आपको पता चल गया होगा कि

PUBG का मालिक Chang Han Kim है और यही PUBG Game के CEO है और PUBG Game का Director और Designer Brendan Greene है

अब आपको पता चल गया होगा की पब्जी गेम का मालिक कौन है इसके बारे में चलिए अब जानते है

PUBG Kis Desh Ka Hai इसके बारे में क्योंकि जब से PUBG बैन हुई है तब से लोग PUBG को चाइना की कंपनी मानते हैं लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है चलिए जानते है

PUBG Game Kis Desh Ka Hai

PUBG Game को Bluehole कंपनी ने बनाया है जो एक साउथ कोरिया की गेमिंग कंपनी है इसलिए PUBG Game साउथ कोरिया की है और इस Game को क्रीऐटर और डिजाइन Brendan Greene ने अपनी टीम के साथ मिलकर बनाया है और Brendan Greene Bluehole कंपनी में ही काम करते है इसलिए

हम कह सकते है PUBG साउथ कोरिया की है लेकिन इस Game के पब्लिशर और Bluehole कंपनी के 10% ShareHolder चीन की Tencent Gaming कंपनी है इसलिए ज्यादातर लोग PUBG को एक चाइनीज गेम मानते हैं लेकिन यह सच नहीं है PUBG Game साउथ कोरिया कि कंपनी है

अब आपको पता चल गया होगा की पब्जी गेम किस देश का है इसके बारे में

PUBG Mobile चीनी App है

जी नहीं PUBG Game चीनी App नहीं PUBG Game साउथ कोरिया कि है जिनको Bluehole कंपनी ने बनाया है लेकिन

Bluehole कंपनी में चीन की Tencent Gaming कंपनी के 10% शेयर है यानी चीन की Tencent Gaming कंपनी Bluehole कंपनी में 10% Share Holder है

PUBG की भारत में वापसी कब होगी

PUBG Mobile Game india में वापस आ गई लेकिन वो PUBG के नाम से नहीं BGMI के नाम से आई है और

इसाका Data Server भी india में है इसलिए यह अब से बैन भी नहीं होगी

PUBG Kis Desh Ka Game Hai

BGMI का फुल फॉर्म Battlegrounds Mobile India है

BGMI Mobile India Official Teaser

PUBG के बारे में जानकरी

NamePUBG (Player Unknown’s Battlegrounds)
DeveloperBluehole
CountySouth Korea
PublisherPUBG Corporation
DirectorBrendan Greene & Jang Tae-Seok
ProducerChang han Kim
DesignerBrendan Greene
Release Date23 March 2017
PlatformAndroid, iOS, Computer, XBOX, PlayStation

आपके सवाल FAQ

  1. PUBG मोबाइल कौन से देश का है?

    PUBG मोबाइल साउथ कोरिया का गेम है

  2. पब्जी लाइट कौन से देश का है?

    पब्जी लाइट गेम साउथ कोरिया देश की है

  3. PUBG Game चीन देश का है?

    नहीं PUBG Game चीन देश का नहीं है PUBG Game साउथ कोरिया का है

  4. पब्जी का नाम क्या है?

    PUBG का नाम Player Unknown’s Battlegrounds है

  5. PUBG कब लांच हुआ था?

    PUBG 23 मार्च 2017 को लोंच हुआ था

  6. PUBG Mobile India Me Kab Launch Hoga

    PUBG Mobile India में जल्द ही लोंच होने वाली है

यह जरुर पढ़े :-

मुझे आशा है कि आपको PUBG Game Kis Desh Ka Hai और PUBG Ka Malik Kaun Hai इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके जरुर बताना मेरा आप लोगों से एक Request है कि

आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि PUBG किस देश का है और PUBG का मालिक कौन है

Leave a Comment