Festival Wishing Website Kaise Banaye In Hindi

हेलो दोस्तो hindiuser वेबसाइट में आपका स्वागत है आज में आपको Festival Wishing Website Free में कैसे बनाएं इसके बारे में बताने वाला हूं तो आप इस आर्टिकल को पुरा पढ़े।

Festival Wishing Website को Event Blogging कहते है यह बहुत अच्छा और Short तरीका है Blogging से अच्छा खासा पैसा कमाने का क्युकी India में बहुत सारे Festival होते है एक साल में जैसे की Raksha Bandhan, Independence Day, Janmashtami, Ganesh Chaturthi, navratri, or Diwali जैसे बहुत सारे Festival होते है जिसके ऊपर आप wishing website बना सकते है और Wishing Website को बनाने में ज्यादा Time नहीं लगता है आप सिर्फ 5 Minutes में Wishing Website बना सकते है

Wishing website बना ने के लिए आपको कोई पैसे invest करने की जरूरत नहीं है आप Free में Blogger पर अपनी Wishing Website बना सकते है क्युकी इसमें आपको Free में blogspot.com Domain मिलेगा और अगर आपको blogspot.com Domain नहीं चाहिए तो आप .tk, .ga, .ml जैसे Free के Custom Domain Name को Use कर सकते है और अगर आप .com, .in खरीद ना चाहते है तो खरीद सकते है

अब बात आती है की wishing website बनाए कैसे तो मैं आपको बता दूं कि wishing website बनाने के लिए आपको script की जरूरत पड़ती है लेकिन आपको कोई भी script बहार ढुंढे की जरूरत नहीं क्युकी मे आपको नीचे लास्ट में हर एक Festival की wishing script देदुगा आप वहां से Download करके नीचे के Step को Follow करके आसानी से सिर्फ 5 Minutes में Wishing Website बना सकते है

Festival Wishing Website Se Paise Kaise Kamaye

  • आप Festival Wishing Website पर Google AdSense की Ads लगा कर पैसे कमा सकते है और अगर आपको Google AdSense का Approval नहीं मिला है तो आप कोई Other Ad Network का Use करके भी पैसे कमा सकते है
  • आप Affiliate Marketing का Use करके भी पैसे कमा सकते है इसमें आपको कोई भी Product की Buy Now Link देनी है और यदि कोई उस Link के जरिए वो Product खरीदता है तो आपको कमीसन मिलेगा आप Amazon, Flipkart, जैसी बहुत सारी website के Affiliate program को join करके पैसे कमा सकते है

Festival Wishing Website Ko Viral Kaise Kare

Festival Wishing Website को viral करने के लिए आपको social media का सहारा लेना पड़ेगा आप जिस Festival के ऊपर wishing website बना रहे है उस Festival के आने के 1 week पहले ही wishing website बना लेनी है और WhatsApp, Facebook, Twitter, जैसे बहुत सारे social media पर share करना है जिससे आपकी wishing website जल्द viral हो

How To Create Festival Wishing Website

festival wishing website

Step 1 : सबसे पहले आपको www.blogger.com पर जाना है और अपनी Gmail ID डाल कर Login कर लेना है

Step 2 : login करने के बाद आपको CREATE NEW BLOG का Option दिखाइ देगा उस पर Click करना है

how to create festival wishing website

Step 3 : click करने के बाद एक box open होगा जिसमें

how to make festival wishing website

(1). Title : यहां पर आपको अपने ब्लॉग का नाम देना है आप जो भी festival के लिए बना रहे है उसका जैसे मेने अपने ब्लॉग का नाम आपको समझाने के लिए Festival Wishing Website दिया है ऐसे ही आपको अपने ब्लॉग का अच्छा नाम देना है

Ex : आप Diwali के ऊपर बना रहे है तो आपको Happy Diwali Title देना चाहिए

(2). Address: यहां पर आपको अपने ब्लॉग का लिंक (URL) सेट करना है जो पहले किसी ने न लिया हो अगर आपने दीया हुआ URL पहले किसी न लिया होगा तो आपको This blog address is available लिखा हुआ आएगा और ✔️ चिन्ह दिखाई देगा अगर पहले किसी ने आपका दीया हुआ URL किसी ने लिया होगा तो आपको This blog address is unavailable लिखा हुआ आएगा और ❌ चिन्ह दिखाई देगा 

मेने आपको समझने के लिए https://festivalwishingwebsitedemo.blogspot.com/ URL दिया है लेकिन आप जो भी Festival के लिए बना रहे है उसके हिसाब से आपको URL देना है

EX : पदि आप Diwali के ऊपर wishing website बना रहे है तो आपको happydiwaliwishingfriend.blogspot.com/ जैसा कोई अच्छा URL लेना है 

(3). Theme : यहां पर आपको कोई भी Theme Select कर लेनी है

(4). अब आपको Create blog! पर Click करे

Step 4 : जब आप Create blog! पर Click करोगे तो आपके सामने ब्लॉग बन चुका होगा और आपके सामने ब्लॉग का dashboard open होगा

Step 5 : अब आपके Dashboard में Theme का Option दिखाई देगा उस पर Click करोगे तो आपको नीचे दिखाए गए Photo की तरह दिखाई देगा उसमे आपको 2 नंबर की Theme को Apply करना है

wishing website script for blogger

Step 6 : Theme Apply करने के बाद आपको सबसे नीचे Last में जाना है उसमे आपको Revert to classic theme का Option दिखाए देगा उस पर आपको Click करना है।

Step 7 : Click करने के बाद आपके सामने एक Box Open होगा उसमें दिए गए सभी Code को आपको Delete करना है Delete करने के बाद आपको जिस भी Festival के लिए Wishing Website बनाना चाहते है उसकी Script यहां Paste करके Save करनी होगी मेने आपके लिए बहुत सारे Festival की Wishing Website बनाना के लिए script लिखके रखी है आपको नीचे बहुत सारे Festival की Script मिल जाएगी आपको जिस Festival की script चाहिए उस पर click करके script download कर सकते है

wishing website script

Step 8 : अब आपको Save theme पर click करना है

Step 9 : अब आपको View Blog का Option. दिखाई देगा उस पर Click करके देख सकते है आपकी website कैसे दिखेंगी

Wishing Website Script Download

आप यहां Click करके भी सारे Festival कि Script Download कर सकते है 👉Wishing Script Download

मेने आपको ऊपर बहुत सारे Festival की Wishing Script देदी है और आने वाले सभी Festival की wishing Script आपको इस आर्टिकल मिल जाएगी तो आप इस आर्टिकल बार बार visit करते रहना आपको सभी script यहां पर मिल जाएगी और अगर आपको आने वाली सभी Festival की wishing Script में जब भी अपनी website पर डालु उसकी Notification आपको चाहिए तो आप नीचे Follow By Hindi User लिखा है वहां अपना Gmail ID डालकर हमारे Blog को अभी Subscribe करले जीसे मे कोई भी नई पोस्ट डालु इसकी Notification आपको आपके Gmail के द्वार मिले।

यह जरुर पढ़े :-

मुझे आशा है कि आपको Festival Wishing Website Ko Viral Kaise Kare इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि Festival Wishing Website Se Paise Kaise Kamaye

Leave a Comment