Hacker Kaise Bane | Hacking Kaise Sikhe

क्या आप यह जानना चाहते है Hacker Kaise Bane और Hacking Kaise Sikh तो ये यह पोस्ट पढ़े आज में आपको इस पोस्ट के माध्यम से हैकर कैसे बने और हैकिंग कैसे सीखे इसके बारे में बताने वाला हु

आज कल हैकर (Hacker) बनना हर किसी की इच्छा होती है और खास कर युवाओ में तो हैकिंग को लेकर काफी उत्सुकता होती है क्युकी आज कल हैकिंग दुनिया में बहुत ही पोपुलर है और इसकी रुचि दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जाती है आज के समय में Hacking कई प्राइवेट कॉलेज , इंस्टिट्यूट में सिखाया जाता है और इनका Hacking का अलग कोर्स भी होता है जिससे आप आसानी से Hacking सिख सकते हैं लेकिन

आज के समय में लोग Online Hacking सिख रहे या Online Course खरीद के Hacking सिख रहे हैं लेकिन Online Hacking Course में Hacking का Basic Part सिखाया जाता है जिससे लोगो को Hacking क्या है और Hacking में किन किन चीजों की जरूरत पड़ती है और वो चीज क्या काम करती है वो समझ नहीं आता है और वो हैकिंग (Hacking) करना छोड देते हैं इसलिए हमने सोचा क्यु ना आपको इन्टरनेट के जरिए Hacking Kya Hai, Hacker Kaise Bane, Hacking Kaise Sikhe और हैकर बनने के लिए किन किन चीजों का ज्ञान होना बहुत जरुरी है और वो चीजे क्या काम करती है इसके बारे में आपको बताया जाए तो चलिए सबसे पहले जानते है

Hacker Kya Hai

Hacking Kaise Sikhe
हैकर कैसे बने

हैकिंग (Hacking) का नाम तो आपने कभी ना कभी सुना ही होगा हैकर वो है जो हैकिंग (Hacking) करता है चाहे फिर वो हैकिंग (Hacking) अच्छे काम के लिए करता है या फिर बुरे काम के लिए करता है वो उस पर डिपेंड करता है

हैकर वो होता है जो किसी के परमिशन के बिना किसी के भी वेबसाइट में या फिर किसी के भी Mobile और Computer को एक्सेस कर सकता है

Hacking Kya Hai

हैकिंग का मतलब होता है कि किसी भी वेबसाइट में या फिर किसी भी सिस्टम में किसी की परमिशन के बिना उसके सिक्योरिटी सिस्टम को तोड़ कर उसमे अपने हिसाब से कुछ भी गलत या सही बदलाव करना उसको हैकिंग (Hacking) कहते है और

हैकर सिक्योरिटी सिस्टम को तोड़ कर आप उसमें Data Edit भी कर सकते हो और Information को चुरा भी सकते हो

Types Of Hacker In Hindi | हैकर के प्रकार

1. White Hat Hacker

White Hat Hacker का मतलब होता है अच्छा हैकर इसलिए उसको White Hat Hacker कहा जाता है वो किसी के भी वेबसाइट में होने वाले बंग के बारे में वेबसाइट के फाउंडर को बताता है और उसको ठीक करके भी देता है जिससे वेबसाइट की इन्फोर्मेशन कोई चुरा न सके।

White Hat Hacker सिस्टम को हैक होने से भी बचाता है और सिस्टम को सुरक्षित भी रखता है White Hat Hacker को एथिकल हैकर्स भी कहा जाता है।

2. Black Hat Hacker

Black Hat Hacker का मतलब होता है ब्लैक हैकर यानि बुरा हैकर इसलिए उसको Black Hat Hacker कहा जाता है Black Hacker White Hacker से उल्टा ही काम करता है वो किसी भी वेबसाइट में वेबसाइट के फाउंडर की परमिशन के बिना उस वेबसाइट में जाकर उसकी सारी इन्फोर्मेशन चुरा लेता है और उस वेबसाइट के सिस्टम पर अटैक करके उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है

