Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare 2024

Blog Ko Google Me Kaise Submit Kare यह सवाल सभी New Bloggers को होता क्युकी Blog या Website पर सबसे ज्यादा ट्राफिक आने के चांस Google से ही होते है क्युकी Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है ज्यादा तर लोग Google पर ही अपनी Problem Solve करने के लिए या फिर Information के लिए  Google पर ही Search करते है इसलिए Google ही एक अच्छा माध्यम है आपके Blog पर  Traffic लाने का. अगर आपने अपने अपने Blog को Google के साथ नहीं जोड़ा है तो आपका Blog और आपकी Post Google में नहीं दिखेगी और आपके Blog पर Google से Traffic भी नहीं आएगा।

अपने Blog Google में Submit करने के लिए एक Google ने एक Free Tool बनाया है जिसको google webmaster tool कहते है या फिर हम इसको Google Search Console भी कह सकते है Google Search Console बिल्कुल Free है जिसमें आप आसानी से अपने Blog को Google में Submit कर सकते हो और अपने Post को Index भी करा सकते हो जिससे आपका Blog और Post दोनों Google में दिखेंगा। आप Google Search Console यह भी पता लगा सकते हो कि आपकी कितनी पोस्ट Google में Submit है और कितनी नही Submit है तो चलिए दोस्तों जानते है Blog Ko Google Search Console Me Submit Kaise Kare

blog ko google search console me submit kaise kare

Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare

New Google Search Console में इसलिए Submit क्युकी की पुराना Google Search Console Google ने बन्द कर दिया है इसलिए

मेंने आपको अपने Blog Ko New Google Search Console Me Submit Kaise Kare इसका तरीका बताया है

Step 1 :- सबसे पहले आपको Google Search Console में जाना है और login कर लेना है

  • अब आपको Start Now का Button दिखेगा उस पर Click करना है

Google Search Console

Step 2 :- अब आपको नीचे दिए गए फोटो की तरह दिखेगा

Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare

  • जहां hindiuser.com लिखा है वहा आपको अपना Domain Name लिखना है उसमें आपको www या फिर https नहीं लगाना है आपको सिर्फ आपका domain name ही लिखना है
  • उसके बाद आपको Continue पर Click करना है

Step 3 :-

आपको ऊपर 3 लाइन दिखाइ देगी उस पर click करना उसमें आपका domain name select होगा अगर नहीं है तो select कर लेना है

Blog Ko Google Me Kaise Submit Kare

1. आपको नीचे setting का option दिखाई देगा उस पर click करना है

2. अब आपको ऊपर फोटो बताएं गए > पर click करना है

Step 4 :-

अब आपको 3 डोंट पर click करके Manager Property Owners पर जाना है

Blog Ko Google Search Console Me Submit Kaise Kare

Step 5 :-

blog ko google webmaster tool me submit kaise kare

1. अब आपको ADD A PROPERTY पर Click करना

2. आपको अपने Blog का पुरा URL देना है जैसे मेंने दिया है वैसे https://www.hindiuser.com/

3. आपको Continue पर Click करना है

Step 6 :- 

Blog Ko New Google Search Console Me Submit Kaise Kare

  • आपको Verify using a different method पर Click करना है

Step 7 :- आपको बहुत सारे Verify करने के option दिखाई देगे लेकिन

apne blog ko google search me kaise laye

  • आपको HTML tag पर click करना है
  • उसमें जो code दिया है उस को copy करना है
  • verify button पर अभी click नहीं करना है में आपको इस आर्टिकल के last में बताउंगा

Step 8 :- अब आपको अपने Blogger के Dashboard में आना है

blog post ko google search me kaise laye

  • अब आपको Theme पर click करना है
  • उसके बाद आपको Edit HTML पर click करना है

Step 9 :- 

  • अब आपको <head> ढुंढना है

submit url to google mobile

  • <head> के नीचे आपको उपर step 7 में हमे ने Copy किया था वो code Paste करना है
  • उसके बाद आपको save Theme पर click करके code save करना है

Step 10 :- अब आपको Step 7 में दिखाए गए Verify button पर click करके verify करना है

  • Apply करने के बाद आपको 5-6 दिन में आपको Google Search Console active हो जाएगा

ऊपर बताए गए सभी step को follow करके आप आसानी से अपने blog ko New Google Search Console में submit कर सकते है

यह जरूर पढ़े :-

Blog Ko Google Me Kaise Submit Kare

मुझे आशा है कि आपको Blog Ko Google Search Console Me Submit Kaise Kare इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare

Leave a Comment