समय का महत्व पर निबंध | Samay Ka Mahatva Essay In Hindi

समय हमारे जीवन की बहुत ही अमूल्य वस्तु है क्योंकि आप खोया हुआ धन पुन कमा कर प्राप्त कर सकते है, खोया हुआ वैभव भी पुनः प्राप्त कर सकते है लेकिन खोया हुआ समय आप लाख कोशिश करने के बाद भी पुनः प्राप्त नहीं कर सकते है क्योंकि जो समय बित गया वो बित गया उसे आप वापस नहीं ला सकते है

तो चलिए जानते है बिना देरी किए Samay Ka Mahatva Nibandh In Hindi

Samay Ka Mahatva Essay In Hindi

Samay Ka Mahatva Essay In Hindi

समय का सदुपयोग

समय का चक्र सदा चलता ही रहता है कभी स्थिर नहीं रहता है इसलिए एक कहावत है कि “बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता”

जिसको समय का मुल्य पता है वो समय का सदुपयोग करके अपने जीवन में सफलता प्राप्त करता है और बिल्कुल इसके विपरित

जिसको समय का मुल्य पता नहीं है वो समय का दुरपयोग करता है जिससे वो अपने जीवन में कभी सफल नहीं होता है क्योंकि

सफलता की कुंजी समय का सदुपयोग है

समय एक अमूल्य वस्तु है जो धन से भी ज्यादा मूल्यवान होती है क्योंकि खोया हुआ धन कमा कर पुनः प्राप्त कर सकते है लेकिन समय पुनः प्राप्त नहीं कर सकते है

समय व्यक्ति की दुर्लभ संपत्ति है इसलिए जिस समय पर जो कार्य निर्धारित किया गया है उस समय पर वो कार्य किया जाए तो समय का सदुपयोग होता है

जो व्यक्ति आज के काम को आज ही करता है वो अपने जीवन में हमेशा सफलता प्राप्त करता लेकिन जो व्यक्ति आज के काम को कल पर छोड़ता है वो व्यक्ति अपने जीवन में कभी सफलता प्राप्त नहीं कर पाता है

इसलिए एक कहावत है

जो व्यक्ति समय की क़दर नही करता है । समय भी उसकी क़दर नहीं करता है

समय का महत्व

एक व्यक्ति के जिवन में समय का बहुत ही महत्व होता है जो व्यक्ति समय का महत्व जानता वो अपने जीवन में समय का सदुपयोग करके अपने जीवन में हमेशा सफलता प्राप्त करता है लेकिन

जो व्यक्ति समय का महत्व नहीं जानता है वो व्यक्ति अपने जीवन में समय का दुरपयोग करके कभी अपने जीवन में सफलता प्राप्त नहीं कर पाता है

क्योंकि मनुष्य का जीवन नदी की धारा के समान होता है जिस तरह नदी की धारा संघर्ष करके लगातार आगे बढ़ती रहती है ऊंची नीची भूमि को पार करके वैसे ही मनुष्य को जीवन भी संघर्ष करके लगातार आगे बढ़ता रहता है सुख – दुःख की भूमि को पार करके

जो व्यक्ति समय की उंगली पकड़कर समय के साथ आगे बढ़ता रहा है वो व्यक्ति अपने जीवन में हमेशा सफलता प्राप्त करता है क्योंकि उसे पता है बिता हुआ समय लाख कोशिश करने पर भी उसे वापस नहीं ला सकते है

जैसे पानी की एक-एक बूंद एकत्रित होकर विशालकाय सागर का निमार्ण करती है वैसे ही व्यक्ति भी यदि समय की एक-एक बूंद को अपने जीवन में सदुपयोग करके एकत्रित करता है तो वो भी एक दिन जरूर सफलता प्राप्त करता है

समय का सदुपयोग करने से सुखों की प्राप्ति

समय का सदुपयोग करने से आप सभी सुखों की प्राप्ति कर सकते है जो व्यक्ति अपना काम समय पर करता है वो उस काम में जरुर सफलता प्राप्त करता है और जो व्यक्ति अपना काम समय पर नहीं करता है वो उस काम में असफलता ही प्राप्त करता है और

समय पर काम करने वाला व्यक्ति अपने जीवन में तो सफलता प्राप्त कर लेता है लेकिन उसके साथ वो अपने परिवार, गाँव, शहेर, और देश की उन्नति का कारण भी बनते है

समय पर काम करने वाला व्यक्ति बुद्धिमान, धनवान और बलवान बनता है वो हर एक काम समय पर करके अपने काम में जरुर सफलता प्राप्त करता है