3. Grey Hat Hacker

Grey Hat Hacker अच्छा और बुरा दोनों ही काम करता है इसलिए उसको Grey Hat Hacker कहा जाता है Grey Hat Hacker ऊपर दिए गए White OR Black Hat Hacker दोनों का ही काम करता है इनका कुछ निश्चित नहीं होता है वो कभी White Hat Hacker जैसा काम करता है तो कभी Black Hat Hacker जैसा काम करते है ज्यादातर ऐसे हैकर किसी की सिस्टम को चेक करने का काम करते है।

तो चलिए अब जानते है Hacker Kaise Bane और हैकिंग कैसे सीखे और Hacking सिखने के लिए किन किन चीजों का ज्ञान होना बहुत जरूरी है

Hacker Kaise Bane

हैकर बन्ने के लिए और हैकिंग सिखने के लिए आपको निचे दी गई चीजो के बारे में ज्ञान होना चाहिए 

Hacking Kaise Sikhe

1. कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए

अगर आप हैकर बनना चाहते है तो आपको कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना बहुत जरूरी है अगर आपने कभी Computer का उपयोग नहीं किया है तो आपको सबसे पहले computer से जुडी छोटी छोटी चीजों को सिखना होगा जैसे कि Computer को On कैसे करते है, Computer में Internet Use कैसे करते, Computer में क्या क्या Features Available होते है, Computer में कोनसी Operating system है, डोस कमांड (Dos Command) क्या है कैसे काम करता है इन सभी चीजों का ज्ञान होना बहोत जरुरी है

2. Programming Language के बारे में जानकारी होनी चाहिए

हैकिंग सिखने के लिए आपको Programming Language का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है क्युकी आप Programming Language के ज्ञान के बिना हैकिंग नहीं सिख सकते क्योकि Operating system के बारे में जानने के लिए आपको Programming language की मदद लेनी होगी और programming language द्वारा ही Operating system लिखी और design कि जाती है कीसी के भी system को तोड़ने के लिए Programming Language बहुत ही महत्वपूर्ण है और

एक हैकर को Programming Language के साथ ही खेलना होता है इसलिए एक हैकर बनने के लिए Programming Language में आपको सबसे पहले expect बनना होगा इसलिए आपको सबसे पहले HTML, Java, Python, Scripting Language, PHP, Linux, C Language, Ruby, ये सभी Programming Language एक एक करके आपको सिखनी होगी क्योकि System और Website किसी भी Programming Language से बनी हो सकती है

3. HTML Coding सीखे

HTML एक Programming Language ही है जो एक Basic coding है अगर आपको Programming Language सिखने में परेशानी हो रही है तो आप HTML से Basic coding सिख सकते है HTML का मतलब होता है Hyper Text Markup language. और Google में जोभी वेबसाइट होते है वो ज्यादा तरHTML Coding की मदद से ही बने होते है

आप HTML Coding लिख कर एक वेबसाइट भी बना सकते हो. इस लिए आपको programming Language सिखने के लिए सबसे पहले HTML Coding सिखना होगा. आप HTML सिखने के बाद सारी language आप आसानी से सिख सकते है

4. Linux का ज्ञान होना चाहिए

हैकिंग सिखने के लिए सबसे जरूरी चीज होता है हैकिंग का टूल्स जो एक हैकर का हथियार होता है क्यु की कोई भी हैकर हैकिंग टूल्स के बिना हैकिंग नहीं कर सकता और वो टूल्स है Linux. Linux एक Operating System है जो Windows की तरह ही होता है. लेकिन हैकर Windows में हैकिंग टूल्स नहीं बना सकता है लेकिन Linux में हैकर हैकिंग टूल्स बनना सकता है

Windows सिखना आसान है Linux के मुकाबले लेकिन Linux सिखना इतना भी मुश्किल नहीं है हैकर Linux में Kali Linux का Use करते है Kali Linux वो है जो Security Checking And Penatration Testing के लिए develope किया गया था लेकिन हैकर इसका उपयोग हैकिंग के लिए करते है

