क्या आप जानना चाहते है IPL 2024 Ka Sabse Mahanga Khiladi Kaun Hai यदि हा तो यह पोस्ट पूरा पढ़े में आज आपको इस पोस्ट में IPL Ka Sabse Mahanga Khiladi 2024 यह बताने वाला हु
दोस्तों आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी Premier League है जिसका देखने के लिए हर साल लाखो करोडो लोग बेसब्री से इंतजार करते है IPL में कुल 8 टीम है और इसमें देश विदेश के कई खिलाडी भाग लेते है और इन खिलाडियों को अपनी टीम में लेने के लिए आईपीएल की 8 टीम बोली लगाती है जिसकी कीमत लाखो करोडो में होती है
दोस्तों अगर आप भी आईपीएल देखते है तो आपके मन मे यह सवाल जरुर आया होगा की IPL 2024 Ka Sabse Mahanga Khiladi Kaun Hai तो दोस्तों चलिए जानते है आईपीएल 2024 का सबसे महंगा खिलाडी कोन है
अनुक्रम
IPL 2024 Ka Sabse Mahanga Khiladi Kaun Hai
दोस्तों आईपीएल 2020 का सबसे महंगा खिलाडी ग्लेन मैक्सवेल था जिसको पंजाब किंग्स(PBKS) ने 10 करोड़ 75 लाख रूपये में ख़रीदा था और
इसबार आईपीएल 2024 का सबसे महंगा खिलाडी क्रिस मोरिस है जिस को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 16 करोड़ 25 लाख रूपये में ख़रीदा जो साउथ आफ्रिका के आलराउंडर प्लेयर है
IPL 2024 Ka Sabse Mahanga Khiladi
दोस्तों निचे आपको आईपीएल 2024 के 10 सबसे महंगे खिलाडी की लिस्ट दी है
- क्रिस मोरिस को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 16 करोड़ 25 लाख रूपये में ख़रीदा जो आलराउंडर है
- काइल जेमीसन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने 15 करोड़ रूपये में ख़रीदा जो आलराउंडर है
- ग्लेन मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने 14 करोड़ 25 लाख रूपये में ख़रीदा जो आलराउंडर है
- जेय रिचर्डसन को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 14 करोड़ रुपये में ख़रीदा जो बॉलर है
- क्रिशनप्पा गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 9 करोड़ 25 लाख रूपये में ख़रीदा जो आलराउंडर है
- रिले मेरेडिथ को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 8 करोड़ रूपये में ख़रीदा जो बॉलर है
- मोइन अली को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 7 करोड़ रूपये में ख़रीदा जो आलराउंडर है
- शाहरुख़ खान को पंजाब किंग्स (PBKS) ने 5 करोड़ 25 लाख रूपये में ख़रीदा जो आलराउंडर है
दोस्तों आप ऊपर दी गयी लिस्ट में ध्यान से देखते है तो आपको पता चले गा की टॉप 4 सबसे महंगे खलाड़ी विदेशी है और भारत की तरफ से सबसे महंगा खिलाडी क्रिशनप्पा गौतम है जिसको चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 9 करोड़ 25 लाख रूपये में ख़रीदा जो आलराउंडर है और उसके बाद भारत की तरफ से दूसरा सबसे महंगा खिलाडी शाहरुख़ खान है जिस्कोप पंजाब किंग्स (PBKS) ने 5 करोड़ 25 लाख रूपये में ख़रीदा जो आलराउंडर है
तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की IPL 2024 Ka Sabse Mahanga Khiladi Kaun Hai लेकिन आपके मन में एक सवाल जरुर आया होगा की विराट कोहली, महेंद्र सिह धोनी, रोहित शर्मा, हार्दिक पंडया जेसे बड़े खिलाडी क्यों आईपीएल 2024 के सबसे महंगे खिलाडी नहीं है तो दोस्तों में आपको बता दू की
इनको ऑक्शन में सामिल नहीं किया जाता मतलब इन पर बोली नहीं लगाई जाती है क्योकि आईपीएल की 8 टीम में कुछ एसे खिलाडी होते है जो टीम के साथ स्थायी रूप से जुड़े होते है और इन खिलाडी को टीम एक निश्चित पैसे देकर अपने पास ही रखती है हर साल इसलिए इनको ऑक्शन में सामिल नहीं किया जाता
यह जरुर पढ़े :-
- Live IPL Dekhne Wala Apps
- Free Me IPL Kaise Dekhe
- IPL Live कैसे देखे
- Mobile पर लाइव क्रिकेट मैच देखने वाले Apps
- Jio Phone में IPL Live कैसे देखे
- भारत में कुल कितने क्रिकेट स्टेडियम है
- Mobile Number की Location कैसे पता करें
- Best Mobile Recharge करने वाले App
- Best Ringtone बनाने वाले Apps
- Best गाना Download करने वाला Apps [MP3/Song/Music]
- एक Mobile में 2 Whatsapp कैसे चलाये
मुझे आशा है कि आपको IPL 2024 Ka Sabse Mahanga Khiladi Kaun Hai यह पता चल गया होगा
यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और मेरा आप लोगों से एक Request है कि
यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य IPL प्रेमी लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी IPL प्रेमी लोगों को मिले और वो भी जान सके कि IPL 2024 Ka Sabse Mahanga Khiladi कौन है