आप इतिहास ध्यानपूर्वक देखते हैं तो आपको जरूर पता चलेगा जितने भी महान व्यक्ति और अमीर हुए व्यक्ति अपने जीवन में सदा ही समय का सदुपयोग करते थे वो अपना काम समय पर ही करते थे

कार्य में सफलता

जो व्यक्ति समय का सदुपयोग करता है वो व्यक्ति अपने कार्य में सफलता प्राप्त करता है और जो व्यक्ति समय का दुरपयोग करते हैं वो व्यक्ति अपने कार्य में असफलता ही प्राप्त करते है

समय का हर एक पल, हर एक क्षण और हर एक साँस ही जीवन होता है जो व्यक्ति अपने जीवन में समय के हर एक पल, क्षण का सदुपयोग करता है वो अपने जीवन में हमेशा सफलता प्राप्त करता है और

जो व्यक्ति अपने जीवन में समय के हर एक पल, क्षण का दुरपयोग करता है यानी इधर उधर की बातों में और व्यर्थ कामो में समय को बर्बाद करता है वो व्यक्ति कभी भी अपने कार्य में सफलता प्राप्त नहीं कर पाता

समय ही सत्य है

समय का सही तरीके से उपयोग करना सफलता की कुंजी है

आलस्य बड़ा शत्रु

आलस्य आपका सबसे बड़ा शत्रु है यह आपके जीवन का एक कीड़ा है जो यदि आपके जीवन में लग जाता हैं तो वो आपके जीवन के समय को बहुत बर्बाद कर देता है इसलिए

एक व्यक्ति को हमेशा अपने जीवन में समय का सदुपयोग करना चाहिए जिससे वो एक सफल व्यक्ति बने और यदि वो व्यक्ति समय का दुरपयोग करता है तो वो कभी भी एक सफल व्यक्ति नहीं बन पाता है और

जब समय बीत जाता है तब व्यक्ति को यह एहसास होता है कि उसने अपने जीवन का कितना अमुल्य समय गंवा दिया है

समय का दुरपयोग करने से दुःख और दरिद्रता के अलावा कुछ नहीं मिलता है आलस्य मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है

समय सिमित

भगवान प्रत्येक मनुष्य को निश्चित समय के साथ ही पृथ्वी पर भेजा है भगवान ने हमें जितना भी समय दिया है उसमें ही हमे अपने जीवन में सफलता प्राप्त करनी है और यदि हम वो समय बेकार के कामो में व्यतीत कर देते है और जब होश आता है तब तक बहुत देर हो जाती है हमारा समय चला जाता है समय के महत्व पर एक बहुत ही अच्छी कहावत है –

अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत

जिस देश के व्यक्ति समय का सदुपयोग करते है वो देश बहुत ही समुद्र हो सकता है

विधार्थी जीवन में समय का महत्व

एक विधार्थी के जीवन में समय का बहुत महत्व होता है क्योंकि जो विधार्थी अपने विधार्थी जीवन में ही समय का महत्व जान लेता है वो आगे जाके एक सफल व्यक्ति बनता है

एक विधार्थी को अपनी रोज की पढ़ाई रोज ही करनी चाहिए उसे कल पर कल से परसों पर नहीं टालनी चाहिए जैसे

एक किसान अपने खेत में अगर बीज निश्चत समय पर नहीं बोता है और समय निकल जाने के बाद बोता है तो वह एक अच्छी फसल नहीं पैदा कर सकता है ठीक उसी तरह ही एक विधार्थी जो अपनी रोज की पढ़ाई रोज नहीं करता है और जब परीक्षा आती है तब पढ़ाई करने बैठ ते है तो वो परीक्षा में अच्छे मार्क्स नहीं ला पाते है या परीक्षा में फेल हो जाते हैं एक कहावत है

का बर्षा जब कृषि सुखाने,
समय चूकि पुनि का पछताने।

तब उनको बहुत पछतावा होता है कि आखिर हम रोज की पढ़ाई रोज करते तो हम परीक्षा में बहुत ही अच्छे मार्क्स ला सकते है और बहुत ही अच्छे मार्क्स से पास होते लेकिन “अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत”

जो विधार्थी समय का सदुपयोग करते हैं वो स्कुल और जीवन की हर एक परीक्षा में सफलता प्राप्त करता है और एक अच्छा व्यक्ति बनता है और

जो विधार्थी समय का दुरपयोग करता है इधर उधर की बातों में, घूमने-फिरने और बेकार के व्यर्थ कामो में वो स्कुल और जीवन की हर एक परीक्षा में अफलता प्राप्त करते है और वो चाहकर भी अपना खोया हुआ समय वापस नहीं ला सकते है