5. Networking का ज्ञान होना चाहिए

Hacking Kaise Kare

हैकिंग सिखने के लिए आपके पास Networking का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी है तभी आप किसी भी वेबसाइट और network को हैक कर सकते है

networking के बारे में जानकारी लेने के बाद आपको पता चल जाएगा कि कैसे एक Computer दुसरे computer के साथ Internet से कनेक्ट होता है networking में आपको TCP/IP, ipv4, ipv6, Subnet, Topology, Hub, UDP, LAN, MAN, WAB जैसे इत्यादि Networking के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है networking जानने के बाद आप आसानी से internet में मौजूद hole यानि की security की कमी को ढूंढ कर दुसरे computer system में प्रवेश कर सकते हैं.

6. Cryptography के बारे में जानकारी होनी चाहिए

Hacking में Expert बनने के लिए आपको Cryptography के बारे में जानकरी होनी चाहिए क्योकि Cryptography में आपको Encryption और Decryption के बारे में पता चलेगा अब आपके मन में एक सवाल आया होगा की आखिर यह Cryptography और Cryptography में Encryption और Decryption है क्या तो में आपको समजाता हु

जैसे हर एक Computer और Network को सुरक्षित रखने के लिए उसको Password देकर पूरी तरह से सुरक्षित किया जाता है जिसको Encryption कहते है और उसी Computer या फिर Network को Hack करने के लिए Encryption Password तोड़ना पड़ता है जिसके लिए एक Code की जरुरत होती है जिसको Decryption कहते है

Encryption और Decryption के बहुत सारे अल्गोरिथम है यानि बहुत सारे रूल्स है जिसको सीखना पड़ता है क्योकि यही रूल्स आपको एक Computer या फिर Network को Hack करने के लिए मदद करते है

7. Database की जानकारी होना चाहिए

हैकिंग में आपको Database का ज्ञान होना बहुत जरूरी है कोई भी वेबसाइट को हैक करके उसकी जानकारी चुराने के लिए अगर आपको Database की जानकारी नहीं है तो आप हैकिंग नहीं सिख सकते है Database में आपको SQL/MYSQL का ज्ञान होना बहुत जरूरी है SQL और MYSQL का Use करके आप किसी भी Company के Database में जा कर आप आसानी से उस Company की Customer Details जैसे कि Customer ID, Customer की email ID, Username, Password इत्यादि जैसे कि जानकारी Company के Database में रखी होती है और इसका आप हैक कर सकते है

8. Experiment करे

आप को ऊपर बताई गई चीजो को सीखने के साथ उसका Experiment भी करना है जिससे आपकी हैकिंग स्किल और भी इमप्रोवे हो और आप हैकिंग को अच्छे से सिख सके लेकिन आप याद रखे आप जिस वेबसाइट को हैक करने की कोशिश करने वाले उसके ओनर से पहले आप परमिशन ले ले वर्ना आपको जेल भी हो सकती है वर्ना आप हो सके तो खुद की वेबसाइट बना कर हैक करने की कोशिश करे

हैकिंग की ट्रेनिंग कैसे मिलेगी

आप हैकिंग की ट्रेनिंग के लिए इंस्टिट्यूट ज्वाइन कर सकते है आजकल बहुर से ऐसे इंस्टिट्यूट है जहा पर आपको Ethical Hacking के बारे में सिखाया जाता है लेकिन अगर आपके पास इंस्टिट्यूट ज्वाइन करने के पैसे नहीं है तो आप इसको ऑनलाइन Google और YouTube पर सिख सकते है लेकिन हो सके तो आप हैकिंग अच्छे से सीख ने के लिए को इंस्टिट्यूट ज्वाइन करे

Hacker बनने के लिए Education

आपको एक Hacker बनने के लिए किसी भी प्रकार की Degree या Certification की जरूरत नहीं है बस आपको एक Hacker बनने के लिए Hacking का Knowledge ज्यादा महत्व रखता है

आप 10मी कक्षा फेल है लेकिन आपके पास Hacking का Excellent Knowledge है तो आप एक Hacker बन सकते है

