BHIM Ka Full Form | BHIM App Kya Hai

आप BHIM Ka Full Form और BHIM App Kya Hai यह जानना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए इसको पुरा पढे

दोस्तों BHIM App को 30 दिसम्बर 2016 को मान्य प्रधानमंत्री मंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी ने लोंच किया था और श्री नरेन्द्र मोदीजी ने यह भी बताया कि BHIM नाम भारत रत्न, भारतीय संविधान निर्माता डॉ भीम राव आम्बेडकर जी के नाम पर रखा गया है डॉ भीम राव आम्बेडकर अर्थशास्त्र के महान ज्ञानी थे चलिए अब जानते है

bhim ka full form

BHIM Ka Full Form

BHIM Full Form Bharat Interface for Money है

BHIM Full Form In Hindi

BHIM का फुलफॉर्म  हिंदी में भारत इंटरफेस फॉर मनी है

BHIM App Kya Hai

BHIM(भारत इंटरफेस फॉर मनी) एक मोबाइल भुगतान App है जिसको NPCI(नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया) ने बनाया है

मान्य प्रधानमंत्री मंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी डिजिटल इंडिया और डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए ही लोंच किया है

BHIM App एक मोबाइल भुगतान App है जो UPI(यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) पर आधारित है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से तुरन्त किसी को भी पैसे भेज सकते है और किसी से पैसे ले सकते है

इसमें आप Bank To Bank भी पैसे ट्रांसफर कर सकते है यानी एक Bank से आप दुसरे Bank में पैसे ट्रांसफर कर सकते है

इसमें आप मोबाइल नंबर की मदद से भी पैसे भेज सकते है

BHIM की विशेषताएं और लाभ

BHIM App में आप VPA(वर्चुअल भुगतान पता), खाता नंबर, आधार नंबर, या IFSC Code की मदद से किसी को भी पैसे भेज सकते है और ठीक इससे उल्टा

आप अपना VPA(वर्चुअल भुगतान पता), खाता नंबर, आधार नंबर, या IFSC Code देखकर किसी से भी पैसे ले सकते है

BHIM App में आप QR Code Scan करके भी किसी को भी पैसे भेज सकते है और अपना QR Code किसी को देकर उससे पैसे ले सकते है

इसमें आप किसी को भी UPI और मोबाइल नंबर से पैसे भेज सकते है और अपना UPI और मोबाइल नंबर देकर किसी से पैसे ले सकते है

इसमें आप अपना Join किये हुए Bank Account का UPI Pin Set या बदल सकते है

इसमें आप अपने Bank का Balance भी चेक कर सकते है

BHIM APP को Download और इस्तेमाल कैसे करें

Step 1 : सबसे पहले आपको Play Store में जाना है

Step 2 : BHIM लिखकर Search करना है

Step 3 : अब आपको BHIM को Install कर लेना है

Step 4 : अब आपको BHIM App को Open कर लेना है और जो परमिशन मांगी गई है वो Allow कर लेनी है

Step 5 : अब आपको भाषा पुछी जाएंगी उसमें आपको अपनी भाषा Select कर लेनी है

Step 6 : अब आपको अपना जो Mobile Number Bank के साथ Connect है वो डालना है और उसके बाद SMS Verification Access के लिए पुछेगा उसमें आपका जो Sim Bank के साथ Connect है उसको Select करके Next पर Click करना है

Step 7 : अब आपको Passcode बनाने का कहेगा उसमें आपको अपना चार अंकों का Passcode बना लेना है यह आपके App कि Security के लिए है

Step 8 : अब आपको अपनी Bank Select कर लेनी है उसके बाद BHIM App अपने आप आपकी Bank को Verify कर लेगा

अब आपका BHIM App में Account खुल गया है चलिए जानते है इस्तेमाल कैसे करते है

आप Send पर Click करके किसी को भी पैसे भेज सकते और Request पर Click करके जिससे आपको पैसे लेने है उसको Request कर सकते है पैसे देने के लिए

Scan & Pay पर Click करके आप किसी का भी QR Code को Scan करके उसको पैसे दे सकते है

Profile पर Click करके आप अपनी UPI I’d Set कर सकते है और अपना QR Code देख सकते है और किसी को भी Share कर सकते है जिससे आपको पैसे लेने है

Bank Account में आप अपने Bank का Balance देख सकते है

यह जरुर पढ़े :-

मुझे आशा है कि आपको BHIM Ka Full Form पसंद आया होगा यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और

आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि BHIM App Kya Hai

Leave a Comment