काल करे सो आज कर,
आज करे सो अब।
पल में प्रलय होएगी,
बहुरि करेगा कब।।

…कबीर दास दोहे

अर्थ: इसका अर्थ होता है कल पर टालने वाले काम को आज ही कर ले और आज के काम को अभी कर लो क्योंकि कबीर दास जी मानते हैं कि अगर पल में प्रलय आ जाएगा तो हम अपना काम नहीं कर पाएंगे

समय का महत्व देते हुए हमें हमेशा समय का सदुपयोग करना चाहिए हमारे जीवन का एक-एक पल बहुत ही कीमती है जिसको हम इधर उधर के बेकार कामों में बर्बाद कर देते है तो हमें जीवन के अन्त में बहुत पछतावा होता है

एक समय में एक काम करो
और ऐसा करते समय
अपनी पूरी आत्मा उसमें डाल दो
और बाकी सब कुछ भूल जाओ।।

… स्वामी विवेकानंद

अर्थ: एक समय में आप एक ही काम करो और उस काम को करते हुए अपना पुराना ध्यान उस काम में लगा दो और बाकी सब कुछ भुल जाओ जिससे आप उस काम में सफलता प्राप्त कर सके क्योंकि कोई भी एक काम को आप पुरा ध्यान लगा कर करते है तो आप उस काम में जरुर सफलता प्राप्त करते है

किसी व्यक्ति की वर्तमान स्थिति को देखकर
उसके भविष्य का मजाक ना उड़ाओ
क्योंकि कल में इतनी शक्ति है कि
वह एक मामूली कोयले के टुकड़े को
हीरे में तबदिल कर सकता है ।।

… चाणक्य

अर्थ: यदि कोई व्यक्ति अपना काम समय पर सदा करता है और समय का सदुपयोग करता है तो समय में इतनी शक्ति है कि समय उसका एक आम आदमी से बहुत बड़ा आदमी बना सकता है है

पुरुष बली नहीं होत है
समय होत बलवान।।

अर्थ: कोई व्यक्ति बलवान नहीं होता है समय बलवान होता है और यह बात १००% सत्य है जो व्यक्ति समय को महत्व नहीं देता है समय भी उसको महत्व नहीं देता है इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन में समय को जरूर महत्व देना चाहिए

यदि आप एक समय में दो कार्य कर रहे हैं
तो इसका अर्थ है कि आप दोनों ही कार्य नहीं कर रहे है।।

अर्थ: कोई व्यक्ति एक समय में दो कार्य करता है तो उसका मतलब वो व्यक्ति दोनों ही काम नहीं कर रहा है

अपने मिनटों का ध्यान रखें
घंटे अपना ध्यान खुद रख लेते।।

…लॉर्ड चेस्टरफील्ड

अर्थ: आप अपने जीवन के हर एक मिनिट का सदुपयोग करे क्योंकि घंटे बीत जाने में देरी नहीं होती है इसलिए समय के एक-एक क्षण का सदा सदुपयोग करे

उपसंहार: हम हमारे जीवन में समय का महत्व समझ कर समय का सदुपयोग करते हैं तो दुनिया में ऐसा कोई भी काम नहीं ही जिसमें आप सफलता प्राप्त नहीं कर सकते है

हर एक व्यक्ति का कर्तव्य होता है कि वो अपने जीवन में समय का सदा सदुपयोग करे और इधर उधर के बेकार कामों में समय का दुरपयोग न करे अपने बीते हुए समय को भुल जाओ और आज अभी और इस क्षण से समय का सदुपयोग करना शुरू कर दिजिए जिससे सफलता आप से कभी दुर न हो सके

इस Samay Ka Mahatva Nibandh का इस्तेमाल किसी भी कक्षा के विद्यार्थी कर सकते है और यह निबंध आप नीचे दिए विषयों पर भी इस्तेमाल कर सकते है

  • समय का सदुपयोग
  • व्यक्ति के जीवन में समय का महत्व पर निबंध
  • व्यक्ति के जीवन में समय की क़ीमत
  • समय बलवान है

यह जरुर पढ़े :-

Samay Ka Mahatva Nibandh In Hindi

मुझे आशा है कि आपको Samay Ka Mahatva Essay In Hindi इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को मिले और वो भी जान सके कि समय के महत्व पर निबंध और समय का सदुपयोग पर निबंध में

6 thoughts on “समय का महत्व पर निबंध | Samay Ka Mahatva Essay In Hindi”

Leave a Comment