अपने नाम से राशि कैसे पता करे | Apni Rashi Kaise Jane

क्या आप जानना चाहते है की Apni Rashi Kaise Jane यदि हा तो ये पोस्ट पढ़े क्योकि मेने इस पोस्ट में Apni Rashi Kaise Pata Kare इसके बारे में बताया है तो चलिए जानते है

दोस्तों अपने नाम का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है और हमारे नाम के पहले शब्द के आधार पर ही हमारी राशि नक्की कि जाती है खास करके हिन्दू धर्म में राशि को बहुत महत्व दिया जाता है हमारे ज्योतिष शास्त्र में 12 राशिया है और सभी राशि के लिए अलग-अलग अक्षर निर्धारित किए गए है

भारत में बहुत से लोग हर सुबह अपना राशिफल जरूर देखते है और उस पर विश्वास भी करते है और हिन्दू धर्म में शादी से पहले ही लडका और लड़की की राशि और कुंडली पंडित को दिखाई जाती है और पंडित द्वारा शादी का दिन निर्धारित किया जाता है बहुत से ऐसे लोग हैं जो कुंडली और राशि को मानते हैं हालाकि यह सब की अपनी अपनी मर्जी होती यदि आप भी यह सब मानते हैं तो चलिए Apni Rashi Ka Naam Kaise Jane

अपने नाम से राशि कैसे पता करे

Apni Rashi Kaise Jane
Apni Rashi Kaise Jane

राशि कैसे निर्धारित जाती है

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति की राशि उसके जन्म के समय में सूर्य और चन्द्रमा की स्थिति क्या है उसके आधार पर उस व्यक्ति की राशि नक्की कि जाती है और राशि के अनुसार उस व्यक्ति का पहला अक्षर चुना जाता है और चुने गए अक्षर से शुरु होने वाला कोई भी अच्छा सा नाम उस व्यक्ति का रखा जाता है

हिन्दू धर्म के बहुत से लोग अपने बच्चे का नाम पंडित से उसकी राशि पुछ कर राशि के अनुसार जो अक्षर दिया जाता है उस अक्षर से शुरु होने वाला नाम ही बच्चे का रखा है चलिए अब जानते है

ज्योतिष शास्त्र में 12 राशि या है जो नीचे बताई है

ज्योतिष शास्त्र में कितनी राशि है

क्रमांकराशिराशि के नाम English में
1मेषAries
2वृषभTaurus
3मिथुनGemini
4कर्कCancer
5सिंहLeo
6कन्याVirgo
7तुलाLibra
8वृश्चिकScorpio
9धनुSagittarius
10मकरCapricorn
11कुंभAquarius
12मीनPisces

चलिए अब जानते है Apni Rashi Kaise Pata Kare

Apni Rashi Kaise Jane

यहाँ पर मेने नीचे आपको 12 राशियो के बारे में विस्तार से बताया है

1. मेष (Aries)

जिस व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ से शुरू होता है उन सभी व्यक्ति की राशि मेष है और मेष राशि का चिन्ह भेड़ के समान है

2. वृषभ (Taurus)

जिस व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से शुरू होता है उन सभी व्यक्ति की राशि वृषभ है और वृषभ राशि का चिन्ह बैल के समान है

3. मिथुन (Gemini)

जिस व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह से शुरू होता है उन सभी व्यक्ति की राशि मिथुन है और मिथुन राशि का चिन्ह स्त्री और पुरुष का युग्म के समान है

4. कर्क (Cancer)

जिस व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो से शुरू होता है उन सभी व्यक्ति की राशि कर्क है और कर्क राशि का चिन्ह केकड़े के समान है

5. सिहं (Leo)

जिस व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरू होता है उन सभी व्यक्ति की राशि सिहं है और सिहं राशि का चिन्ह अक्रती के समान है

6. कन्या (Virgo)

जिस व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो से शुरू होता है उन सभी व्यक्ति की राशि कन्या है और कन्या राशि का चिन्ह एक लड़की नाव में बैठी हुई दिखाई देती है

7. तुला (Libra)

जिस व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते से शुरू होता है उन सभी व्यक्ति की राशि तुला है और तुला राशि का चिन्ह हाथ में तराजू के समान है

8. वृश्चिक (Scorpio)

जिस व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू से शुरू होता है उन सभी व्यक्ति की राशि वृश्चिक है और वृश्चिक राशि का चिन्ह बिच्छु के समान है

9. धनु (Sagittarius)

जिस व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर य, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भे से शुरू होता है उन सभी व्यक्ति की राशि धनु है और धनु राशि का चिन्ह हाथ में धनुष के समान है

10. मकर (Capricorn)

जिस व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी से शुरू होता है उन सभी व्यक्ति की राशि मकर है और मकर राशि का चिन्ह हिरन के समान है

11. कुंभ (Aquarius)

जिस व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द से शुरू होता है उन सभी व्यक्ति की राशि कुंभ है और कुंभ राशि का चिन्ह हाथ में कलश के समान है

12. मीन (Pisces)

जिस व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची से शुरू होता है उन सभी व्यक्ति की राशि मीन है और मीन राशि का चिन्ह दो मछलियां के समान है

Naam Se Rashi Kaise Jane

मेने यहाँ पर आपको 12 राशियों के अक्षर बताये है

राशि का नामराशि के अक्षर
मेषचू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
वृषभई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
मिथुनका, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
कर्कही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो
सिंहमा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
कन्याढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
तुलार, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते
वृश्चिकन, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू
धनुय, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भे
मकरभो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
कुंभगू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द
मीनदी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची

अब आपको अपनी राशी पता चल गई होगी और यह भी पता चल गया हो की Apni Rashi Kaise Jane

यह जरुर पढ़े :-

मुझे आशा है कि आपको अपनी राशी के बारे में पता चल गया होगा और Apni Rashi Kaise Jane इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी

यदि आपके मन में अभी भी कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि Apni Rashi Kaise Pata Kare

Leave a Comment