Internet Ka Aviskar Kisne Kiya | Internet कैसे बना जानिए हिन्दी में

दोस्तों आजके इस आर्टिकल में आपको Internet Ka Avishkar Kisne Kiya इसके बारे में बताने वाला हूं अगर आपको जानना है कि Internet Ka Aviskar Kisne Kiya Tha तो इस पोस्ट को पुरा पढे

इन्टरनेट आज के समय हमारे जिंदगी का बहुत ही अगत्य का हिस्सा बन चुका है आज के समय में इन्टरनेट के बिना Computer, Laptop, Mobile एक दबा है एक समय था जब पुरी दुनिया में इन्टरनेट का उपयोग बहुत कम होता था लेकिन आज के समय में इन्टरनेट का उपयोग बहुत ही ज्यादा है आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं और आनेवाले समय में INTERNET का Use ओर भी बढ़ने वाला है internet पर आज के समय में हर सेकंड हजारों लोग search करते हैं, और फोटो, विडियो अपलोड करते हैं और हर सेकेंड हजारों लाखों रुपए को ट्रान्सफर किया जाता है अगर इन्टरनेट एक सेकंड के लिए बंद या रुक जाएं तो लाखों हजारों करोड़ों का नुक़सान हो सकता है इन्टरनेट क्या है और इन्टरनेट का क्या Use है ये हम सब जानते है लेकिन यहां पर एक सवाल उठता है कि इन्टरनेट का आविष्कार कैसे हुआ ये जानना चाहतें होतो आर्टिकल को पुरा पढे तो चलिए जानते हैं इन्टरनेट कैसे बना

खास बात:- दोस्तों आपको शुरुआत में कुछ खबर नहीं पड़ेगी कि Internet Ka Aviskar Kisne Kiya लेकिन आप जब पुरा आर्टिकल पढ लोगे तो आपको पता चल जाएगा कि Internet Kisne Banaya Hai तो Please अगर आप पुरा आर्टिकल पढे जिससे आपको पता चल की Internet Kaise Bana

Internet Kisne Banaya Hai

Internet Ka Aviskar Kisne Kiya

इन्टरनेट को ARPA ने बनाया है आप जो आजके समय में इन्टरनेट Use कर रहे वो ARPA कि देन है

Internet Kaise Bana

1958 में U.S के President Dwight David ने DARPA को बना दिया Advance Research Projects Agency (ARPA). यहां पर ARPA बनाने के पीछे मेन मकसद था अपने देश को दुसरे देश के मुकाबले Science & Technology में आगे बढ़ाना उस वक़्त Computer का साइज़ बहुत बड़ा था और उस Computer को रखने के लिए एक कमरे की जरूरत पड़ती थी लेकिन आज के समय में एक छोटा-सा लेपटॉप होता है कंप्यूटर होता है जो छोटी सी जगह को ही घेरता था

उस वक़्त Computer का साइज़ बहुत बड़ा था और उस रखने के लिए एक कमरे की जरूरत पड़ती थी उस वक़्त Compute में मेग्नेटिक टेप का उपयोग किया जाता था और मल्टीप्ल कंप्यूटर को एक नेटवर्क के जरिए कनेक्ट करने का कोई तरीका नहीं था इसी के चलते ARPA ने सोचा कि कुछ ऐसा बनाया जाएं जिससे मल्टीप्ल कंप्यूटर को एक नेटवर्क के जरिए कनेक्ट किया जाएं

Internet Kisne Banaya

यहां पर ऐसा नेटवर्क बनाने के लिए ARPA ने एक Technology Company का सहारा लिया जिसका नाम था BBN Technologies जिसका मेन मकसद था चार अलग-अलग Computer जिसमें अलग-अलग तरह के ओपरेटिंग सिस्टम थे उन सभी Computer को एक नेटवर्क के जरिए कनेक्ट किया जाएं और इस नेटवर्क का नाम दिया गया ARPANET और यह नेटवर्क सबसे पहला नेटवर्क बन गया

Internet Ka Avishkar Kisne Kiya

आज के समय आप जो कुछ भी Internet Use कर पा रहे उसमें जो TCP/IP Protocol लगाया जाता है वो सभ ARPA की देन है और आगे ARPANET पे काम चलता रहा

Internet Kaise Bana

सन 1973 में इंजीनियर ने सोचा क्यु ना ARPANET को PRNET यानि की Packet Radio NET से कनेक्ट किया जाएं Packet Radio NET में रेडियो ट्रांसमीटर ओर रिसिवर का उपयोग किया जाता है दो Computer को कनेक्ट करने के लिए यहां पर काम चलाता रहा और 3 साल बाद दो computer को फाइनल ही कनेक्ट किया गया

फिर यहां पर क्या हुआ दो नेटवर्क को सक्सेसफुली कनेक्ट होने के बाद करीब 1 साल बाद इन दो नेटवर्क को SATNET यानि की सेटेलाइट नेटवर्क से कनेक्ट किया गया जो बहुत ही जरूरी था तो यहां पर मल्टीपल नेटवर्क यहां पर कनेक्ट हो रहे हैं जिसको INTER-NETWORKING जिसको हम आज के समय में हम INTERNET कहते हैं जैसे ही ये सक्सेसफुल हुआ वैसे ही कइ सारे नेटवर्क इससे कनेक्ट किए गए

Internet Ko Kisne Banaya

सन् 1989 मे टिम बनसलीने एक ऐसा सिस्टम डिजाइन किया जिससे आप जो कोई भी इन्टरनेट पे जिजे है उसको आप आसानी से एक URL की मदद से ढुंढ सकते हो सर्च कर सकते हो जिसे नाम दिया गया WWW(World Wide Web) आज के समय में आप जो भी इन्टरनेट पे सर्च कर हो उसमें www सबसे पहले लिखा हुआ जरुर दिखाई देता है तो यहां पर ये सब महेरबानि टिम बनसली की है

आज के समय में हर एक इलेक्ट्रॉनिक जिज आसानी से इन्टरनेट से कनेक्ट हो जाती है और आने वाले समय में हर एक जिज इन्टरनेट से कनेक्ट हो जाएगी और हम उसको इन्टरनेट की मदद से ही Use कर पाएंगे तो दोस्तों इस तरह से इन्टरनेट की शुरुआत हुई और हम सभी लोग आज के समय में इन्टरनेट Use कर पा रहे है

दोस्तों अगर आपको इन्टरनेट पर 1 मिनिट में क्या होता है यह जानना है तो आप इस पोस्ट को पढे :- इन्टरनेट पर 1 मिनिट में क्या क्या होता है?

यह ज़रूर पढ़ें :- 

Internet Ka Aviskar Kisne Kiya

मुझे आशा है कि आपको Internet Kisne Banaya इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि Internet Ka Avishkar Kisne Kiya और कैसे बनाया

4 thoughts on “Internet Ka Aviskar Kisne Kiya | Internet कैसे बना जानिए हिन्दी में”

  1. Bhai Aapke Adsense Account me Link Ads ka Option hai kya jisse ki aapne apne blog par link ads lgaye hain.

    kyuki mere adsense account me link ads ka option hi nahi hai.

    Reply

Leave a Comment