टिक टॉक का मालिक कौन है | Tik Tok किस देश का है

क्या आप जानते है टिक टॉक का मालिक कौन है यदि नहीं जानते है तो यह पोस्ट पूरा पढ़े में आज आपको इस पोस्ट में Tik Tok Ka Malik Kaun Hai इसके बारे मे बताने वाला हु और साथ मे Tik Tok किस देश का है और Tik Tok का सीईओ कौन है यह भी बताने वाला हु तो चलिए जानते है

दोस्तों Tik Tok के बारे में आज हर कोई जानता है Tik Tok एक Short Video Making App है और यह सबसे ज्यादा पॉपुलर Short Video Making App है जिसमे 15 से 20 सेकंड का लिप्सिंग, कॉमेडी, एक्टिंग जैसे Short Video बनाये जाता है और यह भारत में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर अप्प है जिसको बिलियम में डाउनलोड किया गया है

हालाकि Tik Tok को भारत मे बैन कर दी गया है और अभी टिक टोक की जगह Short Video Making App में Instagram Reels, MX TakaTak, Roposo, Chingari जैसे App का Use किया जाता है लेकिन Tik Tok काफी पॉपुलर Short Video Making App था और इसलिए

आज भी बहुत सारे लोग टिक टॉक का मालिक कौन है और Tik Tok किस देश का है यह जानना चाहते है तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में बताने वाले है तो चलिए जानते है

टिक टॉक का मालिक कौन है

टिक टॉक का मालिक कौन है

टिक टोक पहले म्यूज़िकली(Musically) नाम से जाना जाता था लेकिन बाद में इसका नाम बदल कर Tik Tok रख दिया गया

Musically App को चाइना में रहने वाले दो दोस्तों Alex Zhu और Luyu Yang ने बनाया था और Musically App लोंच होने के बाद काफी कम समय में दुनियाभर में लोकप्रिय होने लगा था क्योकि यह उस समय का अपनी तरह का एक अनोखा प्लेटफार्म था और

इसकी लोकप्रियता को देखते हुए चाइना की ByteDance कंपनी ने इसे 1 बिलियन डॉलर देकर खरीद लिया और इसको खरीदें के बाद ByteDance कंपनी ने इसका नाम बदलकर Tik Tok रख दिया तो इस तरह अभी

वर्तमान में टिक टोक का मालिक चाइना की ByteDance कंपनी है ByteDance कंपनी की स्थापना मार्च 2012 में Zhang Yiming द्वारा की गयी थी तो इसलिए वर्तमान में टिक टोक मालिक Zhang Yiming है

तो आशा करता हु अब आपको टिक टॉक का मालिक कौन है यह पता चल गया होगा चलिए अब जानते है

Tik Tok का CEO कौन है

पहले टिक टोक का CEO Kevin Mayer था लेकिन Kevin Mayer टिक टोक के CEO पद से इस्तीफा दे दिया और अब टिक टोक का CEO Vanessa Pappas है

Tik Tok किस देश का है

दोस्तों टिक टोक को ByteDance कंपनी ने ख़रीदा है और ByteDance कंपनी चाइना की है इसलिए

TikTok चीन देश की है और इसका मालिक ByteDance कंपनी के संस्थापक Zhang Yiming है

टिक टोक एक बहुत ही पॉपुलर Short Video Making App है जिसमे आप 15 से 20 सेकंड का लिप्सिंग, कॉमेडी, एक्टिंग जैसे Short Video बना सकते है

टिक टोक बहुत ही अच्छा Short Video Making App होने के कारण भारत में यह बहुत ही पॉपुलर बना था और इसको लोगोने Play Store बिलयन में डाउनलोड किया था और इसके जरिये बहुत सारे लोग फेमस भी हुए है

यह जरुर पढ़े :-

लेकिन अप्रैल 2019 को मद्रास हाई कोर्ट ने इसे बैन करदी और Google Play Store और App Store से TikTok App को हटा का आदेश दिया और यह खबर इटरनेट पर बहुत ही वायरल हुई थी|

टिक टोक बैन होने से टिक टोक के मालिक को काफी नुकसान हुआ था

टिक टोक के बारे में गूगल में पूछे जाने वाले सवाल FAQ

  1. टिक टॉक पर सबसे ज्यादा फेमस कौन है?

    Ans : टिक टोक पर सबसे ज्यादा फेमस Charli Damelio है जिसके 64M Followers है आप ज्यादा जानने के लिए हमर यह पोस्ट पढ़ सकते है TikTok पर सबसे ज्यादा Followers किसके है?

  2. Tik Tok कौन से देश का ऐप है?

    Ans : Tik Tok चीन देस्व्ह का App है

  3. टिक टॉक कब चालू होगा?

    Ans : टिक टॉक अब भारत में शायद ही चालू हो सकता है

  4. टिक टॉक वापस चालू हो गया क्या?

    Ans : नहीं टिक टॉक वापस चालू नहीं हुआ है टिक टोक अटिक टॉक कब चालू होगा?भी भी भारत में बैन है

यह जरुर पढ़े :-

मुझे आशा है कि आपको टिक टॉक का मालिक कौन है और Tik Tok किस देश का है इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि टिक टॉक का मालिक कौन है

Leave a Comment