एक Hacker बनने के लिए आपको बहुत महेनत करनी पड़ेगी और बहुत सारी चीज़ें सिखनी होगी जो नीचे बताया है

Hacker क्या काम करता है

एक अच्छा Hacker नीचे दिए गए काम करता है

  • किसी Application, Software या फिर किसी Website को Check करता है और उसमें क्या Problem है वो Find करके उनके Owner को बताता है और उसको ठीक करके वो Owner से पैसे लेता है
  • नये बने Application और Software का Testing करता है
  • Network की गतिविधियाें पर ध्यान रखता है और कोई Problem आता है तो उसको Solve करता है
  • कंपनी के System को Secure रखता है

यह सब अच्छे काम एक White Hat Hacker करता है और ठीक इससे उल्टा काम एक Black Hat Hacker करता है और Grey Hat Hacker दोनों ही काम करता है अच्छे और बुरे

Hacking का क्या भविष्य है

Hacking का भविष्य बहुत ही अच्छा है अगर आप एक White Hat Hacker बनते है तो

आज के समय में इन्टरनेट बहुत ही तेज़ी से बढ़ रहा है और बहुत सी Company और Store इन्टरनेट पर आ रहे हैं अपने बिजनेस को फ़ैलाने के लिए और

आज कल पैसे का लेन-देन भी ज्यादातर इन्टरनेट के माध्यम से होने लगा इनशोर्ट आज के समय में इन्टरनेट टेक्नोलॉजी बहुत ही तेज़ी से दुनिया भर में फ़ैल रही है और यह बहुत अच्छा है लेकिन

बढ़ती ही इन्टरनेट टेक्नोलॉजी के लिए Security का खतरा बहुत ही बढ गया है Security बहुत ही जरूरी है इन्टरनेट पर क्योंकि आज के समय इन्टरनेट बहुत सी Company आ गई है और उनको Safe रखना बहुत जरूरी है क्योंकि

Black Hat Hacker Company के Security को तोड़ कर उसके डाटा को चुरा ते है और इसलिए Company
की Security को मजबूत बनाने के लिए और Black Hat Hacker के Attack से बचने के लिए White Hat Hacker की जरूरत पड़ती है

इसलिए आप यदि एक White Hat Hacker बनते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा है क्योंकि दुनिया में रोज बहुत से Black Hat Hacker बहुत सी कंपनी के Security को तोड़ ने कि कोशिश करते है और बाद में पुलिस उनको गिरफ्तार कर लेती है

Hacker बनने के लिए जरुरी बाते

  • आप हैकिंग का Experiment जितने ज्यादा करंगे उतने जल्द आप हैकिंग सीख जाएंगे
  • प्रोगाम और सिस्टम कोई भी हो लेकिन उसमे कोइना कोइना खामी जरुर होती है और यह खामी प्रोग्राम और सिस्टम की कमजोरी होती है और हैकर के लिए यह एक ताकत होती है. हैकर प्रोग्राम और सिस्टम में कोई खामी वाला होल फाइंड करता है और प्रोग्राम और सिस्टम में एंटर हो जाता है लेकिन आप यह सब पहले खुद की सिस्टम में Try करे
  • आपने पढाई साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स किसी भी स्ट्रीम से की हो फिर भी आप हैकिंग सिख सकते है
  • हैकिंग सिखने की कोई उम्र नहीं होती है आप हैकिंग किसी भी उम्र में सिख सकते है
  • हैकिंग सिखने के बाद आप के पास बहुत सारी Job Opportunity होती है और आप किसी भी कंपनी के Database, File और System को सुरक्षित रखने में मदद कर सकते है

यह जरूर पढ़े :-

मुझे आशा है कि आपको Hacking Kya Hai, Hacker Kaise Bane और Hacking Kaise Sikhe इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को मिले और वो भी जान सके कि How To Become A Hacker In Hindi

2 thoughts on “Hacker Kaise Bane | Hacking Kaise Sikhe”

Leave a Comment