WHO Full Form In Hindi | WHO Kya Hai

क्या आप जानना चाहते है WHO Ka Full Form In Hindi यदि हा तों यह पोस्ट आप पुरा पढे क्योंकि आज हमने इस पोस्ट में इसके बारे में ही बताया है कि WHO Full Form In Hindi तो चलिए जानते है

दोस्तों WHO कि स्थापना  7 अप्रैल 1948 में हुई थी और इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जेनेवा शहर में स्थित है WHO विश्व भर के सभी लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करता है WHO में 194 देश सदस्य हैं जिसमें भारत भी WHO का एक सदस्य है चलिए अब जानते है WHO Ka Full Form In Hindi

WHO Ka Full Form In Hindi
WHO Ka Full Form In Hindi

WHO Ka Full Form

WHO Ki Full Form “World Health Organisation” है

WHO Full Form In Hindi

WHO Full Form Hindi विश्व स्वास्थ्य संगठन है

WHO Ka Full Form In Hindi

W : World (विश्व)

H : Health (स्वास्थ्य)

O : Organisation (संगठन)

WHO Kya Hai

WHO का फुल फॉर्म World Health Organisation होता है जिसका हिंदी में मतलब होता विश्व स्वास्थ्य संगठन जो एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है जिसका उद्देश्य विश्व भर के सभी लोगों के मन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फ़ैलाने का काम करती है जिससे विश्व के सभी लोग स्वस्थ जीवन जी सके

WHO ने विश्व के लोगों के स्वास्थ्य सुधार ने के लिए बहुत सारे कार्य किए है इसने मलेरिया, HIV AIDS, टायफाइड, पोलियो, टीबी, कैंसर, जैसी बहुत सारे रोगो के प्रति जागरूकता फैलाई है और इससे रोकने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है

WHO के पास विश्व की सबसे बड़ी ब्लड बैंक है

WHO में 194 देश सदस्य हैं जिसमें भारत भी एक WHO का सदस्य देश है भारत मे WHO का मुख्यालय नई दिल्ली में आया है

WHO क्या काम करता है

  • WHO स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाता है
  • WHO का उद्देश्य विश्व के सभी लोग का भविष्य स्वस्थ बनाने का है
  • WHO मलेरिया, HIV AIDS, टायफाइड, पोलियो, टीबी, कैंसर, जैसी बहुत सारे रोगो के प्रति जागरूकता फैलाई है और इससे रोकने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है
  • WHO स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने में सरकार की मदद करता है
  • WHO पोषण, आवास, स्वच्छ्ता आदि कार्यों में सुधार करता है

WHO कि Official Website: https://www.who.int/

आपको WHO कि Official Website पर बहुत सारी जानकारी मिलेगी जैसे कि

  • WHO के सदस्य देशों की सूची
  • सभी देशों की जनसंख्या के बारे में
  • कोरोनावायरस की News
  • प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य पर कुल खर्च
  • रोगो के बारे में जानकारी
  • रोगो की दवाईयों के बारे में जानकारी

और भी बहुत सारी जानकारी मिलेगी आप WHO कि Website पर जा कर चेक कर सकते है

WHO यानी “विश्व स्वास्थ्य संगठन” की एक ही परिभाषा है

वह स्थिति जिसमें पूर्ण शारीरिक,
मानसिक और सामाजिक सम्पन्नता हो,
न की केवल बीमारियों या पीड़ा का न होना

अर्थात: किसी भी व्यक्ति के स्वस्थ होने का मतलब यह नहीं है कि उसके शरीर में कोई भी बिमारी नहीं है कोई भी व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ तभी माना जाता है जब वो मानसिक रूप से भी स्वस्थ हो यानी किसी भी प्रकार की चिंता या तनाव में न हो

यह जरुर पढ़े :-

मुझे आशा है कि आपको WHO Full Form In Hindi पोस्ट पसंद आया होगा यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और

आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि WHO Kya Hai

Leave a Comment