IMEI Number के बारे मे पुरी जानकारी हिन्दी में | IMEI Number Kya Hai

दुनिया का कोई भी फोन हो उसमें IMEI Numbe जरुर होता है इसी नंबर से मोबाइल की पहचान होती है ये नंबर हर मोबाइल में होता है परंतु हर मोबाइल में IMEI Numbe अलग अलग होता है कोई भी मोबाइल हो कोई भी कंपनी का बिना IMEI Numbe के चल नहीं सकता

हैलों दोस्तों ! Hindi User में आपका स्वागत है| आज हम आपको बताएँगे IMEI Number क्या है और IMEI Number पता केसे करते है।

imei number kya hai

IMEI Number पता केसे करते है

दोस्तों जब भी आप कोई नया मोबाइल खरीदेगे तब आपने IMEI Number को मोबाइल के बॉक्स या बिल में देखा होगा. या आप कभी आपको मोबाइल रिपेयर करने के लिए दिया होंगे तब भी आपने देखा होगा की IMEI Number को note किया जाता है क्यु तो वोरेनटी चेक करने के लिए.

IMEI Number का क्या मतलब होता है

IMEI Number का full from International Mobile  Equipment Identity होता है जिसका हिदी में मतलब होता है अंतरराष्ट्रीय  मोबाईल उपकरण पहचान

IMEI Number 14 अंक का होता है, साथ में कुछ additional check number भी जोड़ा जाता है. ओर दूसरा IMEI Number 16 अंक का होता है IMEI/SV (SV का मतलब होता है Software Version) लेकिन ये नए Mobile Phones में ही होता है

IMEI Number का क्या उपयोग है

  1. IMEI Number की मदद से आपके फ़ोन चारी हो जाये तो पता लगाया जा सकता है की आप का मोबाइल कहा है।
  2. IMEI Number से फ़ोन को टैक कर सकते है। जिसे मोबाइल अभी कहा और लोकेसन पता कर सकते है
  3. IMEI Number की मदद से पता लगाया जा सकता है की User कोनसा सिेम युज कर रहा है और उसका नंबर क्या है और उसका लोकेसन भी पता लगा सकते है
  4. अगर हमे अपने मोबाइल का IMEI Number पता है तो IMEI Number से मोबाइल की लोकेशन (Location) का पता लगाया जा सकता है|
  5. अगर मोबाइल चोरी हो जाता है तो पोलिस IMEI Number से चोर और उसकी गति-विधि का पता लगा सकती है|
  6. IMEI Number से हम अपना मोबाइल को भी Block करवा सकते है, जिसके द्वारा हम अपने मोबाइल के चोरी हो जाने पर या गुम हो जाने पर उसके होने वाले गलत इस्तेमाल को रोक सकते है।

IMEI Number मोबाइल में कहा होता है

IMEI Number को मोबाइल के हार्डवेयर में अच्छी तरह Hard Coded किया गया होता है, जिस कारण इसे निकाल ना इतना आसान नहीं है बिना मोबाइल को खराब किये.

IMEI Number कैसे चेक करते हैं मोबाइल में

  1. अपने मोबाइल फोन के किपैड से *#06# प्रेस करें।

अब आपके मोबाइल कि स्क्रीन पर IMEI नंबर दिखाया जायेगा।

  1. डिवाइस पैकेजिंग पर
  2. फोन के बिल में
  3. मोबाइल के सेटिंग में भी खोज सकते हो
  4. मोबाइल के बैटरी के निचे भी देख सकते हो

इसी तरह आप IMEI Number को अपने मोबाइल में खोज सकते हो धन्यवाद!

मुझे आशा है कि आपको imei number kya hai इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी

यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि imei number kya hota hai

1 thought on “IMEI Number के बारे मे पुरी जानकारी हिन्दी में | IMEI Number Kya Hai”

Leave a Comment